वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, दिव्यांशी ए टीम रही विजय
*************************
कार्यक्रम में बालिका खिलाड़ियों को कीट प्रदान की
मन्दसौर। जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान स्थानीय हर्बल गार्डन के पछे वॉलीबॉल मैदान पर मंदसौर की स्थानीय प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों को टीम दिव्यांशी ए और आस्था बी के बीच मैच खेला गया जिसमें टीम दिव्यांशी ए ने विजय प्राप्त की।
इस मैच के मुख्य अतिथि समाजसेविका अनिता दीदी, विशेष अतिथि बर्तन व्यवसायी सौरभ डोसी थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्सावर्धन किया।
अतिथि स्वागत मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिऐशन के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनय दुबेला, सचि त्रिभुवन कविश्वर, अभिषेक सेठिया, राजेन्द्रसिंह, आस्था भावसार, चयन माली, दिव्यांशी आदि ने किया।
इस अवसर पर दोनांे बालिका टीम को प्रसिद्ध व्यवसायी रूपचंद होतवानी की ओर से 16 टी शर्ट (कीट) प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन विनय दुबेला ने किया। आभार प्रदर्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान ने माना। यह जानकारी वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव त्रिभुवन कविश्वर ने दी।