रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश से 10 जून 2023

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में जिले के 29 हजार किसानों को

मिलेगा 60 करोड़ रूपये की ब्याज माफी का लाभ

रतलाम 09 जून 2023/ मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार जिले में बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होने जा रहे हैं। इस योजना के तहत जिले के 29 हजार किसानों को लाभ मिलने वाला है। योजना में जिले के किसान को 60 करोड़ 13 लाख रुपए की ब्याज माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा अनुसार उक्त योजना में अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए। योजना के क्रियान्वयन में कोई त्रुटि नहीं हो, सभी पात्र किसान लाभान्वित हो। कोई भी पात्र कृषक लाभ से वंचित नहीं रहे।

महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आलोक जैन ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबंधित 103 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत विगत 31 मार्च की स्थिति में  2 लाख रूपए तक के 29 हजार 64 किसान ब्याज माफी के पात्र हैं, इनमें से 24 हजार 627 किसानों द्वारा 50 करोड़ 38 लाख रूपए ब्याज माफी के आवेदन समितियों में जमा करा दिए गए हैं।

जिले के 4 हजार 437 किसानों द्वारा आवेदन नहीं किए गए हैं, इनमें 1 हजार 641 किसान मृत होने, 1 हजार 746 किसान कार्य क्षेत्र से पलायन करने एवं 307 अन्य कारणों से शेष है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा किसानों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। किसानों से अपील की गई है कि ब्याज माफी का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित समिति में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

==========================

रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए

मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि

इस दिन को यादगार तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए वार्डोंपंचायतों में होंगे शाम को एक साथ कार्यक्रम

लाड़ली बहनें अपनी खुशी का इज़हार करने के लिए घर-घर दीप जलाएंगी

रतलाम 09 जून 2023/ पूरे प्रदेश के साथ रतलाम जिले की लाडली बहनों के लिए भी 10 जून का दिन ऐतिहासिक और यादगार होने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना द्वारा जिले की 2 लाख 38 हजार से अधिक लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित करेंगे। योजना एक सामाजिक क्रांति का सूत्रपात करने जा रही है। यह योजना देश में अपने तरह की पहली और अनूठी योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और सुव्यवस्थित रूप से समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। इस दिवस को भव्य बनाने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में व्यापक तैयारियां की गई है। शहरी वार्डों सहित ग्राम पंचायतों में 10 जून की शाम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे।

जिले की लाडली बहनों को कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए 9 जून को भी पीले चांवल देकर निमंत्रण दिया गया। लाड़ली बहनों ने भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने और अपनी खुशियों की अभिव्यक्ति के लिए अपने-अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां की है। कई लाडली बहनों ने अपने हाथों में मेंहदी रचाकर इन कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए तैयारियां की है।

महिलाओं ने गांव-गांव में एकत्रित होकर भजन और लोकगीत भी गाकर अपनी खुशियां मनाई हैं। इन कार्यक्रमों में सामाजिक सौहार्द और समरसता का बेहतर उदारहण भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही महिलाओं ने 10 जून के कार्यक्रम के लिए लाड़ली बहना की थीम पर आकर्षक रांगोलियां भी बनाई हैं। जिले में शाम ढलते ही कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बहनों द्वारा घर-घर दीप जलाने की तैयारियां कर रखी है। कई जगह आतिशबाजी का भी कार्यक्रम है। कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक और लोकगीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी। इसके अलावा सेल्फी पाइन्ट, नुक्कड नाटक भी आयोजित किए जाएंगे। ।

===========================

सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले

सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश

रतलाम 09 जून 2023/ सफाई कामगारों के हितों के प्रति संवेदनशीलता रखी जाए, उनका आर्थिक शोषण नहीं हो । उनको काम के घंटों के अनुसार पूरा वेतन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रतलाम में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए । इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार पाठक, उपायुक्त नगर निगम श्री विकास सोलंकी, जिले के नगरीय निकायों के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया ने रतलाम जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कामगारों के वेतन भुगतान, ग्रेच्युटी, सेवा अवधि के आधार पर स्थायीकरण, बीमा, ईएसआई आदि बिंदुओं पर जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त की। निर्देशित किया कि सभी सफाई कामगारों को बीमा लाभ एवं ईएसआई लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं ठेकेदारी प्रथा पर कार्य करवाया जा रहा है तो उस ठेके को निरस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि जून 2021 से ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर दी गई है। उक्त अवधि के पश्चात यदि जिले में कहीं ठेका हुआ है तो उसे निरस्त करें अन्यथा सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं टेंडर गलत जारी हुआ है तो उसे निरस्त किया जाए।

अध्यक्ष श्री करोसिया ने नगर निगम में सफाई कामगारों के रिक्त पदों पर उपलब्ध कर्मचारियों की संख्या, पद, उपलब्धता, स्थाई, अस्थाई कर्मचारियों की संख्या की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि 2007 को 10 वर्ष पूर्ण करने वाले विनियमित कर्मचारियों को स्थाई किया जाना है, उक्त कार्य एक माह में किया जाए। जहां पद रिक्त हैं उनकी पूर्ति की जाकर एक माह में रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करें। शासन के नियमानुसार स्थायित्व का अधिकार प्राप्त कर चुके कर्मचारियों की सेवा स्थाई की जाए। उन्होंने पुलिस थाना परिसर में तैनात सफाई कर्मचारियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक से प्राप्त की। उनको दिए जा रहे भुगतान के बारे में भी जानकारी हासिल की।

दैनिक वेतनभोगी विनियमित कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता की जानकारी प्राप्त की गई। बताया गया कि वे नियमित कर्मचारी की मृत्यु पर सवा लाख रूपए अनुदान सहायता एवं दैनिक वेतनभोगी की मृत्यु पर सवा दो लाख रूपए सहायता दी जा रही है। आयोग के अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जहां पर अनुकंपा नियुक्ति लंबित है और पात्र वारिस उपलब्ध है तो 15 दिन में अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। ग्रेच्युटी का लाभ दैनिक वेतन भोगी और भी नियमित कर्मचारी को भी दिया जाए। अनुकंपा नियुक्ति के मामले में संबंधित दारोगा आवेदन की पूर्ति करने में कर्मचारी की मदद करें। आयोग के अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि छोटी-मोटी गलती पर कर्मचारी को सामान्य समझाइश दी जाए, निलंबन नहीं हो। यदि किसी को निलंबित करना है तो बगैर उसको नोटिस दिए, बगैर उसका पक्ष सुने निलंबित नहीं किया जाए। कर्मचारियों को समय पर जीपीएफ दिया जाए। जीपीएफ कटौती की डायरी भी कर्मचारी को उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया ने निर्देशित किया कि जो भी सफाई कर्मचारी आवासविहीन है उनको आवास देने के लिए शहर के मध्य अच्छी कॉलोनी विकसित की जाए। इसके अलावा वर्तमान में रह रहे जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनती है उनके विस्थापन की भी नियोजित ढंग से योजना तैयार करें। उनके लिए शहर में एक मल्टी बनाकर आवास उपलब्ध कराए जा सकते हैं। आयोग के अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारियों के पारिवारिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न आयोजनों हेतु महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन लगभग 25 हजार स्क्वायर फीट एरिया में बनवाकर उपलब्ध करवाया जाए। सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शासन की योजनाओं के तहत हरसंभव मदद दी जाए। इनके प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए शासकीय योजनाओं से विशेष रूप से प्रशिक्षण एवं विशेष ऋण मेले आयोजित करवा का लाभ दिया जाए।

इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आयोग के अध्यक्ष के निर्देशानुसार अपने-अपने निकाय में सफाई कर्मचारियों के हित लाभ हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।

=====================

अपडेट डाक्यूमेंट की नई सुविधा विकसित

रतलाम 09 जून 2023/ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की अधिसूचनानुसार प्रत्येक आधार नम्बर धारक जिसने आधार के लिए नामांकन की तारीख से 10 वर्ष पूरा होने पर आधार नामांकन एवं अद्यतन यथा विनिर्दिष्ट पहचान पत्र के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) को जमा कर न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों का अप्डेशन करना है, ताकि उनके आधार की सुरक्षित जानकारी को अनवरत सुनिश्चित किया जा सके।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिला ई-गवर्नेस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में आधारधारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपडेट डाक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा को नागरिक आनलाईन एक्सेस कर 30 जून तक डाक्यूमेंट को निःशुल्क अपडेट किया जा सकता है। यह नई सुविधा आधारधारकों को इनके आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेंटर पर जाकर भी डाक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं जिसका शुल्क 50 रुपए देय है।

=====================

बाल श्रम की रोकथाम हेतु 30 जून तक चलाया जाएगा अभियान

रतलाम 09 जून 2023/  बाल संरक्षण अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बाल श्रम की रोकथाम हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाईल्ड लाईन का संयुक्त अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा।

8 जून को विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री सुधीर निगम, श्री रऊफ खान,, श्री गिरीश दुबे, श्री दुर्गा प्रसाद, लेबर इंस्पेक्टर सुश्रा निशा, बाल संरक्षण अधिकारी टीना सिसौदिया, सुनीता देवडा, श्री राहुल जैन, श्री अरुण भल्ला, ममता मौर्य, तथा सिटी चाईल्ड लाईन की टीम द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन के समीप की होटलों की जांच की गई। सभी होटल मालिक को बाल श्रम हेतु समझाईश दी गई। साथ ही कालिका माता मंदिर के समीप की दुकानदारों को भी समझाईश दी गई।

=====================

आईटीआई रतलाम में आनलाईन प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 09 जून 2023/  प्रदेश में स्थित समस्त आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन प्रारम्भ हो गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 25 जून है। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून तक पंजीयन एवं पंजीयन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। 12 जून तक पंजीयन इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन एवं उसमें सुधार करवा सकते हैं। प्राचार्य आईटीआई श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि आनलाईन आवेदनप्रवेश विवरणिकाप्रवेश चक्र एवं अन्य जानकारी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर पर अथवा आनलाईन सहायता केन्द्रों के www.dsd.mp.gov.in  माध्यम से या शासकीय आईटीआई रतलाम में आकर प्राप्त की जा सकती है।

=====================

आईटीआई बाजना में प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 09 जून 2023/ शासकीय आईटीआई बाजना में सत्र 2023 प्रवेश हेतु कम्प्युटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एक वर्षीय) एनएसक्यूएफ, एससीवीटी के 40, फिटर (दो वर्षीय) एनएसक्यूएफ, एससीवीटी व्यवसाय के 20 तथा इलेक्ट्रीशियक (दो वर्षीय) एनएसक्यूएफ, एससीवीटी व्यवसाय की 20 सीटें रिक्त हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक 25 जून तक www.dsd.mp.gov.in  पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में सुधार कर सकते हैं। 12 से 25 जून तक चाइज फिलिंग कर शासकीय नियमानुसार प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी अपने नजदीकी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से प्राप्त कर सकते हैं।

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}