
*************************************
कराडिया -ग्राम खजूरी देवडा से तीर्थ यात्रा जाने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत कर धूमधाम से विदा किया गया खजूरी देवडा निवासी नारायण लाल टैलर धूलजी टेलर बाजपूर रमेशचन्द् राठोर भेरूसिंह देवडा आदि तीर्थयात्री बद्रीविशाल तीर्थ धाम अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा करने निकले समस्त तीर्थयात्रियों का ग्राम वासियों ने बैंड बाजे व ढोल धमाकों के साथ विदा किया गया इसके पूर्व गांव में ग्रामवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर इनका सम्मान किया गया एवं गंगा माता के स्थान पर पूजा अर्चना कर वहां से तीर्थ यात्रियों ने प्रस्थान किया गया।