सीतामऊ में बिजली विभाग से नाराज किसानों ने की सड़क जाम, विधायक डंग से नहीं हुआ किसानों की समस्या का हल, सांसद को पहुंचना पड़ा

सीतामऊ में बिजली विभाग से नाराज किसानों ने की सड़क जाम, विधायक डंग से नहीं हुआ किसानों की समस्या का हल, सांसद को पहुंचना पड़ा
सीतामऊ। विद्युत वितरण केंद्र में आज बड़ी हलचल देखने को मिली, जब क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करने पहुंचे। किसानों की शिकायत थी कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
विधायक डंग दोपहर से ही कार्यालय में मौजूद थे और किसानों के साथ मिलकर अधिकारियों से समाधान की मांग कर रहे थे। लेकिन तीन घंटे की लंबी बैठक और कई तीखी बहसों के बावजूद, विभागीय अधिकारी किसानों को संतुष्ट करने में असफल रहे।
समस्या लंबे समय से बनी हुई किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों और विधायक को अवगत करा रहे थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। विधायक के कार्यालय पहुंचने पर भी, कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया।
जिसके बाद अधिकारियों की उदासीनता से नाराज किसानों ने अंततः सीतामऊ-लदूना रोड पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे। विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो वे भी आंदोलन का समर्थन करेंगे। इधर विधायक की असफलता और लंबे जाम के बाद सांसद सुधीर गुप्ता खुद अधिकारियों से बात करने सीतामऊ पहुंचे। ओर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के फोन पर चर्चा कर ट्रांसफार्म की स्वीकृति कराई। जिसके बाद 8:30 बजे के लगभग जाम को खोला गया।
इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। किसानों की मांग को अनसुना करना और समस्या का समय पर समाधान न देना क्षेत्र में बड़े असंतोष का कारण बन सकता है।