भोपालमध्यप्रदेश

किसानों की समस्याओं को शीघ्र हल करे सरकार – भारतीय किसान संघ

*******************************

भारतीय किसान संघ ने किसान मंच की बैठक में मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओ से कराया अवगत

भोपाल : भारतीय किसान संघ का प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को किसान मंच की बैठक में प्रदेश के किसानों की समस्या को लेकर वल्लभ भवन पहुंचा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल व प्रमुख सचिव इकबाल सिंह की उपस्थिति में प्रदेश के किसानों की राजस्व, बिजली, सिंचाई, खाद, बीज, नहर, कृषक उत्पादक समूह, न्यूनतम समर्थन मूल्य की विभिन्न समस्याओं को रखा। भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओ को रखते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि सरकार मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप अनुदान योजना को तत्काल प्रारंभ करे। साथ ही मांग की कि क्षमता से अधिक भार वाले ट्रांसफार्मरों पर आवश्यकता अनुसार क्षमता बढ़ाई जाए और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाए। कर्जमाफी के कारण डिफाल्टर हुए किसानों का संपूर्ण ब्याज माफ करने की मांग रखते हुए दो लाख की सीमा समाप्त करने के लिए भी मुख्यमंत्री से कहा। प्रदेश मंत्री आर सी पटेल दमोह जिले की सीतानगर सिंचाई परियोजना से वंचित गांवों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने के आदेश दिए। मालवा प्रांत से आए किसानों ने मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना, नकली बीज की समस्या, बीजों व उर्वरकों की प्रमाणिकता सत्यापन, नहरों का मरमतीकरण, सीएम सम्मान निधि जैसे किसानों के अनेक विषयों को रखा। मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने सभी मंडियों में मानक परीक्षण मशीन व 10 टन के तौल कांटे लगाने, सीसीटीवी लगाने, बंद मंडी चालू कराने की मांग सरकार के मुखिया के सामने रखी। भारतीय किसान संघ के प्रदेश भर से आए प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हुई किसान मंच की बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस की उपस्थिति में किसानों से जुडे़ सभी विभागों के अधिकारियों को समस्या समाधान की दिशा में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामभरोस वसोतिया, अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र जी पालीवाल क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना, प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, मनीष शर्मा, अतुल माहेश्वरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवनीत माहेश्वरी, प्रदेश मंत्री नारायण यादव, प्रांत संयोजिका गिरजा ठाकुर, मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी, प्रांत अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, सूर्या जी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमनारायण पचौरी, नमो नारायण दीक्षित, पवन शर्मा, प्रकाश रघुवंशी, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}