दिल्ली पहुंचे मप्र के सीएम शिवराज पीएम की भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
*************************
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की मुलाकात
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बुधवार शाम दिल्ली पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भेंट की है। मुख्यमंत्री ने अमित शाह से प्रदेश के विकास, कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। बालाघाट में इसी माह अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। इस विषय पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई।
माना जा रहा है कि गुरुवार को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। वह विकास कार्यों और राज्यों के ताजा घटनाक्रम पर भी बात कर सकते हैं। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक में चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री 27 जून को धार और भोपाल आ रहे हैं। वह धार में जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भोपाल में जबलपुर-इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।
*घर- घर बताएं सरकार उन्हें क्या-क्या दे रही*
दिल्ली रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास में ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों की भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 से 30 जून तक चलने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ता अधिक से अधिक घरों में पहुंचे।
लोगों को बताया जाए कि केंद्र और प्रदेश सरकार उन्हें क्या-क्या दे रही है। यह बताया जाए कि किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि से एक घर को कितना मिल रहा है । बैठक में संबंधित जिलों के पार्टी के सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।