ब्याज खोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

*********************************
बूढा चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया है की सूदखोरी से परेशान होकर दो महिलाएं बूढ़ा चौकी आई और कहने लगी महिला विद्या बाई और मंजू बाई ने बताया कि गांव के रहने वाले जमनालाल राठौर, उसकी माँ, विशाल कंडारा और उसके साथी सुनील राठौर और जसवंत राठौर ने रविवार रात में महिला के घर पर जाकर कर के ब्याज की रकम जो की 150,000 लाख रूपये को लेकर के विवाद किया और उनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी और दोनों को कहा की घर खाली कर दे वरना घर पर जेसीबी चलावा देंगे उसके बाद बूढ़ा चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदोरिया ने जमनालाल राठौर उसकी माँ, विशाल कंडारा और उनके साथियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 506, 452, 323,, 34 में मुकदमा दर्ज किया है।
इनका कहना:- दो महिलाएं मंजू बाई और विद्या बाई ओढ़ चौकी पर रिपोर्ट करवाने आई थी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हे और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।