मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 15 मई 2023

जेएसजी मंदसौर ग्रेटर संगीनी फोरम  ने मदर्स डे पर सिलाई मशीन भेंट की
मन्दसौर। जेएसजी मंदसौर ग्रेटर संगीनी फोरम  ने मदर्स डे पर जरुरतमंद बहन हेमलता राठौर को सिलाई मशीन भेंट की।
विगत दिवस रेडक्रास सोसायटी के आफिस पर जेएसजी मंदसौर ग्रेटर संगीनी फोरम ने मदर्सडे पर  एक कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंद बहन हेमलता राठौर को सिलाई मशीन भेटकी।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता चावला एवं विशेष अतिथि के रुप में म.प्र.रीजन के गुरुकुल वर्कशॉप संयोजक श्री पेमेन्द्र चोरड़िया, संगीनी फोरम के‌ कन्वीनर श्री कांतिलाल संघवी और कनवीनर श्री महेन्द्र जैन, जेएसजी ग्रेटर के अध्यक्ष श्री अशोक झेलावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीनी अध्यक्ष श्रीमती अनीता धींग ने प्रीतेशजी चावला और श्रीमती नम्रता चावला का स्वागत किया इसी क्रम मे‌ ज्योती चोरड़िया, वंदना भटेवरा उषा पाटनी कल्पना जैन, अंजना दलाल, पेमेन्द्र चोरड़िया अनिल जैन, कांतिलाल संघवी, महेन्द्र जैन‌, विनयधींग आदि ने रेडक्रास सोसायटी के सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, राहुल सोनी, हेमंत शर्मा, चंद्रशेखर नागदा, सुनील बंसल, आशिष खिमेसरा  आदि का स्वागत किया और रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने संगीनी फोरम और जेएसजी ग्रेटर के‌ सदस्यो का स्वागत किया संगीनी फोरम को सिलाई मशीन श्रीमती अनीता विनय धींग परिवार ने प्रदान की ।
रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी राहुलजी सोनी ने और संगीनी की अनीता धींग ने प्रस्तुत की अंत मे‌आभार सोसायटी के सदस्य सुनील बंसल ने माना। यह संपूर्ण जानकारी अध्यक्ष अनीता धींग ने‌ दी।
=====================
संतोषी माता मंदिर का मनाया गया 20 वा स्थापना दिवस खिचड़ी प्रसाद का लगाया भोग
 मंदसौर। 14 मई को महामाया नालछा माता रोड पर प्रतिष्ठित संतोषी माता मंदिर का बीसवाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया मां संतोषी की महाआरती हुई और खिचड़ी प्रसाद का भोग लगाकर बड़ी संख्या में उपस्थित नगर के गणमान्य भक्तजनों मातृशक्ति को प्रसाद बांटा गया। यह जानकारी बंसीलाल टाँक  द्वारा दी गई।
==========================
रक्तदान करते युवा
पिपलिया में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 23 युवाओं ने दिया रक्त
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मदर डे पर हेमन्तकंुवर पति जितेन्द्रसिंह राठौड़ की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन यहां गोपाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। जिसमें मंदसौर जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से जितेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह, लोकेन्द्रसिंह, संदीपसिंह, नटवरसिंह, भूपेन्द्रसिंह, शिवराजसिंह के साथ ही अंकित गेहलोत, अभय बेस, सतीश पाटीदार, जयप्रकाश शर्मा, जयेन्द्र कराडा, ललित कसेरा, धु्रव जैन, लोकेन्द्रसिंह मुन्देड़ी, तेजपालसिंह सिसोदिया, विनय तिवारी, विकास धनोरा, सुमिल चन्द्रावत, नीतिन पंवार, सुशील शर्मा, रवि पोरवाल, अर्जुनसिंह, प्रेमसिंह कुल 23 युवाओं ने रक्तदान किया। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, नगर परिषद् अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, युवा कांग्रेस आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक चंचलेश व्यास, डॉ. पीपी ओझा, अग्रवाल समाज अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, डॉ. स्वप्निल ओझा, एडवोकेट प्रवीण चोधरी, सुनील गर्ग, नारायणसिंह शक्तावत, अरविन्दसिंह राठौड़, शैलेन्द्रसिंह राठौड़, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन हरिप्रसाद गेहलोत ने किया। आभार जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने माना।
===============================
नव नियुक्त अध्यक्षों का स्वागत् करते समाज के वरिष्ठ
धनगर गायरी समाज बैठक सम्पन्न मल्हारगढ़ में ईशु धनगर तो मंदसौर अनिल धनगर को बनाया अध्यक्ष
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज की बैठक रविवार को बंजारी बालाजी पर सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वानुमति से मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर ग्राम पंचायत काचरिया चन्द्रावत के सरपंच प्रतिनिधि ईशु धनगर, मंदसौर तहसील अध्यक्ष के लिए अनिल धनगर को चुना गया। इस अवसर पर 2 अक्टूबर को मंदसौर में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती मंदसौर में मनाने का निर्णय लिया। बैठक में समाज के वरिष्ठ विक्रमप्रकाश विद्यार्थी, बद्रीलाल धनगर, जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी, जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर, समाज के जिलाध्यक्ष रामदयाल धनगर, पूर्व जिलाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष विरम धनगर, युवा जिलाध्यक्ष देवीलाल धनगर, बलवन्त धनगर, विशाल धनगर, गोपाल धनगर, सुन्दरलाल धनगर, सुरेश धनगर, हरीश धनगर, धीरज काचरिया, पवन धनगर, मुकेश धनगर, श्रवण धनगर, दशरथ धनगर, उमेश गुराडिया, कमल धनगर, पुखराज चौहान, श्याम धनगर, विजय धनगर, भगतराम धनगर, परशराम, कन्हैयालाल, श्यामलाल व बद्रीलाल देवरी, विष्णु सरवानिया, विक्रम साबाखेड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
===============================
मंदसौर के राजेश सुराणा “गोल्ड ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड“ से सम्मानित हुए।
मंदसौर। विगत दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एन.सी.आई.बी. मुख्यालय द्वारा आयोजित स्थापना दिवस एवं बेस्ट आफिसर अवार्ड समारोह में मंदसौर एन.सी.आई.बी. डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर श्री राजेश सुराणा को उनके द्वारा विगत वर्ष में सायबर अपराध नियंत्रण एवं जागरूकता, नशामुक्ति, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला सुरक्षा, बाल अपराध नियंत्रण, मानवाधिकार, गरीबों -वंचितों को न्याय दिलाने में सहायता करने, आदि क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए एन.सी.आई.बी. महानिदेशक श्री सुरेश शुक्ला एवं डाॅं. हेमप्रिया जयपाल द्वारा प्रशंसा पत्र, प्रतिक चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त राष्ट्रीय स्तर के गौरवमयी समारोह में लगभग 25 राज्यों से आए अधिकारियों ने सहभागिता की एवं राज्यों द्वारा देश एवं समाज हित में की गई गतिविधियों को साझा किया गया। उपरोक्त समारोह में एन.सी.आई.बी. मध्यप्रदेश डायरेक्टोरेट को चार मुख्य अवाड्र्स से सम्मानित किया गया। जिसमें की गोल्ड ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड, बेस्ट लीडरशिप अवार्ड, बेस्ट आफिसर अवार्ड, बेस्ट सपोर्टिंग आफिसर अवार्ड शामिल है।
ज्ञात हो की टीम एन.सी.आई.बी. मध्यप्रदेश के द्वारा देश एवं समाज हित में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसकी सराहना महामहिम राज्यपाल महोदय म.प्र. शासन, मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी एवं एडीजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कि जा चुकी है।
===============================
मंदसौर नगर के नागरिक ही शिवना नदी को गंदा कर रहे हैं
गायत्री परिवार द्वारा  पशुपतिनाथ शिवना घाट पर की गई साफ-सफाई
मंदसौर, गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पशुपतिनाथ शिवना घाट पर की गई साफ-सफाई ।गंदा कचरे व गंदे कपड़े और जलकुंभी को पानी से निकाला गया तथा नगरपालिका के ट्रैक्टर ट्राली में भरकर कीचड़ और गंदी वस्तुओं को फिकवाया गया। शिवना नदी पशुपतिनाथ घाट छोटी पुलिया के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया और जलकुंभी अवशिष्ट पदार्थों को निकाला वह घाट पर झाड़ू लगा कर के साफ सफाई की गई ।स्वच्छता अभियान हमेशा नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का प्रयास कर रहा है। वरिष्ठ साथी रमेश सोनी ने कहा कि हम अपने नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की पुरी तरह से कोशिश कर रहे हैं, किंतु जनता नहीं चाहती कि शिवना नदी का जल स्वच्छ और घाट सुन्दर रहे। मंदसौर नगर के सभी नागरिक ही शिवना नदी को गंदा कर रहे हैं नदी में नगर की जनता ही गंदगी फैला रही है। जैसे-कपडे धोना, गंदा कचरा डालना, हमारे घर में देवी-देवता के उतरे हार-फुल अन्य अवशिष्ट पदार्थों को फैंकना बंद नहीं करेंगे तब तक शिवना शुद्ध नहीं हो सकती।
हर्ष शर्मा ने कहा कि नदी में से लोगों को रेत निकालते हुए देखा गया किंतु वे जलकुंभी को पानी में ही फैंक रहे हैं नदी में से निकाल कर अगर एकत्रित किया जायेगा तो वह सूख कर नष्ट हो जायेगी और जल स्वच्छ और साफ हो जाएगा। जितनी रेत निकालते हुए आगे बढ़ते जायेंगे तो शिवना नदी का जल स्वच्छ और सुन्दर होता जायेगा।
बालाराम दड़िंग ने कहा कि यदि हम सभी मिलकर शिवना नदी के जल और घाट को साफ सुंदर व आकर्षक रूप देना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अंदर की गंदगी को साफ कर के मन को सुंदर बनाना होगा। हमारा तन मन सुन्दर होगा और स्वच्छता की भावना होगी तो ही शिवना नदी, शिवना घाट,जल, नगर स्वच्छ सुन्दर होगा।
योगेश सिंह सोम ने कहा कि नगरवासियों से निवेदन है कि स्वच्छता हमारे घर, नगर,जल, मंदिरों में, नदी, नालों में, अवशिष्ट पदार्थों को नहीं डाले अपने आसपास प्लास्टिक की थैलियों, डिस्पोजल, कचरा एकत्रित कर नष्ट कर दें तो हमारे घर के आसपास स्वच्छता बनी रहेगी।
संदीप मंडोवरा ने कहा कि शिवना नदी घाट पर बहुत सालों से शुद्धि करण कार्य चल रहा है किन्तु इस कोई भी व्यक्ति जिम्मेदारी से कार्य नहीं करता है और गायत्री परिवार स्वच्छता अभियान श्रमदानियों ने अपना अमूल्य समय निकाल कर साफ सफाई कर जनता को बहुत ही अच्छा संदेश दे रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। आज सहयोग देने वाले-रमेश सोनी, योगेश सिंह सोम, कन्हैयालाल शर्मा, दिनेश खत्री, बालाराम दड़िंग, हर्ष शर्मा, संदीप मंडोवरा,मंसुरी वकील साहब,न.पा.के प्रदीप छपरी, विशाल बडग़ुर्जर, चंद्र शेखर माली आदि श्रमदानी उपस्थित थे अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया। यह जानकारी बालाराम दड़िंग ने दी।
                योगेश सिंह सोम
        स्वच्छता अभियान प्रभारी
===========================
मातृ दिवस पर अ.भा. साहित्य परिषद मंदसौर की सरस काव्य गोष्ठी सम्पन्न
म्हारा नाना सा लाल, थारी लूँ मैं बलैयां, थूँ करजे ऊँचो नाम, गावे थारी मैया’’

मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मन्दसौर की मातृ दिवस पर आयोजित सरस कवि गोष्ठी बालकृष्ण त्रिपाठी (बालू प्यारे) उदयपुर के मुख्य आतिथ्य, डॉ. उर्मिला तोमर की अध्यक्षता में तथा देवेश्वर जोशी, गोपाल बैरागी, नन्दकिशोर राठौर, ललित बटवाल, हरिओम बड़सोलिया, चंदा डांगी, अजय डांगी, यशिता दवे, हरिश दवे, विजय अग्निहोत्री, विनोद जैन, नरेन्द्र भावसार, नरेन्द्रपालसिंह राणावत के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि का स्वागत नरेन्द्र भावसार ने किया। परिचय गोपाल बैरागी ने दिया। मातृ वंदना नन्दकिशोर राठौर ने प्रस्तुत की। नाथद्वारा निवासी श्री त्रिपाठी का बचपन जावद में बीता, बचपन से ही काव्य के प्रति रूचि ने मंच पर कविता पाठ एवं साहित्यिक संस्था से जुड़ने के साथ आपके दो काव्य संकलन धारा उपधारा तथा माटी का चन्दन प्रकाशित हुए। आपने आज की गोष्ठी का निमंत्रण स्वीकार कर गोष्ठी में अपनी रचनाओं से समा बांध दिया।  विशेषकर ‘‘आप कार में बैठे घूमे सदा, मैं पैदल चलने वाला हूॅ, मुझे नाज है मेरे पेशे पर, बच्चों को पढ़ाने वाला हूँ’’ के साथ गीत ‘‘डूब गया कोहरे में सूरज, बढ़ रहे काले साये रे, भटक रही मेरे देश की पीढ़ी, इसे कौन बचाये रे’’। आपने ‘‘बेटी बचाओं का नारा अब हमें अमल में लाना है, नारा देने वालों से बेटी हमें बचाना है’’ के साथ मालवी विरह श्रृंगार गीत ‘‘सासूजी रा जाया, मारा नणदल का भाई, सावन के माही थारी घणी याद आई’’ सुनाकर कवि गोष्ठी को ऊंचाइयां प्रदान की।
इस अवसर पर यशिता दवे ने अपनी मॉ पुखराज पाण्डे का मालवी गीत हू ब हू ‘‘म्हारा नाना सा लाल, थारी लू मैं बलैया, थूँ करजे ऊँचो नाम गावे थारी मैय्या’’ गाकर मातृ दिवस गोष्ठी को सार्थकता प्रदान की। देवेश्वर जोशी ने ‘‘डाकिये ने कब, किसे, क्या बाँटा’’ सुनाई। अजय डांगी ने ‘‘पांच मिनिट  का नहीं है वक्त सम्बन्ध कैसे हो गये सख्त’’, चंदा डांगी ने ‘‘दादी माँ को ही माँ समझा’’ सुनाई। ललित बटवाल ने माँ के लिये बहुत सुन्दर गीत ‘‘हे माँ तेरा वंदन है, जगजननी तेरा वंदन है’’ सुनाया। गोपाल बैरागी ने ‘‘होठों पे जिसके कभी बद्दुआ नहीं होती’’ माता के लिये कविता सुनाई। विजय अग्निहोत्री ने कविता ‘‘दुख दई सहकार मुझे राजा बेटा बनाया’’ सुनाई। नरेन्द्रसिंह राणावत ने मेवाड़ी रचना ‘‘मीराँ थारो मेवाड़ रो मान’’ सुनाई। डॉ. उर्मिला तोमर ने कविता ‘‘जमी से फलक तक जो देता है दिखाई, उसी अनंत में है दुनिया’’ सुनाकर दुनियां का दर्शन समझाया। हरिओम बड़सोलिया ने ‘‘पहले सुबह होती मटकों से निकलता माखन’’ सुनाकर छाछ, दही, मक्खन की उपयोगिता समझाई। नरेन्द्र भावसार ने हास्य कविता ‘‘मिनकी खईगी शेर भरेया थूँ हाँ जी, हाँ जी करजे’’ सुनाकर हास्य बिखेरा। नंदकिशोर राठौर ने मालवी हास्य रचना ‘‘कार्यो सायकल छोड़ी ने मोटरसायकल दोडाईर्यो, मारे कई करणो ? सुनाकर मालवी बोली की मिठास का एहसास कराया। कार्यक्रम का संचालन परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र भावसार ने किया व आभार सचिव नंदकिशोर राठौर ने माना।
नन्दकिशोर राठौर
==================
पिपलिया में शिवमहापुराण कथा में उपस्थित धर्मप्रेमी व कथा का वाचन करते बलराम शास्त्री
माता-पिता की परिक्रमा करना पूरे ब्रम्हाण्ड की परिक्रमा के समान है, शिवमहापुराण में बलराम शास्त्री ने कहा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। यहां टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर परिसर में पिपलिया पत्रकार हितार्थ व सामाजिक कल्याण समिति की ओर से व नगरवासियों के सहयोग से टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर परिसर में 7 दिनी शिवमहापुराण कथा महोत्सव जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथा प्रवक्ता बलराम शास्त्री ने रविवार को गणेश जन्मोत्सव प्रसंग पर कहा कि माता-पिता की परिक्रमा पूरे ब्रम्हाण्ड की परिक्रमा के समान है। भगवान गणेशजी ने एसा ही किया था। इस धरती के भगवान हमारे माता-पिता ही है, सदैव उनकी पूजा करना चाहिए व उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति के जीवन में कितने भी संकट आए, उसका डटकर सामना करना चाहिए। माता की रक्षा करने के लिए भगवान गणेशजी ने अपने पिताजी से भी युद्ध कर लिया था। माता-पिता के आंखों में अगर आंसू आते है तो भगवान हमें कभी माफ नही करता है। अतिथि मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने कहा कि निश्चित रुप से शिवमहापुराण कथा सुनने से हमाारे जीवन में अमूलचूल परिवर्तन आएगा। विश्व में एक एसा स्थान है, जहां एक दूसरे की विपरित विचारधारा के लोग एक साथ रहते है, वह शिवमहापुराण कथा में ही सुनने को मिलता है। किन्नन गुरु अनिता दीदी ने कहा कि आज संयोग से मदर्स डे भी है, इसलिए मैं सभी से यह अनुरोध करती हंू कि माता-पिता की सेवा करे, उनका विश्वास कभी न तोड़े। इस अवसर पर नप के अध्यक्ष कचरमल राठौर, रुपचन्द होतवानी, जगदीश मुजावदिया, सुनील घाटिया, रामलाल राठौर, रामप्रहलाद पाटीदार, पीपी ओझा, बलराम भूत, कमल चोधरी, बद्रीलाल मांदलिया, वीरेन्द्र राणावत, मुकेश निडर, भेरुलाल माली, चन्चलेश व्यास, राजेश भारती, महेश अग्रवाल, मनोज कसेरा, अशोक संघवी, अशोक संघवी, हरिनारायण जोशी, जगदीश परमार, किशोर उणियारा, रामेश्वर खिंची, ललित सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित रही। कथा में प्रसंग के दौरान गणेश का रुप रचित काबरा ने व शिव-पार्वती का रुप चंचल सोलंकी व अंतिमबाला माली ने धरा। कथा प्रसंग में भजनों पर श्रद्धालु खूब नाचे। संचालन ओमप्रकाश गेहलोत व जगदीश पंडित ने किया। आभार नरेश जजवानी ने माना।
आज व कल होगा निःशुल्क रुद्राक्ष का वितरण:-
अवसर पर पत्रकार हितर्थ व सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष मनोहर काबरा, जगदीश पंडित, प्रकाश बंसल, हरीश गुप्ता, जेपी तेलकार, शम्भू मेक, राजेश फरक्या ने बताया कि 15 मई को शिवलीला कथा का प्रसंग होगा उसके बाद निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण होगा। वहीं 16 को द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा के बाद भी निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण के बाद शाम 4 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
=====================

विकास किया है विकास करेंगे –  वित्त मंत्री श्री देवड़ा 

 वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 14 करोड़ 21 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

मंदसौर 14 मई 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ 52 लाख 94 हजार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत 5 करोड़ 7 लाख 19 हजार से निर्मित होने वाले शासकीय हाई स्कूल ढाबला के नवीन भवन का भूमिपूजन किया। 1 करोड़ 46 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित शासकीय 100 सीटर बालिका छात्रावास संजीत का लोकार्पण किया। 49 लाख 14 हजार की लागत से निर्मित होने वाले बरखेड़ा डांगी में आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया। 49 लाख 81 हजार की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना पाईप लाईन, खेल मैदान व नाला निर्माण का बरखेड़ा डांगी में भूमि पूजन किया। ग्राम टिडवास में लागत 6 करोड़ 70 लाख 16 रु शासकीय हाईस्‍कूल भवन का भूमिपूजन एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया । 

लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने खसरा नकल, लाडली लक्ष्मी योजना एवं मुख्यमंत्री ब्याज ऋण वाले हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किये। 

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ करें ।  कार्य में लापरवाही ना करें एवं  बेहतर कार्य करें । विकास किया है विकास करेंगे । सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।  जिससे हर गरीब व्यक्ति को लाभ मिलेगा । ग्राम बरखेड़ा डांगी में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के अंतर्गत अभियान का शुभारंभ किया।  चंबल का पानी हर क्षेत्र तक पहुंचेगा । जिसे हर खेत को पानी मिलेगा । हर गांव में शुद्ध पीने का जल मिलेगा ।

=====================================

 

 मुख्यमंत्री ने सागर जिले से कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया।

मंदसौर जिले के 46 हजार 772 किसानो की 10297.20 लाख की राशि होगी माफ

मंदसौर 14 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले से कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया। उपायुक्त सहकारिता विभाग श्री कनेश द्वारा बताया गया कि, मंदसौर जिले के 46 हजार 772 किसानो की 10297.20 लाख की राशि माफ होगी। 

ब्याज माफी कार्य के लिए जिले में समिति का गठन किया जा चुका है। इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष सहित छह लोग शामिल है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारिता बैंक सदस्य सचिव है। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति से अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसान भाई-बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों की 2200 करोड़ से अधिक राशि का ब्याज माफ करेगी और इस राशि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा ब्याज भरने से किसान भाई-बहन डिफाल्टर नहीं कहलाएंगे। किसानों को समिति से डिफाल्ट मुक्त होने का प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। किसान शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। जिन किसानों को समिति से खाद और बीज प्राप्त नहीं हो रहा था, उनको अब विशेष सुविधा के तहत खाद एवं बीज समिति से प्राप्त होने लगेगा। पूर्व में ऋण माफी की उम्मीद में बहुत से किसान, डिफाल्टर और सोसायटी से खाद-बीज लेने से वंचित हो गए थे। ऐसे किसानों की परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार उनके ब्याज की राशि भरेगी। ब्याज माफी के लिए किसानों को आवेदन फॉर्म भर कर देना होगा।

=====================================

 

मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे निर्माण कार्य का भूमि पूजन

मंदसौर 14 मई 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 15 मई को प्रात: 10.30 बजे नगर परिषद मल्हारगढ मे कायाकल्प अभियान अंतर्गत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, दोपहर 11 बजे  खेरखेड़ा मे मोल्याखेडी फन्टे से खेरखेड़ा पहुंच मार्ग तक का सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं दोपहर 1 बजे रतन पिपलिया में रतन पिपलिया पहुंच मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

=====================================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 14 मई 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी डोराना तहसील दलौदा के मन्‍नालाल की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

=====================================

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्‍तर्गत करें ऑनलाईन आवेदन 

मंदसौर 14 मई  23/ जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले को 1200 प्रकरणों का लक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ है प्राप्‍त लक्ष्‍य जिसे जिले की सभी बैंक शाखाओं को आवंटित किये जा चुके है। योजना मे उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्‍यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड,व्‍यसायिक वाहन के लिये लक्ष्‍य प्राप्‍त हुये है।  योजनान्‍तर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा/व्‍यवसाय हेतु 25 लाख रूपये तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। जिसमे 3 प्रतिशत ब्‍याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षो तक देय होगा । सेवा क्षेत्र मे व्‍यवसायिक वाहन जैसे लोडिंग , रिक्‍शा, टेक्‍सी, ट्रक, ट्रेक्‍टर, जेसीबी आदि पात्र है जिनके पास व्‍यवसायिक लायसेंस है वह व्‍यवसायिक वाहन हेतु योजना का लाभ ले सकते है। योजना का लाभ प्राप्‍त करने हेतु आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष और न्‍यूनतम 8वी कक्षा उत्‍तीर्ण  हो। योजनान्‍तर्गत लाभ लेने हेतु इच्‍छुक पात्र व्‍यक्ति विभाग की वेबसाइनट www.samast.mponline.gov.in  के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है । आवेदन करते समय आवश्‍यक दस्‍तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो), निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, परियोजना प्रारूप, कोटेशन इत्‍य‍ादि संलग्‍न किये जावेगे। इच्‍छुक आवेदक योजना की विस्‍तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र मंदसौर के कार्यालयीन समय मे सम्‍पर्क कर सकते है।

=====================================

पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्‍या हो तो 31 मई तक सैनिक कल्‍याण विभाग में प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 14 मई 23/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री अजय शर्मा(से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि उन्‍हें किसी प्रकार की समस्‍याऍं हो तो जिला सैनिक कल्‍याण विभाग में 31 मई 2023 तक पोस्‍ट, व्‍यक्तिगत उपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की मीटिंग जून 2023 में आयोजित करना प्रस्‍तावित है जिसमें इन समस्‍या पर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा। 

=====================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}