
—————-
***************************
मनासा थाने पर भीड़, परिजन की शिकायत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
नीमच, निप्र। मनासा क्षेत्र के गांव बरड़िया के बांछड़ा समुदाय से जुड़े आरोपी छतर पिता पन्नालाल बांछड़ा उम्र 48 वर्ष की पुलिस थाना मनासा में अचेतावस्था में मौत हो गई है। मौत की खबर के बाद थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस बल ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया।
मनासा थाना प्रभारी आरसी डांगी ने बताया कि बीते जनवरी माह में पारिवारिक जमीन विवाद में फरियादी की शिकायत पर सत्रह लोंगो पर नामजद प्रकरण दर्ज किया था। जिन पर चोरी, लुटपाट, तोड़फोड़, डकैती का आरोप था।
17 आरोपियों में से दस लोंगो को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। पांच को कल मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज बुधवार को मनासा कोट में पेश किया जाना था।
पुलिस हिरासत में बांछड़ा समुदाय के इन पांच आरोपियों के साथ दो तीन अन्य आरोपी भी उसी रेक में कैद है।
टीआई डांगी ने बताया कि छतर पिता पन्नालाल जब सुबह शौच कर लौटा तो अचेत होकर गिर पड़ा। जिसे तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका आधे घण्टे उपचार चला। उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय नीमच रैफर किया गया।
टीआई ने बताया कि आरोपी छतर बांछड़ा अस्थमा, टीवी की बीमारी का मरीज था और शराब का भी अत्यधिक सेवन करता था। अस्वस्थता के चलते उसकी मौत हो गई है।
पुलिस थाने में अचेत होने के कारण परिजनों की भीड़ मनासा थाने के बाहर लग गई है। पुलिस पर मारपीट की बात कही है, घटनाक्रम के बाद से ही एसपी अमित तोलानी ने सम्पूर्ण घटनाक्रम के बिंदुओं को बारिकी से अध्ययन किया। परिजनों की शिकायत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये है।
बीमारी से मौत, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश-एसपी तोलानी
एसपी अमित तोलानी ने कहा कि मनासा के उक्त घटनाक्रम में थाने के फुटेज को देखा गया है, प्रथमदृष्टया बीमारी के चलते आरोपी की मौत होना प्रतीत होता है। परिजनों की शिकायत पर न्याययिक मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिये गये है। आरोपी का पोस्ट मार्टम भी मजिस्ट्रेड टीम के सुपरविजन में ही होगा।