समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 28 फरवरी 2023
ग्रीष्म के दौरान जिले में पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य योजना तैयार करें
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
रतलाम 27 फरवरी 2023/ जिले में ग्रीष्म के विकट दौर में पेयजल व्यवस्था के लिए अभी से तैयार रहें। अधिकारी कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव जिला स्तर पर भेजें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्रीष्म में पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेवे, प्रस्ताव तैयार करें। उन गांव को विशेष रूप से चिन्हित करें जहां पेयजल का संकट आ सकता है। कलेक्टर ने आंगनवाड़ियों, स्कूलों को भी चिन्हांकित करने के निर्देश दिए जहां पर पेयजल समस्या हो सकती है। कलेक्टर ने कहा कि जिले ग्रीष्म के दौरान पेयजल व्यवस्था के लिए शीघ्र ही एक महत्वपूर्ण बैठक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी जो संभवतः 1 मार्च को आयोजित की जा सकती है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग संबंधी जो बैठकें लंबित हैं उनका भी आयोजन मार्च माह में करवा लिया जाए। राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 6 मार्च को आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की कलेक्टर द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की गई जिसमें जिले द्वारा लगातार प्रदेश के सर्वाधिक अग्रणी जिलों में सम्मिलित होने पर अधिकारियों को बधाई देते हुए निर्देशित किया कि इस महीने भी हमें जिले को अग्रणी स्थान प्रदेश स्तर पर दिलाना है। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में जिला विभागीय स्तर पर नामांतरण, बंटवारा के निराकरण में द्वितीय स्थान पर है परंतु चिंतनीय है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में नामांतरण, बंटवारा से संबंधित शिकायतों के निराकरण में 21 नंबर पर है। हमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी नामांतरण, बंटवारा की शिकायतों के निराकरण में अव्वल स्थान प्राप्त करना है। इसी प्रकार के निर्देश कलेक्टर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा, शहरी विकास अभिकरण, स्वास्थ्य इत्यादि विभागों को दिए गए।
कलेक्टर ने शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट के संबंध में समीक्षा करते हुए सैलाना एसडीएम तथा बाजना, सैलाना के जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा संबंधित तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि पेसा एक्ट के संबंध में उनके क्षेत्र में की गई समस्त कार्रवाइयों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिले को उपलब्ध कराएं। जनजाति कार्य विभाग के अधूरे निर्माण कार्यों को 15 मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में शिक्षा विभाग के स्कूलों में मरम्मत के लिए शासन से प्राप्त राशि के उपयोग का सत्यापन करने हेतु सभी एसडीएम तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। प्रत्येक स्कूल के लिए शासन से 30 हजार रूपए प्राप्त हुए हैं, इसका शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों और मानदंडों के आधार पर उपयोग किया गया है अथवा नहीं। कार्य गुणवत्तापूर्वक हुआ अथवा नहीं, इसकी रिपोर्ट उपरोक्त अधिकारी समय सीमा में देंगे। यदि कार्य अपूर्ण है तो तत्काल समय सीमा बनाकर पूर्ण कर लिया जावे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिला परियोजना समन्वयक श्री एम.एल. सांसरी को निर्देशित किया कि उनके विभाग में जिन कार्यों के लिए टेंडर कोटेशन किए जाने हैं वे तत्काल कर लिया जावे। इस संबंध में डीपीसी से लिखित में लिया जाएगा कि कार्य गुणवत्तापूर्वक होंगे अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच तथा अन्य कार्रवाई की जाएगी।
===========================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
रतलाम 27 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले के तीन स्थानों पर 27 फरवरी को आयोजन हुए जिनमें 76 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें से 5 जोड़ों का निकाह भी शामिल है। इस दौरान ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपाल सिंह करजरे आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मौजूद विधायक श्री मकवाना तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने ने विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को बधाई दी और उनके भावी सुखद जीवन की कामना की। आयोजन में प्रत्येक कन्या को शासन द्वारा 55 हजार रूपए का लाभ दिया गया। इसमें 38 हजार रूपए की वैवाहिक सामग्री दी गई तथा 11 हजार रूपए का चेक वधु को प्रदान किया गया। सोमवार को संपन्न विवाह समारोह के दौरान धराड़ में 19, बरबड में 14 तथा नामली में 38 विवाह संपन्न हुए। नामली में संपन्न आयोजन में 5 निकाह भी सम्मिलित हैं।
=================
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 13 वी किस्त की राशि अंतरित की, जिले के 1 लाख 70 हजार किसान लाभान्वित
रतलाम 27 फरवरी 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त की राशि अंतरित की। इस दौरान प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रुपए की राशि अंतरित की गई। रतलाम जिले के 1 लाख 70 हजार किसानों के खातों में राशि पहुंची।
इस अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। इस दौरान जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, एसएलआर श्री रमेश सिसोदिया तथा किसान बंधु उपस्थित थे।
=========================
एसएनसीयू में बेहतर देखभाल से अत्यन्त कम वजन का शिशु स्वस्थ हुआ
रतलाम 27 फरवरी 2023/ जिला चिकित्सालय रतलाम के नवजात शिशु चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में अच्छी देखभाल के कारण एक अत्यन्त कम वजन का नवजात शिशु स्वस्थ हो गया है। जिले के आलोट के ग्राम धनोरा निवासी कांतिलाल की पत्नी का प्रसव 18 जनवरी को हुआ था। प्रसव पश्चात बेबी का नाम पूजा रखा गया।
एसएनसीयू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नावेद कुरैशी ने बताया कि पूजा का जन्म के समय वजन मात्र 930 ग्राम था। अति कम वजन शिशु होने के आधार पर पूजा को नवजात शिशु देखभाल इकाई में भर्ती कर 11 दिन ऑक्सीजन पर रखा गया। यहाँ मिली बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के कारण नवजात शिशु को सांस लेने में सहजता होने लगी। शरीर में रक्त का बहाव कम था, रक्त का बहाव बढ़ाने के लिए डोपामिन इंजेक्शन दिया गया। कम वजन होने के कारण नवजात पूजा को केफीन साइट्रेट इंजेक्शन दिया गया और संक्रमण से बचाव के लिए 10 दिनों तक एंटीबायोटिक भी दिए गए।
26 दिन की आयु के बाद शिशु को नवजात हाई डिपेंडेंसी यूनिट शिफ्ट किया गया। यहां पर परामर्श आधारित चिकित्सा के माध्यम से शिशु को कंगारू मदर केयर देखभाल की गई, जिससे नवजात का वजन 930 ग्राम की तुलना में बढ़कर 1550 ग्राम हो गया। 30 दिन तक नवजात शिशु को नली के माध्यम से दूध प्रदान किया गया जिसके पश्चात नवजात शिशु ने कटोरी-चम्मच से दूध पीना प्रारंभ कर दिया। शिशु को स्वास्थ्य लाभ के कारण 27 फरवरी को सफलतापूर्वक डिस्चार्ज कर दिया गया। नवजात शिशु और उसके माता-पिता मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, जिला चिकित्सालय और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हैं।
=====================
किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी
रतलाम 27 फरवरी 2023/ जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए अभी तक 17516 किसानों ने पंजीयन करवाया है, किसान 28 फरवरी तक पंजीयन करवा सकते हैं। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने किसानों से आह्नान किया कि वे अपना पंजीयन निकटस्थ पंजीयन केन्द्र पर जाकर अनिवार्य रुप से करवाएं तथा शासन की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाएं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि आलोट में सर्वाधिक 4289 सिनों ने पंजीयन करवाया है। रतलाम ग्रामीण में 3729, ताल में 2850, जावरा में 2894, पिपलौदा में 2324, रतलाम शहर में 939, सैलाना में 300, रावटी में 177 तथा बाजना में 14 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज व सुगम बनाने के लिए किसान के स्वयं के मोबाईल में सुविधा दी गई है। किसान घर बैठे एमपी किसान एप् के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे, जिससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों की लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
इसके अतिरिक्त किसान पंजीयन के लिए किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में भी स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों व विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केन्द्रों पर फसल का पंजीयन निःशुल्क करवा सकते हैं। वहीं सशुल्क पंजीयन के लिए किसान एमपी आनलाईन कियोस्क पर कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र व निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। एमपी आनलाई कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे को पंजीयन की कार्यवाही करने के पूर्व सक्षम प्राधिकारी से विधिवत आयोराईजेशन प्राप्त करना होगा। पंजीयन के लिए 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज, किसान का आधार कार्ड एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।
===========================
वाहकजनित रोग के संबंध में सीएचओ एएनएम एमपीडब्ल्यू का प्रशिक्षण संपन्न
कोई भी बुखार होने पर खून की जॉच अवश्य कराऐं
रतलाम 27 फरवरी 2023/ जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी पर वाहकजनित रोगों के संबंध में सीएचओ एएनएम एमपीडब्ल्यू को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थ सीएचओ एवं एएएनएम को सर्मपण और सेवा भाव से कार्य कर मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया से लोगों को बचाव कर उचित उपचार और परामर्श प्रदान करने को कहा।
जिले के मेडिकल कॉलेज के डॉ. ध्रुवेन्द्र पांडे ने मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया के बारे में तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने रोगों से बचाव के लिए होस्ट, एन्वयारमेंट और बेक्टीरिया की चैन तोडने पर बल दिया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने, पानी से भरे गडढों में जला हुआ तेल डालने, अपने घर के आसपास सफाई रखने और पानी जमा ना होने देने, नियमित रूप से कूलर की सफाई करने, बुखार से पीडित हर व्यक्ति की जॉच अनिवार्य रूप से कराने जैसे उपायों पर बल दिया ।
जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने रोगों से बचाव के लिए क्षेत्रों में गेरू अथवा नील से नारे लेखन करने, समूह बैठके कर चर्चा विमर्श करने और जनसामान्य में बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता बनाने की जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य सेवाप्रदाताओं को मलेरिया की जॉच करने एवं उपचार करने संबंधी सभी आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण एवं औषधियॉ प्रदान की गई है, वाहकजनित रोगों से बचाव एवं उपचार संबंधी समस्त सेवाऐं नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क उपलब्ध है।
सहायक मलेरिया अधिकारी श्री वसुनिया ने मलेरिया डेंगू के लार्वा, प्यूपा का प्रदर्शन कर प्रपत्रों को भरने संबंधी उपयोगी जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान श्री संदीप विजयवर्गीय, ओमप्रकाश बावल्चा सीएचओ एएएनएम एमपीडब्ल्यू आदि उपस्थित रहें ।
=============================