मल्हारगढ़ में सर्वधर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में समाजसेवी श्री शक्तावत द्वारा 1 लाख की खाद्य सामग्री भेंट
——–
तुरकिया (पप्पु सौलंकी) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष एव समाजसेवी ठाकुर श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत ठि. मूंदेड़ी द्वारा मल्हारगढ़ कृषि उपज मंडी में श्री ग्रामीण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में 82 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे है। जिसमे दानदाता श्री शक्तावत द्वारा भोजन के लिए 100000/- एक लाख रुपये की खाद्य सामग्री भेंट की गई है। ओर अगले वर्ष के लिए सम्मेलन में 100000/- एक लाख रुपये की घोषणा अभी से कर दी है। इस पर सम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा दानदाता ठाकुर श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत ठि. मूंदेड़ी का साल श्रीफल से सम्मान किया गया है।
वर – वधु को मल्हारगढ़ नगर में बेंड बाजो के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई शोभायात्रा निकाली गई है। जगह जगह व्यापारियों व नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी , जनप्रतिनिधि गण, नेतागण, व ग्रामीण जन मोजूद थे।