सुवासरा में अभा पोरवाल युवा संगठन द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर वाहन रैली एवं चल समारोह का स्वागत किया

*************************************
सुवासरा –नगर में महाराणा प्रताप जन्म जयंती पर जय भवानी राष्ट्रीय महासभा ने जन्म जयंती पर वाहन रैली एव चल समारोह सुवासरा नगर में होते हुए निकाला जिसमे अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नगर इकाई द्वारा रैली का स्वागत पुराने बसस्टैंड स्तिथ श्री राम जलमंदिर के पास किया गया जिसमें स्वागत में उपस्थित पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल देवास, प्रदेश पदाधिकारी नागेश गुप्ता आलोट, प्रदेश के कार्यकारणी सदस्य, एव नगर कार्यकारणी सदस्य ने स्वागत किया
जिसमें सहभागिता रखने वाले पूरन चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया, सावन काला, पवन मुन्या, हरीश सेठिया,विनोद डपकरा, मनीष डपकरा, पवन फरक्या, भरत मांदलिया नगर अध्यक्ष, पवन धनोतिया,प्रवीण महाजन,प्रितेश चौधरी, योगश उदिया, जगदीश पोरवाल,विशाल चौधरी, राहुल धनोतिया ,शुभम धनोतिया, किशन मेहता, अमन फरक्या, दीपक मांदलिया, रोहित मांदलिया, अभिषेक फरक्या,मनीष गुप्ता,मयंक काला ओर भी समाज के बहुत से सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष, पवन धनोतिया,प्रवीण महाजन,प्रितेश चौधरी, योगश उदिया, जगदीश पोरवाल,विशाल चौधरी, राहुल धनोतिया ,शुभम धनोतिया, किशन मेहता, अमन फरक्या, दीपक मांदलिया, रोहित मांदलिया, अभिषेक फरक्या,मनीष गुप्ता,मयंक काला ओर भी समाज के बहुत से सदस्य उपस्थित थे।