सफाई कर्मचारीयो ने बोलिया को नगर परिषद घोषित करने हेतु दिया आवेदन
==================
बोलिया ग्राम पंचायत को कर्मचारियों ने बोलिया को नगर पंचायत बनाने हेतु तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया
तहसीलदार द्वारा दिनांक 24/05/23 को पत्र क्रमांक B121 2022-23 के अनुसार आपके द्वारा बोलिया नगर अनापत्ति चाही गई थी पूरे बोलियां ग्रामवासियों ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी द्वारा इस विज्ञप्ति पत्र पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं हमें याद हुआ है कि केवल ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा अपने निजी फायदे के लिए आपत्ति दर्ज कराई गई कई वर्षों से ग्राम बोलिया निरंतर नगर परिषद बनाने की मांग कर रहे है इस विषय मे शेत्र के विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को कितनी बार आवेदन दिया गया उसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री व विधायक द्वारा शासन को प्रेषित कर बोलिया ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने हेतु शासन अपना कार्य पूर्ण रूप से कर रहा हे केवल ग्राम पंचायत सरपंच अपने निजी लाभ कमाने के चक्कर में पूरे नगर का विकास नगर परिषद की माध्यम से जो होगा अवरूद्ध कर रहा है और हम सब सफाई कर्मचारी यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द बोलिया को नगर पंचायत बनाई जाए ताकि बोलिया का विकास हो श्रीमान से निवेदन है कि बोलियां को नगर परिषद बनाने का आदेश जारी करें व सरपंच द्वारा जो आपत्ति ली गई है उसे खारिज कर बोलिया को नगर परिषद बनाने की कृपा करें