मृतक को कोर्ट से मिली मुआवजा राशि अभिभाषक ने हडपी , महिला ने पुलिस अधीक्षक को की शिकायत
मृतक को कोर्ट से मिली मुआवजा राशि अभिभाषक ने हडपी
— महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत, अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्वत पर पौने चार लाख रूपए बैंक से निकालने के आरोप
नीमच। नीमच कोर्ट के अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया। जिसमें बताया कि उसके बेटे की मृत्यु के संबंध में न्यायालय के आदेश से बीमा राशि बैंक खाते में डाली गई थी, जिसमें से पौने चार लाख रूपए की राशि अभिभाषक ने बैंक में धोखे से हस्ताक्षर कर निकाल ली है। उसके पति का भी अपहरण कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दिए आवेदन में बताया गया कि पीडित महिला सीताबाई भील ग्राम समेल थाना जावद की रहने वाली है। करीब तीन वर्ष पहले उसके बेटे पिंटू की मौत सडक दुर्घटना में हो गई थी, नीमच कोर्ट में अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव के जरिए मुआवजा व बीमा का प्रकरण लगाया गया था, जिसकी राशि करीब मैरे और मैरे पति के खाते में करीब 11 लाख रूपए जमा हुई थी। दिनांक 5 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक में मुझे और मैरे पति को वकील राजेंद्र श्रीवास्तव ले गया और बोला कि अंगूठा लगवा दो, कुछ पैसे तुम्हें मिलेंगे। बैंक में अंगूठा लगाकर हमे दस हजार रूपए दिए। हम पति—पत्नी दोनों गांव पहुंच गए। हमें शंका हुई कि हमारे पैसे कहीं वकील ने तो बैंक से नहीं निकाल लिए। मैरा पति श्यामलाल भील और मैरे गांव के ही मालिक गोपाल चंदेल, जिनके यहां पर हम मजदूरी करते है, दिनांक 6 फरवरी को मैरा पति और गोपाल चंदेल दोनों बैंक गए, वहां पर बैंक जाकर पता किया तो मैरे और मैरे पति के दोनों अलग—अलग खातों से 1 लाख 78 हजार, 1 लाख 78 हजार रूपए निकाले। दोनों के खातों से करीब पौने चार लाख रूपए निकाले। मुझे आज दिनांक को यह जानकारी मोबाइल के जरिए मैरे पति ने दी। बाद में कोर्ट परिसर पर वकील से मिलने के लिए मैरा पति और गोपाल चंदेल पहुंचा तो कोर्ट परिसर से मैरे पति को अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव उठाकर ले गए। मैरे पति का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें जान को खतरा है। वकील पैसे हडपने के लिए मैरे पति के साथ कुछ भी घटना कर सकता है। इस संंबंध में कार्रवाई की जाए।