नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 15 मई 2023

बहनों के खातों में 10 जून को डाली जाएगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि:मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा

 नीमच 14 मई 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगले माह से बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली जाए।  कलेक्टर्स ध्यान देकर कार्यवाही करें कि हर हालत में 10 जून को बहनों के बैंक खाते में राशि डाल दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को  निवास कार्यालय के समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना की पात्र बहनों के द्वारा भेजे गए पत्रों पर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनन्तिम सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। ग्राम पंचायतों में सूची को चस्पा भी कराया जाए। आवेदनों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों की ठीक ढंग से जाँच करें। कोई भी पात्र बहना लाभ से वंचित न रहे। बहनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्हें अनावश्यक बैंक आने की जरूरत नहीं पड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स से फीड बैक भी लिया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ की खरीदी के बाद भुगतान में देरी न हो। पंचायतों में 25 लाख रूपए तक की राशि के कार्य पंचायतें ही करेंगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से 25 लाख रूपए तक के कार्य नहीं कराए जाएँ। निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में कार्य करने का हक है। ब्याज माफी अभियान में डिफाल्टर किसानों के आवेदन भरवाए जाएँ। कल से अभियान शुरू हो रहा है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक/ महाप्रबंधक श्री तरसेम सिंह जीरा को निर्देश दिये कि महिलाओं को बैंक के स्तर पर कोई परेशानी न हो, उन्हें बैंक न आना पड़े, यह प्रयास करें। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से संबंधित सभी कार्य बिना बाधा के संपन्न हो जाएँ।

योजनाओं के क्रियान्वयन से उत्साहित हैं नागरिक

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन से उत्साहित शहडोल जिले की सुश्री चंदा जायसवाल के पत्र का उल्लेख बैठक में किया गया, जिसमें सुश्री चंदा ने योजना से मिलने वाली राशि को परिवार के लिए महत्वपूर्ण सहारा बताया है। इसी तरह मंदसौर जिले में किसानों ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के संबंध में उत्साहित होकर संदेश दिया है और एक नारा बनाया है “ब्याज मुक्त हुआ किसान,चेहरे पर आई मुस्कान”। विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने लोकप्रिय हो रहे इस नारे का उल्लेख किया। नीमच के एनआई सी कक्ष में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन , जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,  महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारद्वाज  भी उपस्‍थित थे ।

==============================

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिले-मंत्री श्री सखलेचा झांतला एवं ताल, शहनातलाई में मंत्री श्री सखलेचा ने 

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के फॉर्म भरवाए

नीमच 14 मई 2023, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिलेगा इसके लिए सभी पात्र किसानों के फॉर्म भरवाए जाएं। कोई भी किसान ब्याज माफी के लाभ से वंचित ना रहे। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के झांतला एवं ताल शहनातलाई की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के शिविर में किसानों के ब्याज माफी के फार्म भरवाने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कई। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभूलाल धाकड़, श्री गोपाल धाकड़, श्री ओकारलाल धाकड़, श्री प्रभुलाल धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

     इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि सरकार जो कहती है, वह करती है। पिछले 20 सालों में किसान, मजदूर, विद्यार्थी बहन, बेटियों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदेश एवं क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है। पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है, किसान खुशहाल और समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत झांतला सोसाइटी के 384 किसानों को 19 लाख रुपए से अधिक की ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। जावद क्षेत्र के 6 हजार 600 से अधिक किसानों को 24 करोड़ रूपये से अधिक की राशि की ब्याज माफी का लाभ मिल रहा है।

     एमएसईबी मंत्री श्री सखलेचा ने ताल में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी शिविर की सूचना किसानों को नहीं देने पर समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवा सहकारी समिति ताल के 496 किसानों को एक करोड़ सात लाख 44 हजार 604 रुपए की राशि की ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि ताल सोसाइटी के सभी पात्र किसानों से संपर्क कर तीन दिवस में सभी के फार्म भरवाए जाएं कोई भी इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे।

     प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की पीड़ा को समझा और उन्हें डिफाल्टर होने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ दिलाया है। इसका लाभ लेकर किसान भाई पुनः बैंक से खाद, बीज व फसल के लिए ऋण प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम को श्री विक्रम सोनी ने भी संबोधित किया।                                            

जिला केंद्रीय सहकारी बैंक नीमच के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की जानकारी देते हुए बताया, कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपना आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने वाले सभी किसानों को ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी किसानों से अपने आवेदन पत्र सोसायटियों में प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्वलित कर, शिविर का शुभारंभ किया तथा प्रत्येक स्वरूप किसान मदनलाल को 26  हजार 150 एवं प्रेमचंद को 14 हजार 48 रुपए की ब्याज माफी के लिए अपने हाथों से फॉर्म भी भरवाया।

     मंत्री श्री सखलेचा ने निर्देश दिए, कि संबंधित समिति प्रबंधक व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी पात्र किसानों से संपर्क करें और उनके फार्म अनिवार्य रूप से 3 दिन में भरवाए कोई भी पात्र व्यक्ति फार्म भरने से वंचित ना रहे। इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में किसानभाई उपस्थित थे।

=============================

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा XI के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 14 मई 2023, जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच(म.प्र.) में कक्षा XI (2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किय गये है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in के माध्‍यम से 31 मई 2023 तक ऑनलाईन भरे जा सकते है। परीक्षा 22 जुलाई 2023 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  

==============================

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिले-मंत्री श्री सखलेचा झांतला एवं ताल, शहनातलाई में मंत्री श्री सखलेचा ने 

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के फॉर्म भरवाए

नीमच 14 मई 2023, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिलेगा इसके लिए सभी पात्र किसानों के फॉर्म भरवाए जाएं। कोई भी किसान ब्याज माफी के लाभ से वंचित ना रहे। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के झांतला एवं ताल शहनातलाई की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के शिविर में किसानों के ब्याज माफी के फार्म भरवाने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभूलाल धाकड़, श्री गोपाल धाकड़, श्री ओकारलाल धाकड़, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

     इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि सरकार जो कहती है, वह करती है। पिछले 20 सालों में किसान, मजदूर, विद्यार्थी बहन, बेटियों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदेश एवं क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है। पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है, किसान खुशहाल और समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत झांतला सोसाइटी के 384 किसानों को 19 लाख रुपए से अधिक की ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। जावद क्षेत्र के 6 हजार 600 से अधिक किसानों को 24 करोड़ रूपये से अधिक की राशि की ब्याज माफी का लाभ मिल रहा है।

     एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने ताल में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी शिविर की सूचना किसानों को नहीं देने पर समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवा सहकारी समिति ताल के 496 किसानों को एक करोड़ सात लाख 44 हजार 604 रुपए की राशि की ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि ताल सोसाइटी के सभी पात्र किसानों से संपर्क कर तीन दिवस में सभी के फार्म भरवाए जाएं कोई भी इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे।

     एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की पीड़ा को समझा और उन्हें डिफाल्टर होने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ दिलाया है। इसका लाभ लेकर किसान भाई पुनः बैंक से खाद, बीज व फसल के लिए ऋण प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम को श्री विक्रम सोनी ने भी संबोधित किया।                                     

जिला केंद्रीय सहकारी बैंक नीमच के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की जानकारी देते हुए बताया, कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपना आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने वाले सभी किसानों को ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी किसानों से अपने आवेदन पत्र सोसायटियों में प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्वलित कर, शिविर का शुभारंभ किया तथा प्रत्येक स्वरूप किसान मदनलाल को 26  हजार 150 एवं प्रेमचंद को 14 हजार 48 रुपए की ब्याज माफी के लिए अपने हाथों से फॉर्म भी भरवाया।

     मंत्री श्री सखलेचा ने निर्देश दिए, कि संबंधित समिति प्रबंधक व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी पात्र किसानों से संपर्क करें और उनके फार्म अनिवार्य रूप से 3 दिन में भरवाए कोई भी पात्र व्यक्ति फार्म भरने से वंचित ना रहे। इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में किसानभाई उपस्थित थे।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}