जीरननीमच

उगरान छाछखेडी रोड़ ओर पुलिया बनेगा विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा

***************************

समस्याओं के मकड़जाल में फंसा नीमच जिले का गांव उगरान

विनोद सांवला

हरवार।आगामी विधानसभा चुनाव करीब है। ओर नीमच विधानसभा क्षेत्र का अंतिम छोर गांव उगरान तह जीरन ऐसा गांव है जहां जिम्मेदार जन-प्रतिनिधियों ने इस गांव से हमेशा दुरी बनाई है । पिछले दस सालों से सड़क ओर पुलिया की मांग कर रहे उगरान छाछखेडी के वाशिंदे कई बार क्षेत्रीय विधायक ओर सांसद को अवगत करा चुके हैं। लेकिन हमेशा की तरह आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

यहां के वाशिंदों ने बताया कि बारिश के दिनों में लगभग तीन फीट पानी में जान जोखिम में डालकर एक गांव से दूसरे गांव वही अपने खेत पर काम करने जाते हैं तो यह समस्या लगभग चार महीने तक रहती है।

बारिश के दिन करीब आने वाले हैं और अभी तक कोई सुध लेने नहीं पहुंचा। विकास यात्रा का ढिंढोरा पीटने वाली इनके जनप्रतिनिधि कोरी घोषणाएं ऑर्थो थे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दे पा रहे हैं

उगरान के ग्रामीण जन ने बताया है कि हम कुचडोद सोसायटी से लेना देना ओर खाद बीज लेते हैं।

यह रास्ता बारिश के दिनों बंद होने की बजह से हमें बीस किलोमीटर दूर होकर कुचडोद सोसायटी पहुंचते हैं। जहां किसानों का समय व आर्थिक नुकसान होता है

पिछले दस सालों से अपनी सोयाबीन की फसल को घर लाने में भी कुचडोद जीरन होकर लाना पड़ता है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां गांव गांव को सड़कों से जोड़ रहे हैं वही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं हमेशा बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है क्षेत्रवासियों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव मेंउगरान छाछखेडी सड़क ओर पुलिया नहीं तो किसी को वोट नहीं। इस प्रकार की चर्चा करते हैं ग्रामीण। स्थानीय लोगों ने आगे अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि हमारे यहां सामुदायिक भवन और खेल मैदान का सपना पिछले कई सालों से देख रहे हैं। ग्रामीण जन ने बताया कि हमारे यहां एक पुरानी स्कूल बिल्डिंग है जो कहीं काम नहीं आ रही है। वो भी आज साफ सफाई को तरस रहा है।

यहां की एक और बड़ी समस्या श्मशान घाट के पास नदी में स्नान घाट की स्नान घाट के अभाव में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।जिसके लिए कई बार क्षेत्रीय विधायक द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिए गए लेकिन धरातल पर 15 20 वर्षों में कुछ भी ग्रामीणों को हाथ नहीं लगा ग्रामीण अपने आप को हर चुनाव में चुनाव के बाद ठगा ठगा सा महसूस करते रहे है।

जीरन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक ने पुर्व में चेताया था अगर आगामी बारिश से पहले रोड़ ओर पुलिया नहीं बनी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा विधायक सांसद के कान में झु तक नहीं रेंगी। यह सब झूठे वादे तसल्ली दे सकते हैं विकास कार्य करना इनके बस की बात नहीं हम अन्नदाता किसानों के साथ खड़े हैं कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला कार्य पुलिया निर्माण का किया जाएगा

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अर्जुन धनगर उगरान ने बताया कि हमारे क्षेत्र में विकास की हवाई घोषणा होती है और कुछ नहीं आज मेरा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनेगी तो पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र को दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}