27 को वरिष्ठ भाजपा नेता का मालवीय भी करेंगे हजारों समर्थको के साथ नामांकन दाखिल

पिपलिया मंडी। मल्हारगढ़ विधान सभा से कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी चौथी बार जगदीश देवड़ा को टिकिट दिए जाने से कई भाजपाइयों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।
इसी के चलते मल्हारगढ़ विधान सभा के स्थानीय भाजपा नेता बसंती लाल मालवीय ने भी चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया है, और 27 को अपने हजारों समर्थको के साथ पिपलिया मंडी से 11 बजे नामांकन दाखिल करने हेतु प्रस्थान करेंगे।
उल्लेखनीय हे की इस सीट पर मालवी समाज से पूर्व में निहाल चंद मालवीय ,एवम शांतिलाल मालवीय भी अपनी दावेदारी जता चुके है।यहां तक की शांतिलाल मालवीय समर्थको ने तो कैलाश विजयवर्गीय के सामने प्रत्यासी बदलने तक की बात कह दी थी। बताया जाता है की 225 में मालवी समाज का भी एक बड़ा वोट बैंक हे। बावजूद भाजपा ने कभी भी इस और ध्यान नहीं दिया और चौथी बार फिर बुजुर्ग व्यक्ति जगदीश देवड़ा को प्रत्यासी बनाया है।