सावा क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में ऐसके इलेवन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि डॉ.मंसूर खान एवं विशिष्ठ अतिथि सुनील ढिलीवाल कि शिरकत

मदर्स एण्ड वुल्फ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में नगर के महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मंसूर खान ने बतोर मुख्य अतिथि एवं आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के संस्थापक सुनील ढिलीवाल ने बतोर विशिष्ठ अतिथि शिरकत कर आयोजन समिति और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।
पांच दिवसीय प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला मुकाबला सावा क्रिकेट क्लब वर्सेज आरडी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें आरडी इलेवनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 84 रन बनाए जिसके जवाब में सावा की टीम ने 7.5 ओवर में 86 रन बनाकर आरडी इलेवन टीम को शिकस्त दी। मेन ऑफ द मैच सावा टीम के वाजिद खान को चुना गया। दूसरा मुकाबला घोसुंडा क्रिकेट क्लब वर्सेज विन इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें घोसुंडा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 130 रन बनाए जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विन इलेवन निर्धारित 10 ओवर में 57 रन के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मेन ऑफ द मैच घोसुंडा क्रिकेट क्लब के अशोक शर्मा रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार 54 रनो की पारी खेली। क्वाटर फाइनल मुकाबला सावा टीम वर्सेज ऐसके इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें ऐसके इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 61 रन बनाए जिसके जवाब में सावा टीम ने 9.2 ओवर में 62 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मेन ऑफ द मैच सावा टीम के शौकीन पुरबिया रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के दौरान ऐच.छिपा द्वारा प्रतियोगिता का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के शकील अहमद,मोहसिन खान (ठेकेदार) मोहम्मद इस्माइल, इमरान खान,अरकम खान, सोहैल खान, सोहैल अंसारी, अरशद शेख,अवेज खान, साहिल खान,बाला,जाहिद पामना, अशरफ मेव,मनोहर माली आदि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व दर्शकगण उपस्थित रहे।