
नागालैंड में दो सीटों पर जीत के बाद लोजपा (रामविलास )की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर जीत की दी बधाई
रमेश चौक के पास एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर जीत की बधाई देते पार्टी कार्यकर्ता
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
नागालैंड विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर जीत के बाद लोजपा (रामविलास) के औरंगाबाद के कार्यकर्ताओं में एक साथ होली और दिवाली मनाने का मौका मिला शुक्रवार को औरंगाबाद स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनुप ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रंग गुलाल लगाया और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया ।
वही मौके पर लोजपा (रामविलास ) के संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि यह नागालैंड का जनता का प्रेम हमारे राष्ट्रीय नेता चिराग पासवान के लिए चिराग पासवान की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है उसी का नतीजा है कि नागालैंड में भी नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने बेहतर प्रदर्शन किया।
यही हाल आने वाले समय में बिहार के जनता लोकसभा में देगा चिराग पासवान को बिहार के जनता अपना बेटा मानता है और जिस तरह नीतीश कुमार बिहार को जंगलराज की तरफ ले जा रहे हैं उससे मुक्ति चिराग पासवान ही दिलाएंगे यह जीत हमारी पार्टी की है। मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर , सौरभ सिंह , रोहित सिंह, अभिषेक कुमार ,निखिल कुमार सिंह, अंशु कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।