मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 4 जून 2023

निर्वाचन क्षैत्र सीमा स्थित आग्‍नेय शस्‍त्र नजदीकी थाने में जमा कराये- कलेक्‍टर श्री यादव

मंदसौर 3 जून 23/ नगरीय निकाय उप निर्वाचन को स्‍वतंत्र शांतिपूर्ण एवं शलीन वातावरण में निष्‍पक्ष सम्‍पन्‍न कराये जाने के लिए जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव ने 19 जून 2023 तक के लिये जिले के संबंधित निर्वाचन क्षैत्र सीमा में स्थित समस्‍त शस्‍त्र अनुज्ञप्तिधरिायों को उनके शस्‍त्र थाने में जमा करवाने के आदेश जारी किया है। 

=========================

गरीबी रेखा के राशन कार्ड में नहीं मिल रहा है पात्र हितग्राहीयों को लाभ – श्री कुमावत
मंदसौर। प्रशासन द्वारा इन दिनों गरीबी रेखा के नये राशन कार्ड बनाये जा रहे है लेकिन इसमें भी भारी भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। पात्र लोग जिन्हें इस श्रेणी का लाभ मिलना चाहिए उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा उल्टा अपात्र लोगों को इसका फायदा पहुंचाया जा रहा है।
उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि इन दिनों जिला प्रशासन स्तर पर प्रत्येक अनुभाग में नये गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाये जा रहे है। लेकिन इनमें भाजपा जनप्रतिनिधियों और नेताओं के दबाव में अपात्र को लोग जो की भाजपा कार्यकर्ता है हर प्रकार से सक्षम है उन्हें इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्री कुमावत ने कहा कि श्रमिक वर्ग, बेसहारा वर्ग जिन्हें वाकई में गरीबी रेखा के कूपन की आवश्यकता है उन्हें तो इसका लाभ ही नहीं मिल रहा है ऐसे कई मामले हमारे संज्ञान में है।
श्री कुमावत ने कहा कि यदि जल्द ही अपात्र लोगों को सूची से बाहर पात्र लोगों को इसका लाभ नहीं दिलाया जाता है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी और जिन अपात्र लोगों के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाये जायेंगे उनके नाम भी कांग्रेस सार्वजनिक करेगी।

सुरेन्द्र कुमावत

=========================

विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका लव जिहाद का पुतला
मंदसौर। विगत दिनों दिल्ली मंे एक दरिंदे ने नाबालिक हिन्दु बालिका को प्रेम जाल में फसाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का विरोध पुरे देश सहित प्रदेश में हो रहा है। शनिवार को गाॅधी चैराहे पर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लव जिहादी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लव जिहाद का पुतला फुंका। इस दौरान सर्वसमाज के पदाधिकारी सहित कई नागरिकगण ने विरोध दर्ज कराया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा संघ, हिन्दुत्व के औजस्वी प्रवक्ता वेद, व्याकरण, योग, वेदान्ताचार्य, भागवत, रामकथा, शिव पुराण एवं गोकथा के सरस प्रवाचक आचार्य श्री स्वामी रामस्वरूप ब्रहमचारी जी महाराज ने कहा कि लव जिहाद जैसे मामले केे खिलाफ सख्त कानून बनाने व उसे शीघ्र अति शीघ्र लागू करने की मांग हिन्दु समाज करता है। धर्मांतरण कराए जाने व हिंदुओं की मासूम बहन-बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद करने वाले शत्रुओं के खिलाफ सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग हिन्दु समाज के द्वारा लगातार की जा रही है, ताकि इस्लामिक जिहादियों पर लगाम लग सके और भोली-भाली युवतियों को बचाया जा सके। उन्होंने ऐसी घटनाओं में एक माह में फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख गुरूचरण बग्गा ने कहा कि दिल्ली में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसका हिन्दु समाज घोर विरोध करता है। लव जिहाद जैसे नये-नये मामले आये दिन बढ़ते जा रहे हैं इनके खिलाफ ज्यादा कार्यवाही भी नहीं होती जिसके कारण लव जिहादियों केे हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
विभाग संयोजक लक्की बडोलिया ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लव जिहाद के नाम पर कई मामलों में धर्म परिवर्तन कराने के मामले भी सामने आ चुके हैं। कई संगठन इस तरह के मामलों के सामने आने के बाद से ही सख्त कानून बनाने की मांग कर चुके हैं मगर अब तक सरकार ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया है। अब तमाम सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठन इस बात को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं जिससे इस तरह के मामलों पर रोक लग सके। सरकार को लव जिहाद पर सख्त कानून बनाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रान्त सह विशेष संपर्क प्रमुख गुरु चरण बग्गा, विभाग संयोजक लक्की बड़ोंलिया, विभाग सामाजिक समृस्ता प्रमुख प्रकाश पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत पारीक, जिला विशेष संपर्क प्रमुख प्रवीण मंडलोई, जिला सामाजिक समृस्ता प्रमुख रुपनारायण मोदी, जिला गो रक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत, नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, नगर उपाध्यक्ष संजय जैन, नगर मं़त्री प्रतिक व्यास, नगर सह मंत्री गौरव शर्मा, विनोद प्रजापत नगर सह मंत्री, नगर सह सयोजक राजेश करानिया, गौरव राजपूत सह विशेष संपर्क प्रमुख, गोविन्द नागदा, अरुन शर्मा, हरीश राव, प्रदीप मोटवानी, गिरीश भावसार, मनीष भाटी, अवि बरेड़ा, रितेश मातरना, राजाराम तंवर, विनय दुबेला, गोपाल राजवत, निर्मला गुप्ता, अनिल गुप्ता, अरुण शर्मा, विनोद मेहता, वर्दीचंद कुमावत, ओम कुमावत, रमेशचन्द्र चन्दे्र, डाॅ. देवेन्द्र पुराणिक, सुभाष गुप्ता, नटवर पारिख, रविन्द्र पांडे, फुलसिंह सिसोदिया, अजय भाटी, दिलीप नागदा सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

=======================

कमलनाथ जी का कहना साफ सौ यूनिट बिजली माफ़ दो सौ यूनिट हाफ  किसानों का कर्जा माफ  — सिसौदिया
घर घर पीले चांवल बांट कर   किसान सम्मेलन में आने का दिया न्योता ।
कई भाजपा जनो ने ली कांग्रेस की सदस्यता
मल्हारगढ़। भावी मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी 6 जून को पिपलीया में एक विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। किसान सम्मेलन की तैयारी को लेकर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने  धुंधडका, गुलियाना, बड़वन, झिरकंन,गुदीयाना,अफजलपुर, चिरमोलियां, नेतावाली, बांसाखेड़ी,गुर्जरबरडिया,लुहारी, लदूसा, डीगांव, माल्या खेरखेड़ा,सेमली, उदपुरा, कोलवा, नीरधारी , पाल्या मारू, खंडेरिया मारू,,कराड़िया पिपलिया, जग्गाखेड़ी,सूरी, खेड़ा कल्याखेड़ी, सरवानिया, दोबड़ा,अरनिया जटिया, छायन,बोरखेड़ी चारण, बरखेड़ा डांगी,बांसखेड़ी,आक्यबिका, रूपारेल, आदि गांवों में पहुंच कर किसानों व कांग्रसजनो से चर्चा करते हुए सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की शिवराज सिंह  की सरकार की जनविरोधी नीतियों से ऊब चुके है और अगले मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी को ही देखना चाहते है ओर अब जनता मानस भी बना चुकी है। सिसोदिया ने आगे कहा की  कमलनाथ जी का कहना साफ है सौ यूनिट माफ़,दोसौ यूनिट हाफ, किसानों का कर्जा माफ और क्षेत्र की जनता का कहना है की अब प्रदेश से भाजपा का सुपड़ा साफ ।
इस दौरान सभी  कांग्रेस नेताओ ने  घर घर पीले चांवल बांट कर ग्रामीण जनों से विनम्र आग्रह करते हुआ कहा की  6 जून को आप सभी किसान सम्मेलन में सादर आमंत्रित है ।
कई युवाओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता
दौरे के दौरान सरवानिया के नागूलाल धनगर, अरनिया जटिया के  दिनेश धनगर,अनिल धनगर, भगवान धनगर मंगलेश धनगर,देवकिशन गुर्जर , दोबडा बाबूलाल पाटीदार  ने ली कांग्रेस की सदस्तलता ली जिनका कांग्रेस नेताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस मौके पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी, धुंदड़का ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष विशाल आंजना, संजीत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर लाल धाकड़, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल,  युवा कांग्रेस ब्लाक राम लक्ष्मण धाकड़, पूर्ण जनपद उपाध्यक्ष गणपत लाल हरमाला, मंडलम प्रभारी प्रवीण मांगरिया , सुरेश खचरानिया ,पार्षद विजेश मालेचा , जनपद सदस्य लालचंद गुर्जर, महेश डांगी, कांग्रेस नेता रविन्द्र पाटीदार, पूर्व जनपद सदस्य दुर्गाशंकर धाकड़,  मंडलम अध्यक्ष मुकेश पाटीदार आक्याबिका सरपंच श्री सतीश पाटिल, प्रमोद भावसार,दशरथ आंजना, डा. गोरधन लाल अहिरवार,  युवा नेता याकूब मंसूरी, मोहनलाल चौहान, सेवादल ब्लाक अध्यक्ष कमलेश जैन, बालेश्वर पाटीदार, रंगलाल धनगर,सीताराम गुर्जर,दिलीप गुर्जर,राजपाल गुर्जर, डा.सोहनलाल धाकड़  ,जीवन जाट, संदीप बैरागी, रघुवीर गुर्जर, रविन्द्र पाटीदार, सेक्टर अध्यक्ष दिनेश धनगर, हरिसीह पंवार, सरदार सिंह चंद्रावत,सुनील शर्मा, तूफान सिंह ,दामोदर चिचानी, नरेंद्र आंजना, आजाद अजमेरी,लक्ष्मीनारायण धाकड़, आईटी सेल अध्यक्ष हुसैन मेव, गोरधन लाल सूर्यवंशी, नारायण सिंह आंजना,आदि कांग्रेस जन साथ थे ।
=======================
मन्दसौर के किसान नेता 6 जून को मनायेंगे किसान शहीद दिवस, मोन रखकर देंगे श्रद्धांजलि

मन्दसौर। मंदसौर के किसान नेता 6 जून को मंदसौर जिले में सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक गोली काण्ड में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देंगे। इस दिन किसान नेता ग्राम बड़वन, लोद, चिल्लोद पिपलिया, बरखेड़ा पंथ, नयाखेड़ा, टकरावद आदि स्थलों पर जाकर शहीद किसानों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात् सभी किसान नेता एवं किसान बही चौपाटी पर 6 जून को प्रातः 9.30 बजे मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर किसान नेता महेश व्यास लदूसा, अमृतराम पाटीदार बालागुढ़ा, दिलीप पाटीदार बुढ़ा, राजेन्द्र पुरोहित मनासा, संजय मनासा, रामचन्द्र पाटीदार , बाबूलाल पाटीदार, मुरलीधर पाटीदार, मुकेश पाटीदार, शंभुलाल पाटीदार चिल्लोद पिपलिया, जगदीश  पाटीदार चिल्लोद पाटीदार, शैलेन्द्रसिंह ठाकुर नीमच आदि किसान नेता उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी किसान नेता महेश व्यास लदूसा द्वारा दी गई।
महेश व्यास लदूसा
===========================

एलुमनी एसोसिएशन द्वारा व्याख्यान का आयोजन

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गठित एलुमनी एसोसिएशन की प्रथम मीट में लिए गए निर्णय अनुसार आज महाविद्यालय के भौतिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। एलुमनी डॉ. आर.के. व्यास के निर्देशन एवम् डॉ टी. के. झाला के मार्गदर्शन में प्रोफेसर योगेश कुमार सैनी ने उपस्थित विद्यार्थियों को कैरियर बनाने हेतु विभिन्न विधाओं से परिचय कराया तथा उनको कैरियर से संबंधित सही कोर्सेज एवं प्रोग्राम्स चुनने से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही जॉब सर्च में विभिन्न टूल्स (वेबसाइट, आर्गेनाइजेशन, रिक्रूटमेंट एजेंसी आदि अपने बायोडाटा अर्थात रिज्यूम राइटिंग किस प्रकार करें और किन बातों का विशेष ध्यान रखें इसके बारे में बताया। इंटरव्यू में प्रतिभागी के पहनावे, उसके उठने-बैठने एवम् बातचीत करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय श्री भगवान सिंह जी चौहान ने उपस्थित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर आने वाले समय में एलुमनी एसोसिएशन के तत्वाधान में की जाने वाली गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता करने की अपील की।

============================

गौस्तकरो को प्रश्रय देने वाले मंत्रीजी के मुंह से अच्छी नही लगती सनातन धर्म की बात- श्री कमलेश जैन
मंदसौर। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री कमलेश जैन ने पिछले एक सप्ताह से मध्यप्रदेश शासन के नवीनीकृत उर्जा मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग पर गौतस्करो की मदद करने के संत श्री के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि लगातार आरोपो का सामना करने वाले मंत्री श्री डंग कभी संत को झूठा बताते है तो कभी कांग्रेस को सनातन धर्म विरोधी बताकर चुनाव पूर्व अपनी बिगडी हालत को सुधारने की नाकाम कोशिश कर रहे है। पहले स्वयं मंत्रीजी की उपस्थिति में संत श्री गौशक्षरणजी महाराज ने गौ-तस्करो की मदद करने का आरोप लगाया और फिर धीरेन्द्रजी शास्त्रीजी की हनुमंत कथा के बहाने कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगाकर अपनी डुबती राजनैतिक पारी को संभालने की कोशिश कर रहे है।
श्री जैन ने कहा कि हमेशा से ही मंत्री श्री डंग धर्म के नाम पर सुवासरा विधानसभा के मतदाताओं को गुमराह किया, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो के बीच स्वयं को उपस्थिति कराकर मंत्रीजी यहां तक तो पहुंच गये किन्तु उनकी पोल संत श्री द्वारा खुले मंच से खोले जाने के बाद भी आत्म मंथन करने की बजाय सिर्फ और सिर्फ हर आयोजन में राजनिति करने पर उतारू है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने मंत्रीजी को पंच से लेकर विधायक तक बनाया उस मातृ संस्था को उन्होनेें दलबदल करके भारी क्षर्ति पहुंचाते हुये अपना स्वार्थ साधने का कार्य किया है। आगामी दिनो में खेजडिया में पंडित धीरेन्द्रजी शास्त्रीजी के  मुखाविंद से हनुमंत कथा के आयोजन को भी राजनैतिक रोटिया सेकने का माध्यम मंत्रीजी ने बना दिया है और भाजपा जिलाध्यक्ष को साथ बिठाकर कांग्रेस पर सनातन धर्म विरोधी होने का आरोप लगा रहे है।
श्री जैन ने मंत्री श्री डंग को परामर्श देते हुये कहा कि वे अपनी डुबती हुई राजनैतिक पारी को संभालने की बजाय आगामी चुनाव हेतु स्वयं पीछे हट जाये, इस बार न तो धर्म उनके साथ है और नही जनता जनार्दन जिसके चलते उनकी हार तय है।
कमलेश जैन

========================

भाजपा ने हमेशा धार्मिक कार्यक्रमों एवं धार्मिक स्थलों के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया है- साध्वी ऋचा गोस्वामी
मंदसौर। धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ मंदसौर जिला अध्यक्ष अशोक खिंची पिपलिया मंडी ने बताया है कि कांग्रेस में वैदिक सनातन धर्म की पताका को लिए हुए रुद्राभिषेक सुंदरकांड पाठ के माध्यम से विगत 2 वर्षों से विदुषी ऋचा गोस्वामी की अध्यक्षता में धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ कार्यरत है। 2 वर्षों में साध्वी ऋचा गोस्वामी  के द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग 30 बड़े आयोजन भागवत कथा, शिव पुराण, रासलीला के किए गए हैं और अभी पूरे प्रदेश की विधानसभा में 108 सुंदरकांड के पाठ अनुष्ठान आत्मक रूप से करने के लिए प्रकोष्ठ की अगवानी में ऋचा गोस्वामी ने निर्देश दिए हैं।
आज प्रथम बार नगर आगमन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ अध्यक्ष साध्वी ऋचा गोस्वामी ने कबीर आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कहा कि मंदसौर पशुपति नाथ मंदिर निर्माण एवं स्वक्षता अभियान के नाम से भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है।
पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा परिक्रमा पथ निर्माण, वचन पत्र में सम्मिलित करने के लिए हमें वचन दिया है। की कांग्रेस सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में  गौ रक्षा, गौशाला निर्माण, रामपथ गमन निर्माण, मंदिरों का उचित रखरखाव व मंदिर पुजारियों का अधिकार उन्हें मिले, पेंशन मिले इन सभी मुद्दों को लेकर के आगामी चुनाव में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में जीतेगी और इन क्षेत्रों में ईमानदारी से काम करेगी। भाजपा के कार्यकाल में राजनीति से नीति गायब हो गई है।  वह धर्म के नाम पर लोगों को छल छद्म से वास्तविक ज्वलंत मुद्दों से भटकाया जा रहा है। अभी तक भाजपा राम नाम की नैया से पार होने का प्रयास करती रही। परंतु उज्जैन में महादेव लोक के निर्माण में भगवान की मूर्तियों की प्रतिष्ठा में विधान का ध्यान रखते हुए धार्मिक श्रद्धालुओं की भावना को घोर भ्रष्टाचार के द्वारा आघात पहुंचाया गया है।  मंदिरों का व्यापारी करण कर दिया गया है। जहां रसीदें कटवाने पर ही भगवान के दर्शन मिल पाते हैं। वह सभी बड़े मंदिरों में भगवान की पूजन पाठ में भी बड़ी चूक की जा रही है जो लोक हित में नहीं है।
उज्जैन में मूर्तियों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार पर भी सभी वैदिक सनातन धर्मावलंबियों को एक साथ आकर भाजपा की कुनीतियों का विरोध करना चाहिए। आज देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है महंगाई चोर पकड़े हुए हैं हर वर्ग त्रस्त है। इसलिए कांग्रेस व कमलनाथ में विश्वास रखते हुए व वैदिक सनातन धर्म का प्रचार करते हुए आडंबर हीन धर्म का पालन हो इस संदेश को लेकर के ऋचा गोस्वामी का आगमन मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी नगर में कबीर आश्रम पर हुआ जहां भव्य शिव अर्चन और रुद्राभिषेक सभी भक्तों से करवाया, कांग्रेस की विचारधारा को महात्मा गांधी की भगवत गीता से प्रभावित विचारधारा को हमें आत्मसात करना चाहिए यह संदेश वह अपने वक्तव्य के माध्यम से दें रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष साध्वी ऋचा गोस्वामी, महासचिव अखिलेश मल्होत्रा, संदीप गोस्वामी जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर का स्वागत  जिला धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक खिंची, मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार सुपड़ा, कांग्रेस नेता अनिल बोराना, युवा कांग्रेस आईटी सेल संयोजक चंचलेश व्यास, बालागुडा मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर खेड़ा खदान,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, पार्षद सरफराज मेव,जनपद पंचायत सदस्य गणपत पंवार, किशोर टेलर, मुकेश कुमावत, कारुलाल टेलर , जिला महिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रानी खिंची के द्वारा साध्वी ऋचा गोस्वामी जबलपुर का साफा बंधवाकर पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
अशोक खिंची

============================
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेएसजी मेन द्वारा 5 जून को ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन
10 से 17 वर्ष तक के बच्चे ले सकते है भाग, विजेताओं को दिये जायेंगे पुरस्कार


मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जनजागृति लाने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण विषय पर ‘‘ड्राइंग कॉम्पीटिशन’’ का आयोजन 5 जून 2023 सोमवार को  उत्कृष्ट विद्यालय नाहटा चौराहे के पास मंदसौर पर दोपहर 3 से 5 तक किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जेएसजी मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि ड्राइंग कॉम्पिटिशन में 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बालक बालिकाएं भाग ले सकते है। ग्रुप द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट, एवं वाटर कलर सेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे ।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक संजय जैन श्वेता मो. 9826061167, सतीश लोढ़ा मो. 9425369638, दीपक सकलेचा मो. 9425327304, विक्रम प्रिंटर्स, बस स्टैंड मो. 9827581344 पर सम्पर्क कर सकते है।
जेएसजी  ग्रुप के झोन कोऑर्डिनेटर कपिल भण्डारी, ग्रुप के सभी पूर्व अध्यक्षगण एवं सचिव नरेन्द्र चौधरी व सदस्यों ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु ड्राइंग कंपटीशन में भिजवाए एवं अपने आसपास व मिलने जुलने वाले बच्चों को भी ड्राइंग कंपटीशन में भेजने की प्रेरणा देवे।
संजय जैन श्वेता
==========================
बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में इंटक इसी माह में प्रदर्शन करेगी

मन्दसौर। आम नागरिक, किसान, मजदूर, बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त है। इनके विरोध में जिला इंटक जून माह में प्रदर्शन करेगी।
ये बात जिला इंटक अध्यक्ष श्री खूबचन्द शर्मा ने श्रम शिविर में जिला भवन निर्माण कामगार संघ इंटक की साधारण सभा में कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन का ध्यान इस दिशा में नहीं होने के कारण गरीब वर्ग परेशान है। श्रम कानूनों का पालन नहीं होने से मजदूर निराश है।
जिला युवा इंटक अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि शासन द्वारा ई श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है। उसके अंतर्गत श्रमिकों को सुविधाएं नहीं मिल रही है, भाजपा के धनाढ्य लोगों के गरीबी रेखा के कूपन बनाए जा रहे है।
जिला इंटक अध्यक्ष द्वय श्री गोपाल गुरू एवं श्री विक्रम विद्यार्थी ने कहा कि आम कारीगरों एवं मजदूरों के श्रमिक कार्ड आसानी से नहीं बन रहे है।
श्रमिक नेता मोहनसिंह सिसौदिया, लक्ष्मीनारायण माली, मुकेश टांक, मदनलाल सोनी, पंकज धनगर ने समस्याएं रखी।
संस्था अध्यक्ष श्री भंवरलाल कुमावत ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। श्री सौभाग्यमल जैन, विनोद झेलावत, मोहनलाल सूर्यवंशी, बसंतसिंह गेहलोद, गोपाल कुमावत, मुन्ना भाई उपस्थित थे। संचालन जिला इंटक महामंत्री श्री वीरेन्द्र पंडित ने किया। आभार कोषाध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा ने माना।

खूबचन्द शर्मा

========================
वट वृक्ष पूर्णिमा के अवसर पर-
 वट वृक्ष की छाया में पूरा हुआ सावित्री का संकल्प
           भद्र देश के एक राजा थे, जिनका नाम अश्वपति था। भद्र देश के राजा अश्वपति के कोई संतान न थी। उन्होंने संतान की प्राप्ति के लिए मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिदिन एक लाख आहुतियां दीं। अठारह वर्षों तक यह क्रम जारी रहा। इसके बाद सावित्रीदेवी ने प्रकट होकर वर दिया कि- राजन तुझे एक तेजस्वी कन्या पैदा होगी। सावित्रीदेवी की कृपा से जन्म लेने के कारण से कन्या का नाम सावित्री रखा गया। कन्या बड़ी होकर बेहद रूपवान हुई। योग्य वर न मिलने की वजह से सावित्री के पिता दुखी थे। उन्होंने कन्या को स्वयं वर तलाशने भेजा।
सावित्री तपोवन में भटकने लगी। वहाँ साल्व देश के राजा द्युमत्सेन रहते थे, क्योंकि उनका राज्य किसी ने छीन लिया था। उनके पुत्र सत्यवान को देखकर सावित्री ने पति के रूप में उनका वरण किया।
ऋषिराज नारद को जब यह बात पता चली तो वह राजा अश्वपति के पास पहुंचे और कहा कि हे राजन! यह क्या कर रहे हैं आप? सत्यवान गुणवान हैं, धर्मात्मा हैं और बलवान भी हैं, पर उसकी आयु बहुत छोटी है, वह अल्पायु हैं। एक वर्ष के बाद ही उसकी मृत्यु हो जाएगी।
ऋषिराज नारद की बात सुनकर राजा अश्वपति घोर चिंता में डूब गए। सावित्री ने उनसे कारण पूछा, तो राजा ने कहा, पुत्री तुमने जिस राजकुमार को अपने वर के रूप में चुना है वह अल्पायु हैं। तुम्हें किसी और को अपना जीवनसाथी बनाना चाहिए। इस पर सावित्री ने कहा कि पिताजी, आर्य कन्याएं अपने पति का एक बार ही वरण करती हैं, राजा एक बार ही आज्ञा देता है और पंडित एक बार ही प्रतिज्ञा करते हैं और कन्यादान भी एक ही बार किया जाता है। सावित्री हठ करने लगीं और बोलीं मैं सत्यवान से ही विवाह करूंगी। राजा अश्वपति ने सावित्री का विवाह सत्यवान से कर दिया।
सावित्री अपने ससुराल पहुंचते ही सास-ससुर की सेवा करने लगी। समय बीतता चला गया। नारद मुनि ने सावित्री को पहले ही सत्यवान की मृत्यु के दिन के बारे में बता दिया था। वह दिन जैसे-जैसे करीब आने लगा, सावित्री अधीर होने लगीं। उन्होंने तीन दिन पहले से ही उपवास शुरू कर दिया। नारद मुनि द्वारा कथित निश्चित तिथि पर पितरों का पूजन किया।
हर दिन की तरह सत्यवान उस दिन भी लकड़ी काटने जंगल चले गये साथ में सावित्री भी गईं। जंगल में पहुंचकर सत्यवान लकड़ी काटने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गये। तभी उसके सिर में तेज दर्द होने लगा, दर्द से व्याकुल सत्यवान पेड़ से नीचे उतर गये। सावित्री अपना भविष्य समझ गईं।
सत्यवान के सिर को गोद में रखकर सावित्री सत्यवान का सिर सहलाने लगीं। तभी वहां यमराज आते दिखे। यमराज अपने साथ सत्यवान को ले जाने लगे। सावित्री भी उनके पीछे-पीछे चल पड़ीं।
यमराज ने सावित्री को समझाने की कोशिश की कि यही विधि का विधान है। लेकिन सावित्री नहीं मानी।
सावित्री की निष्ठा और पति परायणता को देखकर यमराज ने सावित्री से कहा कि हे देवी, तुम धन्य हो। तुम मुझसे कोई भी वरदान मांगो।
1) सावित्री ने कहा कि मेरे सास-ससुर वनवासी और अंधे हैं, उन्हें आप दिव्य ज्योति प्रदान करें। यमराज ने कहा ऐसा ही होगा। जाओ अब लौट जाओ।
लेकिन सावित्री अपने पति सत्यवान के पीछे-पीछे चलती रहीं। यमराज ने कहा देवी तुम वापस जाओ। सावित्री ने कहा भगवान मुझे अपने पतिदेव के पीछे-पीछे चलने में कोई परेशानी नहीं है। पति के पीछे चलना मेरा कर्तव्य है। यह सुनकर उन्होने फिर से उसे एक और वर मांगने के लिए कहा।
2) सावित्री बोलीं हमारे ससुर का राज्य छिन गया है, उसे पुनः वापस दिला दें।
यमराज ने सावित्री को यह वरदान भी दे दिया और कहा अब तुम लौट जाओ। लेकिन सावित्री पीछे-पीछे चलती रहीं।  यमराज ने सावित्री को तीसरा वरदान मांगने को कहा।
3) इस पर सावित्री ने 100 संतानों और सौभाग्य का वरदान मांगा। यमराज ने इसका वरदान भी सावित्री को दे दिया।
सावित्री ने यमराज से कहा कि प्रभु मैं एक पतिव्रता पत्नी हूं और आपने मुझे पुत्रवती होने का आशीर्वाद दिया है। यह सुनकर यमराज को सत्यवान के प्राण छोड़ने पड़े। यमराज अंतर्ध्यान हो गए और सावित्री उसी वट वृक्ष के पास आ गई जहां उसके पति का मृत शरीर पड़ा था। सत्यवान जीवंत हो गया और दोनों खुशी-खुशी अपने राज्य की ओर चल पड़े। दोनों जब घर पहुंचे तो देखा कि माता-पिता को दिव्य ज्योति प्राप्त हो गई है। इस प्रकार सावित्री-सत्यवान चिरकाल तक राज्य सुख भोगते रहे।
अतः पतिव्रता सावित्री के अनुरूप ही, प्रथम अपने सास-ससुर का उचित पूजन करने के साथ ही अन्य विधियों को प्रारंभ करें। वट सावित्री व्रत करने और इस कथा को सुनने से उपवासक के वैवाहिक जीवन या जीवन साथी की आयु पर किसी प्रकार का कोई संकट आया भी हो तो वो टल जाता है।
आज भी हिंदू स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और रक्षा के लिए वट वृक्ष पूर्णिमा के दिन उस पर कच्चे सूत का धागा लपेट कर अपने संकल्पों को शक्ति संपन्न बनाने के लिए पूजा करती है।
-रमेशचन्द्र चन्द्रे
=======================

बलराम ताल निर्माण के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर करें आवेदन 

मंदसौर 3 जून 23/ सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत कृषि के समग्र विकास के लिये सतही एवं भूमिगत जल की उपलब्‍धता को सुनिश्चित करने के उदेश्‍य से बलराम ताल योजना, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग के माध्‍यम से संचालित है। वर्ष 2023-24 के लिये मंदसौर जिले में 12 बलराम तालाब का लक्ष्‍य दिया गया है। बलराम ताल निर्माण के लिए इच्‍छुक कृषक ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ उठावे। 

=========================

 पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ  24 घंटे काम करेगा

मंदसौर 3 जून 23/ कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्‍द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्‍द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्‍ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्‍बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।

=========================

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का पाँच दिवसीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 5 जून से

मंदसौर 3 जून 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रदेश के 160 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (SLMT) को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण (थीम वाइस) दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पाँच दिवसीय होगा, जो 5 से 9 जून तक चलेगा। 12 नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स (NLMT) द्वारा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह 80-80 के दो बैच में होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) दिल्ली में दिया जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को पुन: 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग/आईआईआई डीईएम दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन किया जाएगा।

प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स DMLT (जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर) और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ACLMT) को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।

=========================

मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम

सभी जिलों से ऑनलाइन जुड़ेंगे प्रतिभागी

मंदसौर 3 जून 23/ विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को भोपाल के रवीन्द्र भवन में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम का सुबह 11 बजे शुभारंभ करेंगे। पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से यूथ फॉर लाइफ वॉलेंटियर्स, अंकुर वॉलेंटियर्स, अशासकीय और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आम नागरिक भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

आत्म-निर्भर गो-शाला हेकाथन के विजेताओं को पुरस्कार

मुख्यमंत्री श्री चौहान आत्म-निर्भर गो-शाला हेकाथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के साथ राज्य जलवायु परिवर्तन एवं भोपाल क्लाइमेट स्मार्ट सिटी कार्य-योजना का विमोचन करेंगे। रामसर वेटलेण्ड साइट्स प्रमाण-पत्र, वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार और क्लाइमेट चेंज पीएचडी फेलोशिप के स्वीकृति-पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में ग्रीन सिटी रेंकिंग की घोषणा होगी और सम्मान भी करेंगे।

जनपद पंचायत-नगरीय निकायों में होगा सीधा प्रसारण

राज्य शासन द्वारा कार्यक्रम में सभी कलेक्टर्स को छात्र-छात्राओं और नागरिकों के वर्चुअली शामिल होने संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। सभी जिलों में जनपद पंचायत और नगरीय निकायों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टी.व्ही./स्क्रीन से करने की व्यवस्था की जा रही है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद आम नागरिकों में पर्यावरण चेतना के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सभी जिलों में 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिये प्रशस्ति-पत्रों का वितरण किया जायेगा। पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों का सम्मान करें। पर्यावरण जागरूकता के लिये मिशन लाइफ के तहत संगोष्ठी और परिचर्चाओं, चित्रकला प्रतियोगिता, अंकुर कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करें।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}