बाबा भोले कि निकली शाही सवारी, जगह-जगह स्वागत हुआ,भक्तों में उत्साह देखा गया

बाबा नर्मदेश्वर को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, दिनभर भक्तिमय माहौल बना रहा

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों गणमान्य जनों प्रशासनिक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी मोहनलाल मालवीय, तहसीलदार मोहित सिनम सहित भक्तों ने बाबा कि पालकी को उठाया कर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया।ऐतिहासिक शाही सवारी दोपहर पश्चात मोडी माता मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाली।
बैंड, डीजे, ढोल पार्टीयां, फूलों की वर्षा करने वाली तोप और कलाकार भूतों और अघोरियों की टोली दिल्ली, उज्जैन, कोटा, आलोट आदि की झांकियां डमरू, ताशे की पार्टी, भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, कालिका माता की झांकी गोवर्धननाथ मंदिर में हरिहर मिलन तथा आजाद चौक में शिव शक्ति मिलन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ भक्त नाचते गाते झूमते हुए शाही सवारी के आकर्षक थे।
शाही सवारी का नगर में अनेक स्थानों पर धार्मिक सामाजिक और व्यापारिक संगठन साथ ही अनेक भक्तजनों ने स्वागत किया। शिव भक्तों की सेवा हेतु चाय, पोहे , खिचड़ी, केले, दूध आदि सेवा के स्टाल लगाए गए।
दिनभर जयकारे की गूंज गूंजती रही। इससे पूरा नगर शिवमय हो गया। सदर बाजार में अपार भीड़ देखी गई। पुलिस प्रशासन टीम सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से तैनात रही।जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत एवं पूजन अर्चन की गई।