मंदसौरमंदसौर जिला

पोरवाल सोशल ग्रुप ने वात्सल्यधाम व अपना घर में कराया भोजन

Porwal Social Group provided food at Vatsalydham and Apna Ghar

**********************
मन्दसौर। श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप द्वारा वात्सल्य धाम में वृद्धजनों एवं अपना घर में बच्चों को भोजन कराया।
उक्त जानकारी देते हुए सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सीमा सुरेश धनोतिया ने बताया कि श्रीमती गायत्री दिलीप मुजावदिया की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर वात्सल्य धाम में भोजन करवाया गया तथा स्व. श्री श्रीनिवास मंडवारिया के द्वितीय पावन पुण्य स्मरण पर मंडवारिया फैमिली द्वारा अपना घर के बच्चों का भोजन कराया।
इस पुनित कार्य के अवसर पर जगदीश चौधरी, प्रवीण गुप्ता, जगदीश घाटिया, कृष्णकांत मोदी, डॉ. कमल धनोतिया, राधेश्याम मांदलिया, गोविन्द मुजावदिया, सुनिता मुजावदिया, आशा श्याम घाटिया, अलका राधेश्याम गुप्ता, जगदीश गुप्ता, श्याम घाटिया, राजेन्द्र घाटिया, सुनिता मुजावदिया, रेखा राजेश मण्डवारिया, महेश मण्डवारिया, प्रकाश मण्डवारिया, दिनेश मण्डवारिया आदि उपस्थित थे। आभार ग्रुप सचिव रचना पंकज पोरवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}