मन लागो मेरो यार फकीरी में ……… पिपलिया में मालवा कबीर महोत्सव, जन चेतना यात्रा व कबीर भजन संध्या सम्पन्न
=====================
पिपलिया स्टेशन। पिपलिया में 28 वां मालवा कबीर महोत्सव एवं मालवा जन चेतना यात्रा, कबीर भजन सांध्या के साथ बीती रात्रि पिपलिया गांधी चोराहे के पीछे जीण मैदान में सम्पन्न हुई। जिसमें पद्मश्री प्रहलादसिंह टिपानिया, मुरालाल मारवाड़ा गुजरात, हेमराज गोयल पाली मारवाड, मीर बसु खन पोगल राज, हरप्रीतसिंह गोवा, तापस उपाध्याय भोपाल, गीता पराग टोंकखुर्द, द कबीर परिहार – द कबीर स्टूडियो बैण्ड इंदौर ने देर रात तक कबीर, मीरा, बाबा रामदेव, सांवलिया सेठ आदि भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। कलाकरों ने पंखिड़ा रे उडी जाजे, मन लागो मेरो यार फकीरी में, जगत में कोई नही है मेरा, जरा हल्के गाड़ी हाको.. आदि भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात तक श्रोताओं को रोके रखा। सांसद गुप्ता ने देश-विदेश से आए कलाकरों व भजन गायकों का सांसद सुधीर गुप्ता ने पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत् किया। कार्यक्रम से पूर्व टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से शोभायात्रा टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से बैंड-बाजों से निकली, जो मुख्य मार्ग होती हुई कार्यक्रम स्थल जीण मैदान पहंुची। कार्यक्रम के संयोजक शांतिलाल मालवीय ने मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता का साफा बांधकर स्वागत् किया। अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माछोपुरिया, मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक व मंदसौर जनपद के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, पिपलिया नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज, समाजसेवी कृष्णपालसिंह शक्तावत, मुकेश निडर, सुनील चोधरी, सुधीर मामा, अशोक गुर्जर, कृष्णा पाटीदार, प्रवीण बुनकर आदि का स्वागत् आयोजन समिति के संरक्षक अशोक खिंची, रातरतन आटेला, दिनेश पोरवाल, महेश पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार, जगदीश मालवीय, ममता आटेला, राजेश्वरी तंवर, संतीता परिवहार आदि ने किया। संचालन आकाशवाणी गायक कलाकार प्रीतम मालवीय ने किया। आभार पंकज जैन ने माना।
——-