पर्यावरणमंदसौर जिलामल्हारगढ़
नगर परिषद मल्हारगढ एक पोधा मां के नाम पोधारोपण प्रारंभ किया गया

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ नगर परिषद मल्हारगढ वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पोधारोपण के द्ष्टिगत आज टेंचिंग ग़ाउड पर नगर परिषद द्वारा 300 पोधो का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कछावा, नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति,सभापति खुमानसिंह सोलंकी,सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया,सभापति प़तिनिधि दीनदयाल माली,नगर भाजपा अध्यक्ष आशिष विजयवर्गीय सीएमओ राजेश गुप्ता, उपयंत्री भावेश गगरानी,राउनि राजेंद् सांवरिया,सफाई जमादार रमेश अठवाल, कर्मचारी तुषार गेहलोत,इमरानमेव,अक्षय यति,रवि राठोर ,संजय टेलर ,राकेश बसेर,अश्वनी बोराना, विमल तोड़ावाल,आदि ने एक पोधा मां के नाम पोधारोपण किया।