सहायक सचिव ने पीएम आवास जियो टेक के नाम पर तीन मकान पर लिये 6000 हजार
*********************************
हितग्राही न्याय के लिये लगा रहा गुहार
बंशीदास बैरागी
मामला मल्हारगढ़ जनपद पंचायत की हाथी बोलिया पंचायत के अंतर्गत गांव बोरखेड़ी चारण का जहाँ पूर्व मे सहायक सचिव द्वारा हितग्राही को डरा धमका कर प्रधानमंत्री आवास योजना मे दो हजार रूपये के मान से तीन हितग्राही से अधिकारीयों के नाम से 6000 हजार रूपये लिये हितग्राही द्वारा राशि देने से मना किया था तो उक्त सहायक सचिव द्वारा पीएम आवास सूची मे नाम काटने का धौंस जमाता रहा सहायक सचिव और डराता रहा हितग्राही को पीएम आवास मे नाम कटने के डर के मारे हितग्राही ने तीन मकान के नाम से जियो टेक करने के एवज़ मे 6000 हजार रूपये की राशि देना पड़ी ज़ब इस बारे मे हितग्राही द्वारा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तो उन्होंने भी अपने पैर पीछे ले लिये और हितग्राही को दर दर को ढोकरे खाने को मजबूर कर दिया।
अब देखना ये होगा की क्या जनपद अध्यक्ष सीओ से लेकर अधिकारी इस हितग्राही को न्याय दिलाएंगे या ऐसे ही इस सहायक सचिव को भ्रष्टाचार करने के लिये इस पंचायत मे छोड़ देंगे।