मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
दलावदा में आप पार्टी की जनसभा हुई, लोगों में दिख रहा उत्साह
******************************
नवनियुक्त सर्कल प्रभारियों को शपथ दिलाई
मंदसौर। सुवासरा विधानसभा के ग्राम दलावदा में आप पार्टी के लोकसभा उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष सीतामऊ किशोर पाटीदार के नेतृत्व में एक जनसभा का आयोजन हुआ, ग्राम में भ्रमण कर रैली निकाली गई एवं जोश भरे नारे लगाए गए। इसमें श्यामलाल कुशवाह, योगेश पाटीदार ,प्रेमनारायण पाटीदार, पूरणमल ट्रेलर सभी को सीतामऊ ब्लॉक सर्कल प्रभारी का नियुक्ति पत्र दिया एवं पार्टी की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने कहा कि आम आदमी पार्टी से जुड़े और 25 जून को अरविंद केजरीवाल एवं भगवंतमान की ग्वालियर महारैली में सम्मिलित होकर मजबूती दे। जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी ने कहा कि अब मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक होकर परिवर्तन करना पड़ेगा ।जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार ने संबोधित किया कि आम आदमी पार्टी की नकल करते हुए शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश में लागू की है। जनसभा कार्यक्रम में जिला यूथविंग उपाध्यक्ष बबलू परमार,लोकसभा सचिव दीपक वेद ,लोकसभा उपाध्यक्ष सत्यनारायण रेबारी, ब्लॉक अध्यक्ष सीतामऊ किशोर पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्थानीय आप कार्यकर्ता समरथ पाटीदार, विजय पाटीदार ,विनोद गोस्वामी, नंदकिशोर माली सहित कई सदस्य थे।