धार्मिक आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है चोपड़ा
======================
युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति जागृत होना पड़ेगा गुर्जर
नीमच इंदिरानगर बैरिस्टर उमाशंकर मांगलीक भवन में चल रहे कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से नानी बाई के मायरे के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव चोपड़ा ने कहा कि समाज में धार्मिक आयोजनों से एक नई दिशा मिलती है हम सब मिलकर शहर को एक स्वस्थ और सुंदर शहर बनाने में सहयोग करेंगे ऐसी मैं आशा करता हूं इंदिरा नगर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी मांगलिक भवन परिसर के लिए क्षेत्रीय पार्षद दारा सिंह यादव की मांग पर लगभग 50 लाख का प्रस्ताव परिषद व पी आई सी में मंजूर किए गए हैं
पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल के की मांग पर लगभग 40 लाख के विकास कार्य की मंजूरी वार्ड क्रमांक 7 में परिषद एवं पी आई सी में दी गई
क्षेत्र की जनता ने नानी बाई के मायरे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ने कहा कि धर्म के प्रति युवाओं को भी आगे आना चाहिए हम सब मिलकर धर्म का जागृत कर प्रचार प्रसार करेंऔर पूर्व जनपद अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया जिला पंचायत सदस्य अरुण बाहेती वैश्य महासभा के संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा सभापति दारा सिंह पार्षद राकेश कीलोरियां प्रकाश मंडवारिया मुकेश पोरवाल उपस्थित थे।