
संस्कार दर्शन न्यूज,अमित अग्रवाल। चौमहला(झालावाड़): झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड की ग्राम पंचायत कुमठिया के सैदरा गांव मे अचानक कांग्रेस पीसीसी सदस्य डग प्रधान प्रतिनिधि भेरूसिंह परिहार बापू टीम ने पहुंचकर एक जरूरत मंद परिवार का सहयोग किया।
पंचायत समिति सदस्य अजय नागर ने बताया की गांव के मोतीलाल सेन के घर मे अज्ञात कारणो से पूर्व में आग लग गई थी, तब प्रधान प्रतिनिधि भेरूसिंह परिहार को पता चलने पर घर पर पहुँचकर उन्हे ढाढस बंधाया था, इस गरीब परिवार घर में 5 बच्चियां है। जिस पर एक बच्ची का विवाह करने का निर्णय लिया था । जिसको लेकर आज एक बच्ची की शादी को लेकर तुरंत प्रभाव से बापू द्वारा 51 हजार रुपए, कुमठिया सरपंच केसर सिंह द्वारा 21 हजार रुपए व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रसिंह कचनारा 5 हजार रूपये, डग मंडल अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तिसाई द्वारा 15 हजार रूपये व अजय नागर पंचायत समिति सदस्य ने 5 हजार रूपये कुल एक लाख रुपए का सहयोग विकास अधिकारी भानु एममौली मौर्य के हाथो से परिवार की कमला कुंवर को सौंपे गए। प्रधान प्रतिनिधि भैरोंसिंह परिहार टीम द्वारा की गई मदद को देखकर कमला कुंवर की आखो मे आँसू आ गये। पुरे परिवार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।