मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय होने पर जश्न मनाया 

Celebrating the victory of the Congress party with a huge majority in Karnataka

============================

सीतामऊ- कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में लदुना चौराहा सीतामऊ पर ढोल नगाड़े बजाकर, आतिशबाजी कर, नाच गाना कर जश्न मनाया गया और सबको मिठाई बाटी गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ जन, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी गण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति में जोर और शोर से जश्न मना कर खुशी का इजहार किया गया।जश्न के अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार जिला महामंत्री गोविंद सिंह पंवार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया रमेश चंद्र मालविया लक्ष्मण सिंह राठौर सरपंच रघुनंदन सिंह चौहान महुआ विवेक बैरागी जनपद सदस्य तेजपाल सिंह चौहान महुआ जमीला शेख पेलात खाती धर्मेंद्र शर्मा प्रकाश सूर्यवंशी रंजीत सिंह सरपंच प्रकाश मालवीय सेमलिया रानी भोम जी भार्गव सर दसरथ रामाखेडी भविष्य पटेल खेड़ा अनिता सिसोदिया सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे । अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ ने सबका आभार व्यक्त किया और निवेदन किया कि आगे भी इसी तरह कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में आप सबका सहयोग बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}