अमरनाथ यात्रा बाबा के भक्तो का इंतजार खत्म 29 जून से,यात्रा रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू सूत्र

अमरनाथ यात्रा के लिये भक्तों को रजिसटेशन की तारीख का इंतजार कर थे उनका इंतजार खत्म है गया हर साल अमरनाथ यात्रा पर शहर से बहुत यात्री जाते है इस वर्ष ग्वालियर से हजारों यात्रियों के जाने की सम्भावना है यात्रा मार्ग सुगम हो गया है दस हजार यात्री अमरनाथ यात्रा पर जाते है।
संरक्षक महेंद्र भदकारिया राम शरण गुप्ता बताया कि उपाध्यक्ष श्याम लहरिया सुनील शिवहरे सुनील बिरला इस श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर का तीसरा विशाल भंडारा मनीग्राम बैस कैंप में यात्रियों की सेवा के लिये इसमें सभी ग्वालियर वासियों का पूर्ण सहयोग मिलता है
समिति अध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा बताया कि सेवादारों का लक्ष्य है अमरनाथ यात्रा पर पहुचने वाले सभी शिव भक्तो की तन मन से सेवा करना सचिव पन्नालाल गौड़ कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा बताया पूरे साल अमरनाथ धाम दर्शनों का इंतजार करते भडारे की तैयारी जो कमी पहले रह गई वो दुवारा न हो इसका ध्यान रखना पहली प्राथमिक जुम्मेदारी है यात्रा की तारीख आने से सभी के भक्तो के बाबा बर्फानी आफिस पर फोन आने शुरू कि फार्म कब तक आयेगें मेडीकल कब होगें सभी भक्तो में यात्रा की तारीख आने से खुशी की लहर है। यह जानकारी सचिव पन्नालाल गौड़ द्वारा दी गई