समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

बेमौसम लगातार बारिश से खेत मे कटी हुई सोयाबीन होने लगी अंकुरित

 

पहले से दुबले ओर फिर दो असाढ़ वाली कहावत हो रही चरितार्थ

कृषि विभाग का बयान गैर जिम्मेदाराना – कांग्रेस

नारायणगढ़ । क्षेत्र में लगातार बेमौसम बारिश से किसान काफी हद तक परेशान होचुका है ओर उसके पास रोने के अलावा कोई चारा नही रह गया है खेत मे कटी हुई सोयाबीन की फसल भी अंकुरित होने लगी है।

शनिवार को जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण, महामन्त्री द्वय अजित कुमठ,बाबुखा मेवाती,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा ने नारायणगढ़,जलोदिया,बरुजना,रिच्छा,बादरी आदि गांवों में खेतों में जाकर अंकुरित सोयाबीन की फसल को देखा एवं किसानों से चर्चा की बरुजना के किसान लालाराम पाटीदार,राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि सोयाबीन एवं उड़द की फसल पूरी तरह चौपट होगई है लागत मूल्य तो दूर पानी से भरे खेतो से सोयाबीन की कटी हुई फसल खेत से बाहर निकालने में काफी खर्च एवं मशक्कत करना पड़ रही है,ओर अब तो कटी हुई फसल अंकुरित होने लगी है काफी नुकसान होगया सरकार को मुआवजा देना ही चाहिए।

पहले से दुबले फिर दो असाढ़

जिला कांग्रेस के महामन्त्री बाबूखा मेवाती ने कहा कि किसानों की समस्या की ओर भाजपा सरकार का बिलकुल ध्यान नही है यह पूंजीपतियों की सरकार है सोयाबीन ओर उड़द की फसल पूरी तरह नष्ट होचुकी है और यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि पहले तो दुबले ओर फिर दो असाढ़।

जिला कांग्रेस के महामंत्री अजित कुमठ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मोहन सरकार दोनों ही किसान विरोधी होकर पूंजीपतियों की सरकार है यह सिर्फ किसान हितेषी होने का ढिंढोरा पीटती है।कृषि विभाग का सोयाबीन के उत्पादन को लेकर दिया गया बयान पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है कि सोयाबीन का उत्पाद पहले ज्यादा होगा जबकि स्थिति सभी के सामने है ।

कांग्रेस नेता रामचन्द्र करुण ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बार बार किसानों को मुआवजा देने की मांग आंदोलनों के माध्यम से की जारही है किंतु भाजपा की यह गूंगी बहरी सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नही है।किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है,सभी प्रकार की वसूलियां तत्काल प्रभाव से निरस्त की जान चाहिए।

मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को तत्काल लागू किया जाना चाहिए ताकि किसानों को उपज का लागत मूल्य मिल सके।

इस मौके पर किसान रवि पाटीदार,कालुराम पाटीदार,राधेश्याम पाटीदार, कमलेश पाटीदार,लालाराम पाटीदार,अर्जुन मालवीय,दशरथ फगवार, कमल धनगर,रामलाल धनगर, लच्छीराम मालवीय,सागर सिंह सोनगरा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}