समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 11 मार्च 2023

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी का जावरा भ्रमण
6 कालोनाइजरों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश
अविकसित कालोनी में बगैर अनुमति निर्मित पैथालाजी को ध्वस्त करने के दिए निर्देश
कालोनियों के विकास के सम्बन्ध में बैठक लेकर समय सीमा निर्धारित की
44 अनाधिकृत कालोनियों में शीघ्र प्रारम्भ होंगे निर्माण कार्य
रतलाम 10 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा नगर पालिका जावरा की कालोनियों का भ्रमण किया गया। एसडीएम कार्यालय में बैठक लेकर कालोनियों के विकास के सम्बन्ध में टाईम लाईन तय की। कालोनियों का निरीक्षण किया। पार्षदगणों एवं नागरिकों से चर्चा की।
वर्ष 2016 के पूर्व की 44 अवैध कालोनियों में से 5 में पूर्व से एफआईआर करवाई जा चुकी है। तीन कालोनिया ग्रामीण क्षेत्र में पाई गई हैं। 9 कॉलोनाइजर की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 30 कालोनियों में एफआईआर की कार्रवाई अभी कुछ समय पूर्व नगर पालिका के आवेदन से थानों में प्रचलित हैं। निरीक्षण में कलेक्टर ने जावरा की नित्यानन्द कालोनी में बगैर अनुमति निर्मित पैथालाजी सेन्टर को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। शहर की अविकसित 38 कालोनियों में 6 कॉलोनाइजरों पर कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए, जिनके द्वारा अनुमति देने के बाद भी शासन के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। शेष 32 कॉलोनियों के कॉलोनाइजर्स पर भी पड़ताल पश्चात एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में एवं अवैध कालोनियों के विकास हेतु अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी कर दी जाए जो शार्ट टेंडर होंगे। आगामी 25 मार्च तक अंतिम प्रकाशन करने तथा उसके पश्चात दावे आपत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए इसके अलावा आगामी 17 मार्च तक स्टीमेट तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
अभिन्यास का अंतिम प्रकाशन होने के उपरांत उक्त 44 कालोनियों के रहवासियो को विकास शुल्क जमा करने के उपरांत नागरिक अधोसंरचना एवं भवन अनुज्ञा प्रदान की जा सकेगी तथा कालोनियों में सडक, नाली व अन्य निर्माण हो सकेंगे जिससे कालोनी के रहवासी लाभान्वित होंगे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति तथा मुख्य न.पा. अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया को उक्त कालोनियों के भूमि सर्वे क्रमांकों की सूची तथा ग्राम निवेश को भिजवाये जाकर ग्रीन बेल्ट की जानकारी प्राप्त करने तथा म.प्र.वि.वि. कम्पनी से विद्युत कार्य के प्राक्कलन तैयार करने, कालोनी में कराए जाने वालेअन्य विकास कार्यों का प्राक्कलन निकाय स्तर पर तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यों को पूर्ण किए जाने हेतु समयसीमा निर्धारित की गई 17 मार्च तक प्राक्कलन, 20 मार्च तक अभिन्यास का प्रकाशन तथा 25 मार्च को अंतिम प्रकाशन करते हुए 15 अप्रैल तक निर्माण कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर द्वारा एच.एस. राठौर कालोनी का निरीक्षण किया गया तथा कालोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने हेतु निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अविकसित कालोनियों में भूखण्ड एवं भवनों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने हेतु आदेश जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अविकसित कालोनी नित्यानन्द धाम कालोनी में सार्वजनिक स्थान पर बने पैथालाजी भवन को तत्काल हटाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। प्रताप नगर कालोनी 1, प्रताप नगर कालोनी 2, प्रताप नगर कालोनी 3, बन्नाखेडा प्रताप नगर के पास एवं नित्यानंद धाम अविकसित कालोनियों के कालोनाइजरों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देश दिए गए।
31 दिसम्बर 2016 के पूर्व अस्तित्व में आई 44 चिन्हित अनाधिकृत कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना एवं भवन अनुज्ञा प्रदान करने के लिए म.प्र. नगर पालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 नियम 23 (3) के तहत प्रकाशन किया गया तथा नियम 23 (4) के तहत अभिन्यास का प्रकाशन किए जाने हेतु नगर पालिका जावरा के तकनीकी अमले को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।
=========================
डॉ. रियाज मंसूरी बने नि-क्षय मित्र
रतलाम 10 मार्च 2023/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. रियाज मंसूरी प्राध्यापक रसायन विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक क्षय रोगी को फूड बास्केट प्रदान की। कार्यक्रम जिला क्षय केन्द्र रतलाम के नवीन स्थान पर डॉ. अभिषेक अरोरा जिला क्षय अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न किया। डॉ. अरोरा द्वारा डॉ. रियाज का आभार मानकर आम जन से अपील की गई कि प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक नि-क्षय मित्र बन कर टीबी मुक्त भारत 2025 के संकल्प को सार्थक किये जाने में सहयोग प्रदान करे।
=========================
विश्व जेस्टेशलन डायविटीज माईलाईटिस दिवस पर
गर्भवती माताओं में डायविटीज की जॉच की गई
रतलाम 10 मार्च 2023/ जिले में विश्व जी डी एम दिवस स्वास्थ्य विभाग द्वारा जपाइगो संस्था के तकनीकी सहयोग से मनाया गया। इस अवसर विभिन्न गतिविधियां एवं जीडीम का पता लगाने के लिए होने वाली ओजीटीटी जांच एवम फॉलोअप जांच के बारे में जागरूकता अभियान का आयोजन जिला स्तर पर एमसीएच अस्पताल एवम जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर भी आयोजित किया गया।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाकिमवाड़ा पर जेस्टेशलन डायविटीज माईलाईटिस दिवस मनाया गया जिसमे गर्भवती महिलाओ की जांच मेडिकल ऑफिसर डॉ. फुजेल अहमद द्वारा की गई जिसमे एमपीएस नईम खान और सभी स्टाफ उपस्थित था।
इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता शर्मा एवं डॉ. सोनल ओहरी द्वारा जानकारी दी गई कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज होने का खतरा रहता है इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक रूप से जीडीएम की जांच करवाने एवं अन्य महिलाओं को जागरूक किया जाना आवश्यक है। इस दौरान एमएसीएच अस्पताल में 26 गर्भवती माताओं में जीडीएम की जॉच की गई एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
बताया गया कि जेस्टेशनल डायबिटीज मेलाइटिस 100 में से 10 गर्भवती महिलाओं को हो सकता है। इसकी पहचान गर्भावस्था के दौरान होने वाली जाँचो के साथ बहुत आसानी से की जा सकती है यह जाँच सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। जिन महिलाओं को गर्भावस्था के समय डायबिटीज होता है उनमें से 50 प्रतिशत को अगले 5 से 10 सालो में डायबिटीज हो सकता है। इन महिलाओं के शिशुओं में आगे चल कर डायबिटीज होने का खतरा सामान्य शिशु की तुलना में 8 गुना ज्यादा होता है । शिविर के दौरान नर्सिंग ऑफिसर श्रीमति भावना, श्रीआशीष चौरसिया मीडिया अधिकारी, श्रीमती सरला वर्मा उप मीडिया अधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
=========================
लाडली बहना योजना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रतलाम 10 मार्च 2023/ म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड रतलाम के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बदनारा के द्वारा ग्राम बदनारा में लाडली बहना योजना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बिलखेडी आंगनबाडी केन्द्र में किया गया।
कार्यक्रम में म.प्र. जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्रसिंह सोंलकी, श्री महावीर दास बैरागी, श्री सुभाष पाटीदार, पंचायत सचिव श्री धनश्याम पाटीदार, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष योगेश मालवीय उपस्थित रहे।
श्री विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गांव और वार्ड में शिविर लगेंगे, इसके लिए आपको पहले से सूचना दी जाएगी। आपको फॉर्म भरने में मदद कि जावेगी। 25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। 23 वर्ष से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे। 10 जून को 1000 रुपये की पहली किस्त बहनों के खाते में आ जाएगी।
विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोंलकी द्वारा योजना के संबध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण के लिये मील का पत्थर सबित होगी। पंचायत के सरंपच प्रतिनिधि श्री सुभाष पाटीदार व सचिव श्री घनश्याम पाटीदार द्वारा भी योजना की महत्ता और प्रावधान को विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था तपस्या वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। संचालन समिति सचिव श्री योगेश मालवीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, व बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।
=========================