समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 15 मई 2023

एमसीएच अस्पताल हुआ विवाह पूर्व एवं गर्भधारण पूर्व परामर्श केंद्र का शुभारंभ
प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक नि:शुल्क परामर्श सुविधा उपलब्ध रहेगी
रतलाम 14 मई 2023/ मदर्स डे के अवसर पर रतलाम जिले का पहला विवाह पूर्व एवं गर्भधारण पूर्व परामर्श केद्र का शुभारंभ एमसीएच रतलाम अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पदमश्री लीला जोशी, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, डॉ. अनुराधा गोखले, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. आशा सर्राफ , श्रीमती अर्चना झालानी, श्रीमती सबा खान, श्रीमती प्रथमा कौशिक, श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्री गोपाल जोशी, श्रीमती सुनीता साथी, श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती रश्मि व्यास, विनिता, श्रीमती ज्योति छजलानी एवं अन्य मातृशक्ति ने कक्ष का फीता काटकर किया।
इस अवसर पर रेल्वे ट्रेक पर मिले बच्चे का पालन पोषण करने वाली माता को साडी एवं वस्त्र आदि भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब, लायंस क्लब तथा रतलाम नई पहल के सामाजिक कार्यकर्ताओं श्रीमती अर्चना झालानी एवं सदस्यों द्वारा बेरोजगार महिला को सिलाई मशीन भेंट की एवं शिशुओें के लिए झबले माताओं के लिए काजू के पैकेट आदि प्रदान किए गए।
डॉ. लीला जोशी ने बताया कि परामर्श कक्ष के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले परिवर्तन प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल गर्भधारण के पूर्व परामर्श दिया जाएगा। इससे एक ओर मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करने के साथ साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम को बल मिलेगा वहीं दूसरी ओर बालिकाओं के प्रति अपराध कम उम्र के गर्भधारण के कारण होने वाले खतरों में भी कमी लाई जा सकेगी।
श्री गोविंद काकानी ने कहा कि विवाह पूर्व परामर्श प्रदान करने से सिकल सेल अनीमिया, थेलेसीमिया के मामलों में भी कमी लाई जा सकेगी। वर्तमान में सिकल सेल अनीमिया, थेलेसीमिया के लगभग 200 बच्चे पीडित हैं जिनको ब्ल्ड ट्रांसफयुजन की आवश्यकता रहती है । उन्होने कहा कि विवाह पूर्व कुंडली मिलान के साथ साथ रक्त की जांच भी कराना चाहिए । निकट रक्तसंबंधियों में विवाह करना भी सिकल सेल अनीमिया का एक प्रमुख कारण है ।
श्रीमती सबा खान ने बताया कि बडे शहरों के अस्पतालों में पृथक परामर्श कक्ष की सुविधा उपलब्ध रहती है । बेटियों को समय पर उचित परामर्श मिलने से मासिक धर्म को लेकर होने वाली भ्रांतियों को दूर किया जा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष चौरसिया ने किया एवं कार्यक्रम में श्रीमती विद्या वास्कले काउंसलर एमसीएच, श्री सचिन वर्मा, श्री चेतन पांडे आदि उपस्थित रहे।
=============================
समूह से जुड़कर समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो रही ग्रामीण महिलाये
रतलाम 14 मई 2023/ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला रतलाम में वर्ष 2018 से सघन रूप से प्रारंभ होकर ग्रामीण गरिब परिवारों की महिलाओ को संगठित कर उनके सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति हेतु प्रयासरत है, जिसमें ग्रामीण परिवारों की गरीब महिलाएं स्वयं के प्रयासों से गरीबी से बाहर निकलने के लिये कृत-संकल्पित है।
मिशन प्रारंभ से जिले मे लगभग 6000 स्वसहायता समूहों में 66800 परिवार संगठित हुए हैं एवं अपनी बैठकों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं का समाधान कर रहे है। समूहों को संरक्षण एवं दिशा देने के लिये इन समूहों ने 603 ग्राम स्तरीय एवं 25 संकुल स्तरीय परिसंघों का गठन किया है। समूहों के आर्थिक उन्नयन हेतु शासन से वर्तमान तक 4217 स्वयं सहायता समूहों को राशि रू. 663.48 लाख का रिवाल्विंग फण्ड, 2180 समूहों को 1992.00 लाख की सामुदायिक निवेश निधि एवं 3000 से अधिक समूहों को 50 करोड़ से अधिक का बैंक ऋण उपलब्ध कराया गया है। उक्त राशि का उपयोग समूह सदस्यों द्वारा विभिन्न आजीविका गतिविधियों में किया जाता है जिससे समूह सदस्य उपयोग कर स्वयं को व परिवार को आत्मनिर्भरता की ओर बढ रहे है।
मिशन अंतर्गत इस राशि के उपयोग से विभिन्न आजीविका सवर्धन के कार्य किए जा रहे है। गैर कृषि आजीविका गतिविधियों के अतर्गत 10729 स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा अचार निर्माण, मसाला निर्माण, दालें, रेशम, चूडी निर्माण, झूमर निर्माण, बैग निर्माण, लाख की चूडियां, पापड निर्माण, चिप्स निर्माण, नमकिन निर्माण, साफ्ट टाय, निर्माण चप्पल, निर्माण, मिट्टी से निर्मित सामग्री, जैविक खाद, तस्वीर, ब्लाक प्रिटिंग चादर, सेनेटरी नेपकिन, किराना एवं हाटल व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, दीदी कैफे आदि गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
साथ ही कृषि एवं पशुपालन आजीविका विकास कार्यों के अंर्तगत 33464 स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा उन्नत कृषि एवं फलोद्यान, व्यवसायिक, सब्जी, उत्पादन, नर्सरी, संचालन, मुर्गीपालन एवं मछलीपालन एवं अन्य पशुपालन गतिविधीयों का संचालन किया जा रहा है। जिले में मिशन अंतर्गत ग्राम स्तर पर वित्तिय सुविधाओं की पहुच सुनिश्चित करने के लिये 235 स्व सहायता समूह सदस्यों को बैक सखी, बीसी सखी के रूप में प्रशिक्षित कर सथापित किया है जिसमें से 27 समूह सदस्यों द्वारा कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कर कार्य प्रारंभ किया गया एवं 90 समूह सदस्यों द्वारा एयरटेल पेमेन्ट बैंक के कोरसपोनडेंस के रूप मे से कार्य किया जा रहा है। मिशन अधिकाधिक ग्रामीण गरीब परिवारों को समूह में संगठित करते हुए संवहनीय विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।
=============================
समर कैम्प विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे : महापौर श्री प्रहलाद पटेल
सी.एम. राइज विनोबा द्वारा आयोजित समर कैंप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
रतलाम 14 मई 2023/ सी.एम. राइज विनोबा की गुरु शिष्य परम्परा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शासन व प्रशासन शिक्षा की गुणवत्ता हेतु निरन्तर प्रयासरत है तथा आने वाल्ो समय में सी.एम. राइज विद्यालय अकादमिक प्रगति और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।
उक्त उद्गार महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने सी.एम. राइज विनोबा द्वारा आयोजित विद्यालय के समर कैंप के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कही। विद्यालय प्राचार्य श्री गजेन्द्रसिंह राठौर एवं स्टाफ द्वारा श्री पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 1 मई से 13 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम, मार्शल आर्ट, कत्थक, तबला वादन, गायन, नृत्य तथा खेलकूद गतिविधियां करवाई गई। कैम्प में प्रशिक्षक श्री विनय राठौर, सुश्री रोचनन सोनटक्के, सुश्री सुष्मिता गेहलोत का उत्कृष्ट कार्य के लिए महापौर श्री पटेल ने स्वागत किया।
समर कैम्प प्रभारी सुश्री हीना शाह, श्रीमती कविता वर्मा, श्री अमित झा एवं श्री प्रहलाद बैरागी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। विद्यालय पालक-शिक्षक संघ के सदस्य एवं अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन सुश्री हीना शाह ने किया तथा आभार श्री झा ने माना।
=============================
महानिदेशक जेल ने किया सर्किल जेल में नशा मुक्ति वार्ड का लोकार्पण
रतलाम 14 मई 2023/सर्किल जेल रतलाम में रविवार को जेल महानिदेशक श्री अरविंद कुमार ने ड्रग एडिक्ट बंदियों हेतु नशामुक्ति वार्ड, जेल चिकित्सालय और सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया। जेल में दो अंशकालीन जेल चिकित्सक और एक मेल नर्स हैं। वर्तमान 590 बन्दी जेल में परिरुद्ध हैं जिसमें 15 बन्दी ड्रग एडिक्ट है और 30 बंदियों का जिला चिकित्सालय में और एमवायएच में उपचार चल रहा हैं। श्री अरविन्द कुमार ने बीमार बंदियों से, ड्रग एडिक्ट बन्दियों से तथा वृद्ध बन्दियों से विस्तृत चर्चा की। इस अवसर जेल महानिदेशक ने सर्किल जेल में शीघ्र केंटीन प्रारंभ करने की घोषणा की। बन्दियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जेल महानिदेशक ने बन्दियों को माफी और स्टाफ को पुरुस्कार देने की घोषणा की।
=============================
रतलाम जिले में भी मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना के आवेदन प्राप्त करने का शुभारंभ किया गया
रतलाम 14 मई 2023/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सागर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया। योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को 2200 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदेश सरकार देगी।
इस अवसर पर रतलाम जिले में भी विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सोसाइटी से जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किसानों की ब्याज माफी योजना के आवेदन लेने का शुभारंभ किया गया। योजना अंतर्गत रतलाम जिले के 60 हजार किसानों को लाभ मिलेगा।
इस दौरान विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ग्राम नांदलेटा में, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ग्राम बांगरोद में, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ग्राम सरवन में तथा पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गहलोत आलोट सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रह।े जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को खाद, बीज, खेती हेतु शून्य दर पर फसल ऋण, उपार्जन की व्यवस्था, सिंचाई क्षेत्र में विस्तार, राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्य कर रही है अब प्रदेश सरकार किसानों की ब्याज माफी का भी कार्य कर रही है। डिफाल्टर किसानों को 2 लॉख रुपए तक ब्याज माफी का लाभ दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि यह आवेदन 18 मई तक भरे जा सकेंगे। ऐसे किसान जिनका मूलधन एवं ब्याज सहित 2 लाख रुपये हो तथा 31 मार्च 2023 की स्थिति में डिफाल्टर हो, को योजना का लाभ मिलेगा। नवीन ऋण वितरण में किसानों व्दारा मूलधन की राशि खाते में जमा करने पर उतनी ही राशि का खाद बीज प्राप्त करने की पात्रता होगी। किसानों के लिए आवेदन पत्र सहकारी समितियों में उपलब्ध कराए गए हैं।
=============================
बहनों के खातों में 10 जून को डाली जाएगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि- मुख्यमंत्री श्री चौहान
रतलाम 14 मई 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगले माह से बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली जाए। कलेक्टर्स ध्यान देकर कार्यवाही करें कि हर हालत में 10 जून को बहनों के बैंक खाते में राशि डाल दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय के समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना की पात्र बहनों के द्वारा भेजे गए पत्रों पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनन्तिम सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। ग्राम पंचायतों में सूची को चस्पा भी कराया जाए। आवेदनों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों की ठीक ढंग से जाँच करें। कोई भी पात्र बहना लाभ से वंचित न रहे। बहनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्हें अनावश्यक बैंक आने की जरूरत नहीं पड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स से फीड बैक भी लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ की खरीदी के बाद भुगतान में देरी न हो। पंचायतों में 25 लाख रूपए तक की राशि के कार्य पंचायतें ही करेंगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से 25 लाख रूपए तक के कार्य नहीं कराए जाए। निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में कार्य करने का हक है। ब्याज माफी अभियान में डिफाल्टर किसानों के आवेदन भरवाए जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक/ महाप्रबंधक श्री तरसेम सिंह जीरा को निर्देश दिये कि महिलाओं को बैंक के स्तर पर कोई परेशानी न हो, उन्हें बैंक न आना पड़े, यह प्रयास करें। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से संबंधित सभी कार्य बिना बाधा के संपन्न हो जाए।
=============================
ब्याज माफी के लिए सरकार है कटिबद्ध-विधायक डॉ. पांडेय
ग्राम हतनारा में हुआ ब्याज माफी योजना का शुभारंभ
रतलाम 14 मई 2023/ सरकार अपने वचन पत्र के वादे पूरे कर रही है मध्यप्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों को दो हजार 123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी देने के लिए सरकार कटिबद्ध है जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर में आयोजित सम्मेलन से की है। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय ने ग्राम हतनारा की सहकारी संस्था के उपकेंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत उपस्थित किसानों से कही।
आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, महाप्रबंधक आलोक कुमार जैन, राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, पिपलौदा ब्रांच मैनेजर रामलाल निनामा, प्रकाश पाटीदार, कारुलाल डांगी, इंद्रजीत सिंह, ठाकुर देवेंद्र सिंह पंवार आदि मंचासीन थे। समिति प्रबंधक अशोक कुमार बाफना ने बताया कि ग्राम हतनारा में कुल 618 डिफाल्टर किसान है। शुभारंभ अवसर पर कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए है। शेष आवेदन हेतु किसानों से संपर्क किया जावेगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद किसानों की ब्याज माफी करते हुए इसके प्रमाण पत्र समिति द्वारा दिए जाएंगे। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए समिति क्षेत्र में प्रत्येक गांव में कम से कम पांच स्थानों पर दीवार लेखन करवाएगी।
किसानों को कैसे मिलेगा ब्याज माफी का लाभ
महाप्रबंधक आलोक कुमार जैन द्वारा बताया गया कि प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक साख सहकारी समितियों (पैक्स) के ऐसे कृषक, जिन पर 31 मार्च की स्थिति में कुल देयताए (मूल ब्याज) 2 लाख रूपये तक है और डिफाल्टर हैं, के ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी। उपलब्ध जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2023 की स्थिति में प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर कृषक हैं, जिन पर माफी योग्य ब्याज की राशि लगभग 2 हजार 123 करोड़ रूपये है। योजना का लाभ 31 मार्च 2023 की स्थिति में डिफाल्टर हुए कृषकों की सूची में से केवल आवेदन करने वाले डिफाल्टर कृषकों को ही दिया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के लिए डिफाल्टर कृषकों की सूची में यूनिक नम्बर (सरल क्रमांक) के साथ कृषक का नाम, उस पर बकाया मूलधन एवं माफ की जाने वाली ब्याज राशि का विवरण बैंक स्तर पर यूटिलिटी पोर्टल से सार्वजनिक किया जायेगा।
राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली अंशपूँजी की राशि का उपयोग सभी संबंधित संस्थाएँ प्रथमतः कृषकों के ब्याज को माफ करने के लिये उपयोग करेंगी। प्रदत्त अंशपूँजी वापसी योग्य नहीं होगी। कृषकों के लिये योजना की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 रखी गई है। योजना से लाभान्वित कृषकों को कृषि कार्य के लिये खाद उपलब्ध कराने के लिये यह विशेष सुविधा दी जायेगी कि जितनी राशि कृषक अपने ऋण खाते में नगद जमा करेंगे, उतनी राशि तक का खाद समिति से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। योजना में डिफाल्टर कृषकों की संख्या एवं ब्याज की राशि आदि में आवश्यकतानुसार संशोधन/परिवर्तन करने का निर्णय लेने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, सचिव सहकारिता, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ कमेटी के सदस्य और प्रबंध संचालक राज्य सहकारी बैंक को संयोजक सदस्य है प्रक्रिया मे प्रदेश भर की सोसाइटियों यानी सहकारी समितियों पर डिफॉल्टर किसानों की लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसमें किसान अपने नाम देख सकेंगे।
13 मई से 15 मई तक चार दिन किसानों से ब्याजमाफी योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे। अधिकारी इस योजना के पात्र किसानों के फॉर्म भरवाएंगे। सहकारी समितियों के प्रबंधक, सेल्समैन कोऑपरेटिव बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी गांवों में दीवार लेखन कराकर ब्याजमाफी योजना के फॉर्म भरवाने वाले कैम्प की जानकारी देंगे। वही 6 से 18 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 23 मई को वित्त विभाग से सहकारिता विभाग को 2250 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी। 26 व 27 मई को किसानों को कालातीत ऋण (डिफॉल्टर मुक्ति) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मूलधन और ब्याज को मिलाकर जिन किसानों की राशि दो लाख रुपए तक है, उनका ब्याज माफ किया जाएगा।
=============================