सुवासरा- स्वामी विवेकानंद खेल स्टेडियम के समीप अतिक्रमण नहीं हटा
*********************************
सुवासरा- स्वामी विवेकानंद खेल स्टेडियम के समीप सर्वे न.1085 में करीब एक बीघा शासकीय जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर हुए अतिक्रमण की पटवारी रिपोर्ट तहसीलदार को मिले 15दिन हो गए। लेकिन अभी तक बाउंड्रीवाल का अतिक्रमण नहीं हटा। तहसीलदार ने कार्यवाही के नाम पर भूमाफिया को केवल अभी तक तीन बार नोटिस जारी कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली। जबकि अभी किसी गरीब का कोई अतिक्रमण होता तो उसे तुरंत प्रशासन हटा देता। शासकीय संपत्ति की बंदरबांट से शहर में शासकीय जमीन प्रतिदिन कम होती जा रही है। केबिनेट मंत्री के गृहनगर में राजस्व विभाग की उदासीनता और लापरवाही शासन को ठेंगा दिखा रही हे। इनकी कार्यशैली से अंदाजा लगाया जा सकता हे की आमजन के कार्य राजस्व विभाग किस तरह से करते होंगे।
इस मामले में जब तहसीलदार मनोज शर्मा से दूरभाष पर जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।