जबलपुर से शिवराज करेंगे लाड़ली बहनाें के खातों में एक-एक हजार रुपये जमा करने की शुरुआत
************************************
नौ जून तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न जिलों में प्रतीक स्वरूप बहनों देंगे स्वीकृति पत्र
✍️विकास तिवारी
भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 20 लाख बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये डालने की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर से करेंगे। प्रत्येक जिले में कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।गुरुवार से नौ जून तक मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में बहनों को प्रतीक स्वरूप योजना के स्वीकृति पत्र देंगे। आठ जून को सभी ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने योजना में हुए पंजीयन और आगामी 10 दिवस की गतिविधियों के संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बहनों को स्वीकृति-पत्र दिए जाएंगे।
आठ जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक से सात जून के बीच पात्र बहनों को स्वीकृति- पत्र दिए जाएंगे।ग्रामों में भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। 10 जून को जबलपुर में कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्यमंत्री योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रुपये की राशि अंतरित करेंगे। योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।