समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 12 मई 2023

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 10 हजार से भी अधिक
हितग्राही लाभान्वित किए गए
रतलाम 11 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में दूसरे दिन तक जिले में 10 हजार 324 हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं। अभियान के बारे में आमजन को जानकारी मिलने पर लाभ लेने के लिए कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अभियान की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार शिकायतों आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण अभियान में किया जाएगा।
आलोट की जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय एवं तहसील में अविवादित नामांतरण बंटवारा, चालू खसरा खतौनी, नक्शा, जाति प्रमाण पत्र तथा ईडब्ल्यूएस पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाओं के कुल 4012 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण कर दिया गया। सैलाना तहसील के ग्राम करिया की अनुराधा पाटीदार ने नामांतरण के लिए आवेदन किया था। सैलाना तहसीलदार द्वारा आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर दी। आवेदक को नामांतरण आदेशों, खसरे की नकल प्रदान कर दी गई।
रतलाम ग्रामीण तहसील में प्रथम दिवस से ही आमजन को प्रदान की जाने वाली राजस्व एवं सामान्य प्रशासन की विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। शुरुआती तैयारी के साथ ही तहसील कार्यालय को चालू खसरा खतौनी, नक्शा, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तथा अन्य चिन्हित सेवाओं के 3081 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण कर दिया गया। प्रकाश नंदराम को जाति प्रमाण पत्र मिला तो दीपक शर्मा निवासी नामली को अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का लाभ अभियान में मिला।
जिला परिवहन कार्यालय बना रहा है लर्निंग लाइसेंस
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय कैंप आयोजित कर रहा है जिनमें लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कैंप आयोजित हुआ। इस दौरान 67 विद्यार्थियों के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाए गए । जिला परिवहन जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी और कॉलेज के प्राचार्य श्री वाई. के. मिश्रा उपस्थित थे। अपने लिए लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण होने पर विद्यार्थी बहुत खुश थे, शासन को धन्यवाद दे रहे थे।
=======================
जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आएंगे
रतलाम 11 मई 2023/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय 12 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आएंगे। श्री उपाध्याय रतलाम में 12 मई को शाम 4:00 बजे जन अभियान परिषद से जुड़े नवांकुर संस्थाओं, प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, पेसा एक्ट समन्वयक, सीएम फेलो, जनसेवा मित्रों की संयुक्त समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे । विश्व योग दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
=======================
लू से बचने के लिए तरल पेय पदार्थो का सेवन करें
रतलाम 11 मई 2023/ बढ़ती गर्मी में लू की चपेट में आने से बचने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। नींबू पानी, छाछ, लस्सी, जूस और ओआरएस का घोल शरीर को पानी की कमी से बचाए रखता है। तरबूज, खरबूजा, संतरा, अंगूर, अनानास, खीरा आदि अधिक पानी की मात्रा वाले फल और सब्जियां खाएँ। घर से निकलते वक्त पानी की बॉटल साथ रखें।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि घर से बाहर निकलते वक्त अपने सिर को टोपी, दुपट्टे, छाता, गमछा या किसी अन्य कपड़े से ढक कर ही निकलें, सीधी धूप में आने से बचें। अगर बाहर निकलना आवश्यक न हो, तो घर में ही रहें और अपने आवश्यक काम हो सके तो सुबह और शाम करें। टीवी, रेडियो, समाचार-पत्र आदि के माध्यम से तापमान पर नजर रखें। घर के ऐसे दरवाजे और खिड़कियाँ, जो सीधे धूप के प्रभाव में रहते हैं, उन्हें बंद रखें या पर्दे डालकर रखें। इन्हें रात में शुद्ध हवा के लिये खोलें।
बच्चे, गर्भवती महिलाएं, मानसिक रोगी, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति अतिरिक्त सावधानी बरतें। सामान्यतः शरीर का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस से 37.2 डिग्री सेल्सियस होता है। लू लगने पर तापमान में बढ़ोतरी, घमोरियां, हाथ-पाँव और टखनों में सूजन, बेहोशी, मांसपेशियों में ऐंठन आदि हो सकती हैं। हीट स्ट्रोक हृदय, श्वसन और किडनी के मरीजों को परेशानी में डाल सकता है।
अगर आप धूप से आएँ हैं और चक्कर, बेहोशी, जी मचलाना, उल्टी, सिरदर्द, तीव्र, प्यास और साँस-धडक़न तेज हो गई है, तो फौरन ठंडे स्थान पर पहुँचे और ठंडे पेय पदार्थ लेना शुरू कर दें। खाना बनाते समय दरवाजा और खिडक़ी खोलकर रखें। चाय, काफी, साफ्ट ड्रिंक और जिनमें अधिक मात्रा में शक्कर होती है ऐसे पेय पदार्थों का सेवन न करें। यह पदार्थ शरीर के जल को कम करते हैं और पेट में मरोड़ उत्पन्न करते हैं। बासी भोजन करने से बचें। अधिकतम पानी का सेवन सर्वोत्तम है। अगर एक घंटे से अधिक समस्या रहती है, तो चिकित्सकीय सलाह लें।
=======================
भूर सिंह के पक्के मकान का सपना साकार हुआ
रतलाम 11 मई 2023/ जिले के सैलाना विकासखंड के आदिवासी ग्रामीण भूरसिंह के पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार किया है। भूरसिंह पार्टी गांव का रहने वाला है जो सैलाना से 22 किलोमीटर दूर स्थित है भूर सिंह मजदूर है, पक्का मकान बनाना उसके बस के बाहर था लेकिन पीएम आवास योजना ने उसका सपना साकार कर दिया है। इस आदिवासी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ने भूरसिंह जैसे कई गरीब ग्रामीणों का पक्के मकान का सपना साकार कर दिया है। पहले जहां क्षेत्र में कच्चे टापरे नजर आते थे अब उनके स्थानों पर पक्के मकान नजर आते हैं। जब गांव की ग्राम सभा का आयोजन हुआ तो गरीबों की सूची बनाई जाने लगी तो उसमें भूर सिंह का नाम भी आ गया। भूर सिंह को विश्वास ही नहीं कि उसका भी पक्का मकान बन जाएगा। जब उसके खाते में प्रथम किश्त राशि के 40 हजार रूपए आए तो पूरे परिवार ने मिलकर अपने मकान का काम शुरू कर दिया। योजना में मजदूरी के रूप में परिवार को भी राशि मिली धीरे-धीरे 4 महीने में उसका पक्का बन गया
=======================