काला परिवार द्वारा भारत विकास परिषद शामगढ़ को तीसरा नेत्र दान प्राप्त

******************************
शामगढ- नगर के वरिष्ठ किराना व्यापारी एवं काला परिवार के वरिष्ठ मोहनलाल भंवरलाल काला के स्वर्गवास पश्चात उनके सुपुत्र द्वारकाधीश काला एवं गोपाल काला तथा काला परिवार की सहमति से भारत विकास परिषद शामगढ को इस सत्र का तीसरा नेत्र दान प्राप्त हुआ नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्रदान प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं नेत्र सहायक ओमेश गहलोत द्वारा किया गया नेत्र प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाए गए जहां दो लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान होगी
विनोद काला नरेंद्र मुजावदिया नरेंद्र चौधरी सर रमेश मेहता निक्कू जगदीश धनोतिया सहित काला परिवार के रमेशचंद काला ओमप्रकाश काला कैलाशचंद काला घनश्याम काला मुकेश काला दशरथ काला पवन काला गौरव काला एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मादलिया सचिव पलाश चौधरी ने नेत्रदान हेतु काला परिवार का आभार व्यक्त किया विदित है कि भारत विकास परिषद द्वारा अब तक का यह इकतीस वाँ नेत्रदान है।