समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 7 मई 2023

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी शासन द्वारा सघन प्रयास
छोटे किसानों का प्रीमियम शासन द्वारा भरने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैः कृषि मंत्री श्री कमल पटेल
रतलाम 06 मई 2023/ केंद्र तथा राज्य शासन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर भी बराबर ध्यान दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाकर आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा रहा है। यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि छोटे किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम शासन द्वारा चुकाया जाए। यह बात रतलाम जिले में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा अपने संबोधन में कही गई। श्री पटेल जिले के ग्राम सज्जनपाड़ा में एक निजी राइस मिल शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री संजीव पांडे एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को बड़ी सहूलियत देने के लिए शासन स्तर पर यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम शासन द्वारा भरा जाएगा। प्रस्ताव अमल में आने पर प्रदेश के लगभग 76 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। इस पर क्रियान्वयन संभवत आगामी खरीफ मौसम से किया जावेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि गांव का किसान उन्नति करें, उद्यमी बने इसके लिए शासन द्वारा योजना लागू की गई है। किसानों को चाहिए कि आपने स्थानीय उत्पादों पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना करें, आर्थिक समृद्धि की ओर आगे बढ़े इसके लिए शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। शासन द्वारा गांव के विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बजट में भी पर्याप्त वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं ने किसानों को आगे बढ़ने में पूरी मदद की है। आज किसानों की समृद्धि में शासन की योजनाओं के साथ-साथ शासन द्वारा दिए जाने वाले अनुदानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन के तहत किसानों को लाभ देने के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन शासन द्वारा किए गए।
कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री सुल्तान सिंह शेखावत द्वारा भी संबोधित किया गया। इसके पूर्व कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा ग्राम बिलपांक में किसानों से चर्चा करते हुए शासन की किसान हितेषी योजनाओं की जानकारी दी गई, उन्होंने विरुपाक्ष महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।
========================
लाडली लक्ष्मी उत्सव समारोह का आयोजन 9 मई से 15 मई तक
रतलाम 06 मई 2023/ इस वर्ष भी जिले में लाडली लक्ष्मी उत्सव समारोह का आयोजन जिला नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। आयोजन 9 मई से 15 मई तक होंगे, प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रमों का आयोजन उत्साह पूर्वक किया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर विशेष स्वरुचि भोज का आयोजन होगा। उत्सव के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में स्थापित पोषण मटके के माध्यम से जन सहभागिता द्वारा खाद्य सामग्री प्राप्त की जाएगी। 9 मई को कक्षा आठवीं से 12वीं तक की लाडली बालिकाओं के लिए गठित लाडली लक्ष्मी क्लब की बैठक एवं विभिन्न गतिविधियां जैसे- इंडोर खेल प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएगी। 10 मई को मापदंडों के आधार पर ग्राम पंचायत लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतें घोषित की जाएंगी, उनकी बैठक तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। बालिकाओं के लिए आउटडोर खेल प्रतियोगिता होगी। 11 मई को लाडली बालिकाओं के लिए वित्तीय डिजिटल साक्षरता एवं साइबर क्राइम प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। 12 मई को लाडली बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच, किशोरी स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 13 मई को डाक घर, पुलिस थाना, अनुविभागीय कार्यालय आदि स्थानों का भ्रमण बालिकाओं को कराया जाएगा। लोकगीत एवं प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। 14 मई को अभियान के माध्यम से बालिकाओं का ईकेवाईसी किया जाएगा। 15 मई को चित्रकला प्रतियोगिता एवं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का चयन करके लाडली बालिकाओं को जिले से बाहर प्रदेश में किसी ऐतिहासिक स्थान नेशनल पार्क या प्रसिद्ध स्थान पर अध्ययन भ्रमण कराया जाएगा।
=======================
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण
प्रत्येक कार्यालय में लगेंगे सेवा प्रदान शिविर, जीएडी ने जारी किये निर्देश
रतलाम 06 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से प्रारंभ होगा। अभियान में चिन्हांकित 67 सेवाएँ नागरिकों को प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों में सेवा प्रदान शिविर लगाये जाएंगे। अभियान 25 मई तक चलेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने अभियान के सफल संचालन के लिये विभाग प्रमुखों, कमिश्नर्स, कलेक्टर्स सहित पंचायत एवं नगरीय निकायों को निर्देश जारी किये है। कहा गया है कि सभी कार्यालयों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के बैनर भी लगाये जायें।
प्रत्येक कार्यालय के लिये नामांकित होगा नोडल अधिकारी
सभी कलेक्टर अपने जिले में प्रत्येक कार्यालय, जिसमें शिविर लगेगा, के लिये विशिष्ट नोडल अधिकारी नामांकित करेंगे। चिन्हांकित 67 सेवाओं के जो आवेदन ऑनलाईन या ऑफलाईन संबंधित कार्यालयों में अभियान प्रारंभ होने के पूर्व लंबित है, उनका निराकरण अभियान के दौरन किये जाने तथा प्रत्येक दिन के निराकरण की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। अभियान अवधि में प्राप्त निर्धारित सेवाओं के आवेदनों का निराकरण भी पोर्टल में दर्ज करना सुनिश्चित किया जायेगा। पोर्टल पर जिले के शिविर की संख्या भी दर्ज की जायेगी। प्रत्येक कार्यालय में आने वाले आवेदकों के लिये बैठक एवं पेयजल आदि की उपयुक्त व्यवस्था भी होगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि अभियान समाप्ति के बाद चिन्हांकित 67 सेवाओं का कोई भी पात्र आवेदन शेष न रहे।
जिला कलेक्टर अभियान के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों में से ऐसी शिकायतों को, जिनका निराकरण बजट संबंधी कारणों, नीतिगत निर्णयों, सिविल या उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरण के कारणों से किया जाना संभव न हो, अलग से चिन्हित कर सकेंगे। अभियान में शेष समस्त शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज किंतु वर्तमान में लंबित समस्त शिकायतें अलग से प्रदर्शित की जाएंगी। यह सेवा 5 मई 2023 से सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर लाइव की जायेगी।
अभियान में राजस्व, सामान्य प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी एवं परिवहन विभाग की चिन्हांकित सेवाओं के लिये प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या एवं निराकृत आवेदनों की संख्या को पोर्टल पर प्रविष्टि के लिये जिला कलेक्टर को, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र के लिये यथा स्थिति नगर निगम क्षेत्रों के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अथवा जिला मुख्यालय की नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लॉग-इन आई.डी. एवं पासवर्ड दिये जायेंगे।
=====================