भाजपा सरकार ने सबको आवास बराबर दिए किसी के साथ नही किया भेदभाव –केबिनेट मंत्री डंग

======================
केबिनेट मंत्री श्री डंग के का कमलों से पीएम आवास की प्रथम द्वितीय एवम तृतीय किश्त का आवंटन किया
सुवासरा। नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने सुवासरा नगर परिषद परिसर में सुवासरा नगर परिसर में पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवम तृतीय किस्त का आवंटन किया गया । जिसमें मध्य प्रदेश शासन के पर्यावरण ऊर्जा मंत्री केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के कर कमलों के द्वारा किया गया वही सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम किया गया एवम कन्याओं का पूजन किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हरदीप सिंह डंग मुख्य अतिथि थे मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत एवं राज्य सरकार के द्वारा किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है वही चाहे वह कांग्रेसका व्यक्ति हो उनको भी पीएम आवास दिया गया वहीं आज केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का पूरा पूरा लाभ हर व्यक्तियों को मिल रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आज लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आज बेटियों का सम्मान किया जा रहा है वही और भी कई वक्ताओं ने वहां पर अपने उद्बोधन दिए।
साथ में भाजपा मंडल महामंत्री अशोक धनोतिया,संसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया,भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ पंकज काला , सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता बाई डॉक्टर बाला राम परिहार,पूर्व नपाध्यक्ष सीमा धनोतिया नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मादलिया सभापति वीरेंद्र जैन ,सभापति रोडू लाल दायमा पार्षद रेणु जायसवाल प्रतिनिधि प्रकाश जयसवाल पार्षद निशा धनोतिया भाजपा उपाध्यक्ष उमेश सोनी पूर्व पार्षद हंसपाल सिंह सिसोदिया ,मोहन लाल पाटीदार संजय मीणा राहुल धनोतिया और भी कई जन उपस्थित थे वही पीएम आवास की तिथि किस जल्द से जल्द पीएम आवास वाले के खाते में जल्दी जाएगी ।
वही नगर परिषद के सीएमओ संजय सिंह राठौड़ सुवासरा नगर परिषद के इंजीनियर यश निगम लेखापाल गोपाल माली, विष्णु परमार, मोनिका मेहता, सुरेश शर्मा चेतन शर्मा विष्णु लोहार घनश्याम पाटीदार,जितेंद्र अंशेरिया, फैयाज भाई कादरी इमरान खान,गोविंद लोहार हर्षित उपाध्याय एवम समस्त स्टाफ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन दीपक काला ने किया।