वरिष्ठ व्यापारी लक्ष्मी नारायण जी उदिया का स्वर्गवास, अर्पित कि श्रद्धांजलि, परिजनों ने किया नेत्रदान

वरिष्ठ व्यापारी लक्ष्मी नारायण जी उदिया का स्वर्गवास, अर्पित कि श्रद्धांजलि, परिजनों ने किया नेत्रदान
शामगढ़। नगर में पोरवाल समाज के वरिष्ठ रमेशचंद उदिया के बड़े भाई सा एवं सुरेशचंद ईश्वरलाल राजेशकुमार उदिया के पूज्य पिताजी एवं पंकज अंकित के बड़े पापा एवं पवन पिंटू रवि शुभम सोनू इतिशा हर्ष नंदिनी के दादाजी वरिष्ठ व्यापारी समाजसेवी लक्ष्मीनारायणजी उदिया(मोरडी वाला) के शामगढ़ के स्वर्गवास पश्चात आज परिजनों की सहमति से भारत विकास परिषद के माध्यम से इस सत्र का 22 वा नेत्रदान संपन्न किया गया।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत परिषद के प्रांत पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ सदस्य मनीष दानगढ़ ने सफलतापूर्वक किया एवं नेत्र वाहन द्वारा तुरंत गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर निश्चित रूप से दो लोगों को रोशनी प्राप्त होगी पोरवाल समाज के समाज जन परिवारजन एवं मित्रगण उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद शामगढ़ अध्यक्ष महेश मांदलिया वपरिषद ने परिवार का आभार व्यक्त किया और स्वर्गीय उदियाजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।