पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत हाड़ी पिपल्या मे व्यंजनों का किया प्रदर्सन
कार्यकर्त्ताए अनेक प्रकार के व्यंजन बना कर लाई
*डॉ बबलु चौधरी*
महिला बाल विकास परियोजना मनासा अंतर्गत परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवानी के द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम हाड़ी पिपलिया में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कौन कौन सी पौष्टिक आहार दिए जाएं कौन से खाना चाहिए किस समय कितनी मात्रा में खाना चाहिए ताकि गर्भवती माता एक स्वस्थ बच्चों को जन्म दे सके एवं माता में खून की कमी ना हो किसी प्रकार की अन्य व्याधि ना हो फोलिक एसिड आयरन भी निर्धारित मात्रा में लेती रहे इसके साथ ही जो बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में आ रहे हैं उन्हें भी बराबर पोषण आहार मिले पौष्टिक सब्जियां खाएं हरी सब्जियां ज्यादा खाएं ताकि जो कुपोषित बच्चे हमारे क्षेत्र में नहीं निकले सभी बच्चे सुपोषित रहे ताकि हमें एक स्वस्थ समाज सुपोषित मध्य प्रदेश पौष्टिक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सके इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक किरण कामदार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामपुर राजीव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी