समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 28 फरवरी 2023
महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेल्पिंग हैंड्स करवाएगा रन फॉर फिट का आयोजन
महिला दिवस पर हर वर्ग की महिलाएं और युवतियां लेगी हिस्सा
नीमच। नगर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेल फेयर सोसायटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के लिये जिले में नगर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेल फेयर सोसायटी द्वारा रविवार 5 मार्च को महिला- पुरुष की बराबरी के थीम पर महिलाओं व लड़कियों के लिए रन फॉर फिट दौड़ आयोजन हर साल की भाती इस वर्ष भी किया जा रहा है, ताकि विश्व स्तर पर यह संदेश जाए कि देश के वीर जवान सैनिकों की मां-बहन, बुआ, और दादी भी जवानों जैसी ही बहादुर हैं। घरों में कार्य करते हुये महिलाएं अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करती है, जिससे वे मानसिक तनाव में रहती है। खुद को स्वस्थ बनाये रखने के लिये घर से बाहर निकलें और उत्साह के साथ ‘रन फॉर फिट’ में अन्य महिलाओं के साथ दौडें। इस आयोजन में हर परिवार से एक महिला शामिल हो।
यह आह्वान करते हुए हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बताया की प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है कि महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाए और हर किसी को महिलाओं को बराबरी के अधिकार के लिए काम करने को प्रोत्साहित किया जाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने व घरेलू हिंसा पर रोक लगाने की दिशा में चलाए जा रहे केंद्र व प्रदेश सरकार के अभियान को मजबूती मिलेगी। इस वर्ष महिला दिवस का थीम महिला-पुरुष की समानता को रखा गया है।
रन फॉर फिट दौड़ का आयोजन 5 मार्च रविवार को नीमच के जिला मुख्यालय पर फोर जीरो चौराहा स्थित भारत माता मन्दिर से प्रात: 7 बजे महिलाओं व लड़कियों की फिट फॉर रन दौड़ करवाई जाएगी। यह दौड़ सुबह 7 बजे भारत माता मंदिर से प्रारम्भ होकर प्लेटिनम चौराहा से होते हुवे लायन्स पार्क चौराहा से सीधे सीआरपीएफ के गेट पर स्थित पटेल चौराहा पर पूर्ण होगी। जहा पर दौड़ में हिस्सा लेने वाली सभी महिला – युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जावेगा।
इसमें छात्राएं से लेकर हर वर्ग की महिलाए और युवतियां हिस्सा ले सकती है। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी, महिला शिक्षक, महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मियों के साथ-साथ अन्य विभागों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व गैर सरकारी संगठनों से जुड़ी महिलाएं भी 5 मार्च को इस आयोजन में भाग लेंगी और पुरुषों की बराबरी के इस अभियान में पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़ लगाएंगी।
हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जिले भर की महिलाओं से आह्वान किया कि वे घरों की चार दिवारी से बाहर निकलकर 5 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जरूर शामिल हों। आयोजन से महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण तथा महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा व समानता से जुड़े विषयों पर जागरूकता लाये।
==========================
कलेक्टर से मिले काँग्रेसजन
बाल कल्याण समिति में चयनित सदस्यों के दस्तावेजों की जाँच शीघ्र करवाये
विभिन्न समस्याओं को लेकर काँग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से की मुलाकात, दिया जाँच का आश्वासन
नीमच। बाल कल्याण समिति में अयोग्य व्यक्ति का चयन हुआ है। सूचना का अधिकार के तहत जानकारी नहीं देकर संबंधित विभाग ने इस बात को और पुख्ता किया है। आप शीघ्र इसकी जाँच करवाये तो वास्तविक स्थिति सामने आयेगी।
यह बात काँग्रेस नेताओं ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने शीघ्र जाँच करवाने का आश्वासन दिया। सोमवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि ओम दीवान, जिला काँग्रेस के प्रवक्ता बृजेश मित्तल, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, अमरदीप उपाध्याय व इनके साथ जिला प्रेस क्लब सचिव मनीष चान्दना ने भी बाल कल्याण समिति में सदस्यों के चयन को लेकर कलेक्टर से मिल अपनी बात रखी। सभी ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए बताया कि बाल कल्याण समिति में चयनित सदस्यों के दस्तावेजों की सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देकर विभाग अनीति कर रहा है शीघ्र उनके दस्तावेज दिखायें जाये ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने जाँच के बाद पाया जाता है कि इसमें अयोग्य व्यक्ति का चयन हुआ है तो चयनित सदस्यों एवं चयनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा इन्दिरा नगर के ओमप्रकाश नागदा जिनको आयुष्मान कार्ड बनने में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया एवं नीमच सिटी स्थित बंटी उपाध्याय को आ रही परेशानियों से अवगत करवाया जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
=======================
डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना का लाभ पाकर खुश है कारूलाल
किराना दुकान संचालित कर बढाई आमदनी
नीमच 27 फरवरी 2023,डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 90 हजार रूपये का ऋण पाकर अपनी किराना दुकान संचालित कर, मनासा जनपद क्षैत्र के गॉव पावटी के अनुसूचित जाति के युवक श्री कारूलाल पिता रामलाल की आमदनी काफी बढ गई है। पहले वह कृषि मजदूरी कर, अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
ऐसे में उन्हे समाचार पत्रों के माध्यम डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के के बारे में पता चला,तो उन्होने जिला अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। कारूलाल को बैंक आफ इण्डिया मनासा शाखा से डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 90 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उन्होने पर्याप्त मात्रा में किराने का सामान क्रय कर, विक्रय करना प्रारम्भ किया। अब कारूलाल को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। वह अपने परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर रहा है। कारूलाल इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्यवाद दे रहा है।
============================
आठ मार्च को धुलेंडी पर मदिरा दुकाने बंद रखने का आदेश
नीमच 27 फरवरी 2023, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 8 मार्च मार्च 2022 को होली (धुलेण्डी) का त्यौहार होने के कारण शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने एवं प्रशासकीय लोकहित में नीमच जिले में स्थित समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानो, एफ.एल-2 रेस्तरां बार, एफ.एल.-6 थोक सैनिक केंटीन एवं एफ.एल.7 फुटकर सैनिक केंटिन को 8 मार्च 2022 को दोपहर 2 बजे तक के लिये बंद रखने का आदेश दिया गया है। उक्त अवधि में मंदिरा का विक्रय परिवहन संग्रहण प्रतिबंधित किया गया है। अत: उक्त आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
============================
किसान पंजीयन की तिथि 10 मार्च तक बढ़ी
नीमच 27 फरवरी 2023, रबी मौसम वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों उपज के विक्रय के लिये अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 से बढ़ाकर अब 10 मार्च 2023 कर दी गई है।
किसान भाई निःशुल्क पंजीयन स्वयं के मोबाईल द्वारा MP-kisan App (Map-IT) या एम.पी.आनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या नजदीकी सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन कंद्रों पर आवश्यक दस्तावेज यथा भू-स्वामी किसान-भूमि संबंधित दस्तावेज, किसान का आधार कार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमी, वन पट्टाधारी किसान-वनाधिकार पट्टा एवं सिकमी बटाईदार अनुबंध की प्रति लेकर करा सकते है।
============================
सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में सभी सहभागी बने-श्री गुप्ता
जिले के एक लाख से अधिक किसानों के खाते में 20.42 करोड की राशि अंतरित
नीमच 27 फरवरी 2023, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश निरन्तर प्रगति कर रहा है। हम सब बदलते भारत के निर्माण में सहभागी बने और एक ताकतवर समृद्ध शाली भारत के निर्माण में अपना योगदान दे। यह बात क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने सोमवार को जनपद सभाकक्ष नीमच में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 वीं किश्त के ऑनलाईन अतंरण के जिला स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हए कही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान,, एडीएम सुश्री नेहा मीना,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, अन्य जनप्रतिनिधि, तथा अधिकारी कम्रचारी एवं किसान उपस्थित थे।
प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के वेलगागी मे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों के खाते में 13वीं किश्त की राशि ऑनलाईन अतंरित की। इस कार्यक्रम का जिलास्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व प्रधानमंत्री जी के उबदबोधन को वर्चुअली सुना।
नीमच जिले के एक लाख 2 हजार 123 किसानों के खाते में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 20 करोड 42 लाख 46 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाईन अंतरित की गई है। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, ने अपने उदबोधन में कहा कि किसान भाई अपने बेटे-बेटियों को खूब पढाये-लिखाएं और उन्हे छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहाकि कृषि आधारित उद्योग स्थापित कर, किसान भाई और अधिक लाभ कमा सकते है। सांसद ने कहा, कि श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में आज मोबाईल निर्माण के 15 हजार उद्योग स्थापित हो गये है। भारत आज मोबाईल निर्यातक देशों में गिना जाने लगा है। उन्होने कहा, कि देश का बजट बढकर 45 लाख करोड से अधिक का है। विदेशी मुद्रा भण्डार भी काफी बढा है।
देश के किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 20 लाख करोड कृषि ऋण का लाभ लिया है। सांसद ने कहा, कि देश में डीबीटी के माध्यम से 28 लाख करोड की रशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जमा करवाई गई है। उन्होने कहा,कि केन्द्र सरकार यूरिया पर काफी सब्सीडी प्रदान कर रही है और किसानों को 270 रूपये में यूरिया का कट्टा उपलब्ध करवा रही है। उन्होने किसानों से नैनो यूरिया का उपयोग करने का भी आव्हान किया ।
इस मौके पर श्री मेहरसिंह जाट ,श्री संतोष चौपडा, श्री दीपक नागदा, श्री विजय बाफना, व अन्य जनप्रतिनिधि, तहसीलदार श्री मनोहरलाल वर्मा, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे व अन्य अधिकारी कर्मचारी एंव बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।
============================
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
नीमच 27 फरवरी 2023, जिला पंचायत सीओ श्री गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की गई। सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने न.रे.गा.योजना में अमृत सरोवर के कार्य 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण करने, पृष्कर धरोहर के नवीन कार्य स्वीकृत कर इस कार्य की तकनीकि एवं प्रशासकीय स्वीक़ति जारी करने, प्रत्येक जनपद पंचायत में एक नवीन नर्सरी का कार्य प्रारंभ करने, समस्त गौशाला निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करवाने एवं पूर्ण गौशाला में संचालन समिति का गठन कर रजिस्टेशन करवाकर संचालन करने के निर्देश भी दिए। आधार सीडिग, मजदूर नियोजन, सामाजिक अंकेक्षण अधिरोपित वसूली, उद्यानिकी विभाग से नंदन फलोउद्यान के तहत नवीन हितग्राहियों का चिन्हांकन, स्वच्छत भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस, व्यक्तिगत शौचालय, सेग्रेगेशन शेड के कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर, जनपद सीईओ श्री.डी.एस मशराम, श्री आकाश धार्वे, श्री राजेन्द्र पालनपुरे, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
============================
आईएफएमआईएस से संबंधित प्रशिक्षण आज
नीमच 27 फरवरी 2023, आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आईएफएमआईएस साफ्टवेयर से संबंधित सभी माड्यूल का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे से जिला कोषालय नीमच व्दारा ई-दक्ष केंद्र नीमच में आयोजित किया जा रहा है। सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को लेखा कार्य करने वाले कर्मचारी की उपस्थिति इस प्रशिक्षण में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
============================