मंदसौरमध्यप्रदेश

शामगढ़ मे शराब के नहीं हुये आहाते बंद, खुल्ले में धड़ल्ले से सड़क किनारे पर ठेके ढाबों के सामने ही शराब पी रहे लोग

In Shamgarh, there are no closed premises of liquor, in the open..

********************************

अवैध रूप से ढाबो ढाबो पर बिक रही शराब

मंदसौर -एक तरफ मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा अधिकारीयों को निर्देश दिया गया की अब मध्यप्रदेश मे शराब के ठेको पर बैठकर पीना व बैठने के जो आहाते बनाये है उसमे कोई बैठकर शराब नहीं पियेगा और ना ही जगह जगह बने हुए ढाबो पर अवैध शराब बिकेगी और ना ही ढाबो पर कोई बैठकर शराब पियेगा अगर कोई शराब ठेके पर, ढाबो पर या अन्य किसी की निजी भूमि मे शराब पिता हुआ दिखाई दिया तो उसके घर मकान दुकान ठाबो पर मामा जी का बुलडोज़र चल जायेगा या उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही होंगी मगर मंदसौर जिले के शामगढ़ मे ऐसा नहीं देखा जा रहा है शामगढ़ मे सैगोरिया सड़क पर ढाबो पर अवैध शराब बिक रही है उस ढाबे वाले को ना तो प्रशासन का कोई डर और ना तो स्थानीय पुलिस का कोई खौफ दोनों की रजामंदी से चल रहा अवैध ढाबा और शामगढ़ से मेलखेड़ा सड़क पर बिच बाजार बिच बना शराब ठेका उस पर भी आहाते का बंद नहीं होना पाया गया जहाँ आज भी शराबी ठेके से शराब लेके वही ठेके के सामने बैठ जाता है शराब पिने क्या इस शराब ठेके पर शासन प्रशासन नकल कैसेगी या ऐसे ही बिच बाजार मे माहौल गन्दा करता रहेगा ये शामगढ़ का ठेकदार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}