मल्हारगढ़मंदसौर जिला

15% प्रतिशत कमीशन राशि का किया वितरण.एक तिहाई जनपद सदस्यों ने जलाया जनपद अध्यक्ष का पुतला

*******************************

राजस्थान की महिला ने मध्यप्रदेश मे आरक्षण का फायदा उठाकर जनपद अध्यक्ष बन बैठे सही जाँच कर चुनाव शून्य करे:- श्यामलाल मालवीय जनपद सदस्य

बंशीदास बैरागी

मल्हारगढ़ -जनपद सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष पुष्पा कन्हैयाला पाटीदार व जनपद सीओ पर कमीशन खोरी के लगाए आरोप आरोप जहा शुक्रवार को मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के बाहर एक तिहाई से ज्यादा जनपद सदस्यों ने जलाया जनपद अध्यक्ष का पुतला व जनपद सदस्यों द्वारा अपने पैरों से चलाएं पुतले पर लात घुसे व जताया विरोध 15 वाँ वित्त की राशि का बंदरबांट करने का लगाया आरोप जनपद अध्यक्ष व सीओ द्वारा चहिते जनपद सदस्यों को कमीशन बेच पर डाली गईं राशि 98,73870 लाख की राशि भेदभाव करते हुए पूर्ण वितरित करते हुए 25 वार्डों में से मात्र भाजपा समर्पित 5 वार्डों में ही वितरित कर दिया बाकी जनपद सदस्यों को इस राशि से वंचित कर दिया बचे हुए वार्ड के सदस्य अपना विरोध जताते हुए कहा कि हम जनता को क्या जवाब दें जनपद अध्यक्ष व जनपद सीओ की मनमानी के चलते ग्रामीण अंचल में विकास नहीं हो पा रहा है,

इधर जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय,महेश दांगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा समर्पित व अध्यक्ष के चहिते खास लोगों के वार्डों में डाली गई राशि भेदभाव पूर्ण तरीके से डाली गई राशि के विरोध में शुक्रवार को एक तिहाई जनपद सदस्यों द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम मल्हारगढ़ तहसीलदार संजय मालवीय को ज्ञापन देकर सही तरीके से राशि वितरण करने की अपील की यह है वह वार्ड जिसमें गई राशि वार्ड क्रमांक 1पंकज पाटीदार सेमली 1316516 लाख रुपये की राशि वितरित की गई वार्ड क्रमांक 2 कमलेश पाटीदार उमरिया 1000000 लाख रुपए वार्ड क्रमांक 6 पुष्पा कन्हैया लाल पाटीदार 29 लाख 62 हजार 161व वार्ड क्रमांक 21 फकीरचंद धनगर 1316516 लाख रूपये की राशि तो वही, रेखा दिलीप सिंह परिहार पिपलिया जोधा 3278677 लाख की राशि डाली गईं जिसमे टोटल वितरित की गई राशि 98,73870 लाख रुपये की राशि वितरित कि गई वितरित किए जिस पर एक तिहाई जनपद सदस्यों ने सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन खोरी के चलते यह राशि वितरित हुए हैं उक्त राशि को निरस्त किया जाए वह सभी वार्डों में नियमानुसार राशि को वितरित किया जाए साथ ही साथ ही आरोप लगाया कि गलत तरीके से आरक्षण का लाभ लेकर जनपद अध्यक्ष बन बैठे इसीलिए कमीशन नहीं देने वाली पंचायतों का कार्य कार्य नहीं हो पा रहा है। इसलिए अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की मांग भी की गई

इनका कहना –

पुरानी 15 वा वित्त कार्ययोजना 2022-23 की राशि है पूर्व जनपद अध्यक्ष के समय की राशि है और जो ये आरक्षण की बात कर रहे है ये गलत है पहली मीटिंग मे ही बता दिया था इनको फिर भी ना जाने जनपद मे क्यों माहौल बना रहे है ये कांग्रेसी

-कन्हैयाला पाटीदार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मल्हारगढ़

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}