अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़

नारायणगढ़ पुलिस द्वारा 103 किलो से अधिक डोड़ाचुरा कार से तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया

 

डोडाचुरा के स्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है व मोके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही

नारायणगढ़ :- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.02.2024 को उनि मनोज गर्ग मय पुलिस चौकी झार्डा थाना नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर अडमालिया फन्टा पर आम रोड पर नाकाबंदी के दोरान एक बीना नम्बर की सफेद रंग स्विफ्ट डीजायर कार (पायलेटिंग वाहन) को रोककर कार चालक आत्माराम पिता शंकरलाल रैबारी उम्र 43 साल निवासी आसपुरा थाना सुवासरा को पकड़ा। उसी दोरान जेतली तरफ से एक बिना नम्बर का पीकप वाहन दिखाई दिया पीकप का वाहन चालक व उसका एक साथी पुलिस की नाकाबंदी देख पीकप छोडकर खेतों में भाग गये। पायलेटिंग वाहन मे मिले चालक आत्माराम से पुछताछ करने पर पीकप से उतरकर भागे व्यक्तियों का नाम भगवान पिता बद्रीलाल रेबार व भुरा रेबारी निवासीगण एरिया थाना गरोठ का होना बताया। मोके पर मिली पीकप वाहन की तलाशी लेने पर उसमे फ्लोर पार्टीशन के नीचे से 06 काले रंग के कट्टो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 103 किलो 200 ग्राम किमती 205000 रुपये का जप्त किया गया। मामले में थाना नारायणगढ पर आरोपीगणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 39/24 धारा 8/15 NDPS Act के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है व मोके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार  आरोपी – 1. आत्माराम पिता शंकरलाल रैबारी उम्र 43 साल निवासी आसपुरा थाना सुवासरा फरार आरोपी – 01. भगवान पिता बद्रीलाल रेबारी निवासी ग्राम एरिया थाना गरोठ

02. भुरा रेबारी निवासी ग्राम एरिया थाना गरोठ

जप्त मश्रुकाः– 06 प्लास्टीक के कट्टो मे भरा कुल 103 किलो 200 ग्राम अवैध डोड़ाचुरा किमती

205000 रुपये व एक बिना नम्बर की पीकप वाहन कीमत 400000 रुपये व एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डीजायर कीमत 450000 रुपये व दो एंड्रोईड मोबाईल कुल कीमती 1067000 रुपये

पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नारायणगढ व टीम की सराहनीय भूमिका रही जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}