जैन परिवार ने अपने घर से वाल्मिकी समाज की बेटी की धूमधाम से की शादी

*****************************
गांधीसागर जिला मंदसौर निवासी हमारे श्री राजेंद्रजी जैन पिता श्री अमृतलाल जी जैन और उनकी पत्नी श्रीमति आशा जैन को पता चला कि गांव में एक गरीब वाल्मीकि समाज की लड़की पिंकी गोडाला की शादी के लिए उसकी मां को आर्थिक मदद की आवश्यकता है, जैन परिवार ने उस परिवार को बुला कर पिंकी की शादी का पूरा खर्चा खुद उठाकर उसकी शादी अपने घर से करने की इच्छा जताई , जैन दंपत्ति की बात सुनकर पिंकी का परिवार भावुक हो गया और खुशी खुशी उनको पिंकी का विवाह करने की सहमती दे दी ।
जैन दंपत्ति ने पिंकी की शादी आज 24 अप्रैल को पूरे धूमधाम से की, बारात नीमच जिले के आंतरी माता गांव से आई। शादी में वाल्मीकि समाज के लोग भवानीमंडी, रामगजमंडी, गरोठ, भानपुरा, रामपुरा, रावतभाटा, आदि क्षेत्रों से गांधी सागर पहुंचे। गांधी सागर के सर्व समाज ने भी जैन दंपत्ति के साथ बारात का स्वागत किया और बारातियों के साथ भोज भी किया।
उल्लेखनीय है की गांधीसागर के पूर्व सरपंच राजेंद्र जैन उनकी पत्नि आशा ने गत वर्ष ही अपनी बेटी मानसी की शादी भी इसी तरह धूमधाम से की थी आज मानसी भी अपने पति के साथ यहां अपनी धर्म बहन की शादी में पहुंची। राजेंद्र जेन के युवा पुत्र मुकुल जैन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की आप सब की सेवा करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ इसकी प्रेरणा दादा, दादी, से हम सबको मिली है । हम अपने संस्कारों का निर्वहन कर रहे हैं ।
जात पात से उपर उठकर सर्व समाज की देख देख मे संपन्न हुई इस शादी की लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं । साभार -गजेंद्र सिंह राठौर शामगढ़ पत्रकार