रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 23 फरवरी 2023 गुरुवार

======================

नामली, रतलाम, धराड़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के आयोजन 27 फरवरी को

रतलाम 23 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में 27 फरवरी को तीन स्थानों पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाने वाला है, इसके अंतर्गत नामली, रतलाम तथा धराड़ में विवाह आयोजन होंगे।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि नगर परिषद नामली द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर नामली में 43 जोड़ों का विवाह होगा। नगर निगम रतलाम द्वारा किए जाने वाले आयोजन में जानकी मंडप विधायक सभागृह के सामने बड़बड़ हनुमान मंदिर परिसर में 14 जोड़ों का विवाह होना तय किया गया है। इसके अलावा जनपद पंचायत रतलाम के अंतर्गत ग्राम धराड़ में अभी तक 12 जोड़ों का विवाह होना तय किया गया है।

======================

विकासखण्ड आलोट में रोजगार मेला आयोजित

45 आवेदकों का चयन कर आफर लेटर प्रदान किए गए

रतलाम 23 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्श व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन में म.प्र. डे. राज्य आजीविका मिशन आलोट द्वारा जनपद पंचायत में खण्ड स्तरीय मेले का आयोजन किया गया।

मेले में 50 रोजगार युवाओं ने पंजीयन करवाया। मेले में पांच विभिन्न कम्पनियों द्वारा सेल्स प्रतिनिधि, आपरेटर, सुपर वाईजर ट्रेनिंग, मशीन वर्कर, सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर आदि पदों पर 45 आवेदकों को रोजगार के साथ स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रारंभिक चयन कर आफर लेटर प्रदान किए गए।

आगामी विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 24 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना, 27 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा, 28 फरवरी को जिला स्तरीय रोजगार मेला शासकीय आईटीआई सैलाना में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नवभारत फर्टिलाइजर लि इंदौर द्वारा 10, स्टेनडर सिक्युरिटी सर्विस बडोदरा द्वारा 8, एसआईएस सिक्युरिटी सर्विस नीमच द्वारा 6, डीडीयूजीकेवाय रतलाम द्वारा 3, आरएसईटीआई रतलाम द्वारा 18 आवेदकों का चयन किया जाएगा।

====================

रतलाम रोजगार मेले में लगभग 10 हजार हितग्राहियों को131 करोड रुपए से अधिक के लाभ प्रदान किए गए

रतलाम 23 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जहां शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में जिले के लगभग 10 हजार हितग्राहियों को 131 करोड़ रुपए से अधिक राशि के लाभ वितरित किए गए। कार्यक्रम में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक, उप संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद वास्कले, नगर निगम के उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाएं तथा अन्य योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, टंट्या मामा योजना, बिरसा मुंडा योजना, भीमराव अंबेडकर योजना, संत रविदास योजना, आचार्य विद्यासागर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। पीएम स्वनिधि में 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार ऋण के लाभ लगभग 1900 हितग्राहियों को प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर में 264 हितग्राही लाभान्वित किए गए। स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के तहत 365 सदस्यों को 886 लाख रूपए के लाभ प्रदान किए गए। पीएम मुद्रा योजना में 727 हितग्राहियों को 2215 लाख रूपए के लाभ प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 442 हितग्राहियों को 3724 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाएं लाखों परिवारों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। बेरोजगारों को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का कार्य कर रहे हैं। डॉ. पांडे ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मेहनत, कर्मठता, कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि रतलाम जिले में कोरोना काल में समूहों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में मास्क बनाकर बीमारी के संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका अदा की है। डॉक्टर पांडे ने चालू वित्तीय वर्ष में रतलाम जिले में हितग्राहीमूलक योजनाओं द्वारा लगभग 22 हजार हितग्राहियों को 300 करोड रुपए के वित्तीय सहायता लाभ देने का जिक्र करते हुए कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रोजगार मेले के आयोजन का उद्देश्य बताया। जिले में नागरिकों को आर्थिक रूप से समृद्ध एवं सक्षम बनाने, आर्थिक तरक्की की दिशा में अग्रसर करने में शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं, कल्याणकारी योजनाओं की भूमिका पर अपने संबोधन में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु शुक्ला ने किया।

बैंक प्रबंधकों का सम्मान किया गया

स्थानीय बरबड विधायक सभागृह में आयोजित रोजगार मेले में जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट बैंक शाखा प्रबंधकों का भी सम्मान किया गया जिनके द्वारा शासन प्रायोजित योजनाओं में बेहतर कार्य किया जाकर लक्ष्य पूर्ति में भागीदारी की गई। सम्मानित प्रबंधकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री अमित कुमार शामिल है। इसके अलावा जिन शाखा प्रबंधकों का सम्मान किया गया उनमें श्री मनीष कश्यप बैंक आफ इंडिया आलोट, श्री समीर कृष्ण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सैलाना, श्री जितेश चौहान एचडीएफसी रतलाम, श्री बृजेश फुलेया पंजाब नेशनल बैंक रतलाम, श्री अमित शर्मा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बांगरोद, श्री जितेंद्र कुमार आर्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया धराड, श्री अपूर्व दोषी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अरनिया पिथा तथा श्री राहुल पाटले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रावटी शामिल है।

पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों के व्यवसाय हेतु क्यूआर कोड बनाए गए

रतलाम में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में शासन की पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के क्यूआर कोड बनाने के लिए कैंप आयोजित किया गया। पेटीएम के साथ शासन के टाइअप अनुसार योजना के हितग्राहियों के डिजिटल क्यूआर कोड बनाए जा रहे हैं ताकि उक्त योजना के सभी हितग्राही अपने व्यवसाय में मात्र डिजिटल लेनदेन ही शत-प्रतिशत रूप से करें। एनआरएलएम के श्री कपिल मारोठिया ने बताया कि जिले में विगत 16 फरवरी तक आयोजित विभिन्न शिविरों में 450 हितग्राहियों के क्यूआर कोड बनाए गए हैं। गुरुवार के रोजगार मेले में 60 हितग्राहियों के क्यूआर कोड बनाए गए, काम लगातार जारी रहेगा।

=============

716 समूहों, 49 ग्राम संगठनों एवं 9 संकुल संगठनों को विकास यात्रा के दौरान 4.93 करोड की सौगात

रतलाम 23 फरवरी 2023/ जिले के ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर तरक्की की राह दिखाने में मध्यप्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन द्वारा महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में 5800 से अधिक महिला स्वसहायता समूहों का गठन कर 60 हजार से अधिक समूह सदस्यों की आर्थिक सुदृढता के लिए शासन द्वारा समय-समय पर आजीविका गतिविधियां संचालित करने और आपसी लेनदेन हेतु चक्रिय एवं सामुदायिक निवेश निधि की राशि दी जाती है। राज्य शासन द्वारा जिले के 716 स्वसहायता समूहों, 49 ग्राम संगठनों एवं 9 संकुल स्तरीय संगठनों के बैंक खातों में 4 करोड 93 लाख रुपए की राशि जमा की गई है। एसएचजी ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संगठनों को उक्त राशि मिलने से आजीविका गतिविधियां और आपसी लेनदेन सुगम होगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूहों का गठन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है, जिन्हें शासन के नियमानुसार चक्रिय राशि प्रति समूह 20 हजार रुपए प्रदान की जाती है, जिससे समूह आपसी ल्ोनदेन कर सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रबंधन इकाई द्वारा 716 स्वसहायता समूहों को 1 करोड 43 लाख रुपए समूहों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं। साथ ही सामुदायिक निवेश निधि के रुप में 1 लाख रुपए प्रति समूह के मान से 9 संकुल स्तरीय संगठनों के 204 स्वसहायता समूहों को 2 करोड 4 लाख रुपए बैंक खातों में जमा किए गए हैं।

ग्राम स्तरीय संगठनों के माध्यम से 146 समूहों को 1 करोड 46 लाख रुपए जारी किए गए हैं। उपरोक्त राशि का उपयोग स्वसहायता समूहों के द्वारा उनके सदस्यों की आजीविका में वृद्धि हेतु की जा रही गतिविधियों के लिए जारी की जाएगी जिससे समूहों के सदस्य आर्थिक रुप से सक्षम होकर अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकेंगे।

==================

विधायक श्री दिलीप मकवाना एवं कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी विकास यात्रा समापन में सम्मिलित हुए

रतलाम / रतलाम जनपद पंचायत के ग्राम सिमलावदा में आयोजित विकास यात्रा समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जन अभियान परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री परमेश मईडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कन्या पूजन किया गया। हितग्राहियों को लाभ वितरण किए गए। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शासकीय स्कूल की शिक्षिकाओं श्रीमती दीपा बिंदोडिया तथा श्रीमती नेहा जैन के निर्देशन में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा विकास यात्रा में दी गई सौगातो का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान शासन की जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाकर हितग्राही प्रसन्नता के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं। विकास यात्रा में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ विकास का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामों में भूमि पूजन लोकार्पण किए गए हैं। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे ने कहा कि विकास यात्रा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ निर्माण कार्यों की सौगात देने के लिए भी है ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा के माध्यम से चहुओर प्रगति परिलक्षित हो रही है। गांव-गांव में विकास की बात हो रही है हितग्राही अपनी खुशी की दास्तां खुद बयान कर रहे हैं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लीलाबाई गणेश मुनिया, सरपंच श्रीमती लीला बाई पाटीदार, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपाल सिंह करजरे, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, लाल बहादुर पाटीदार, श्रवण पाटीदार, राजूबाई भवरलाल डिंडोर, सरपंच सिमलावदा लीला बाई पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, मिना भवर जी, रामसिंह सिसोदिया, ईश्वरलाल जाट, संकरलाल पाटीदार भी उपस्थित थे।

==================-

विकास यात्रा के अंतिम दिवस विधायक डॉ. पाण्डेय ने 1 करोड 68 लाख रूपए के भूमिपूजन, लोकर्पण किए

रतलाम / प्रदेश सरकार ने आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का प्रयास किया।जावरा विधानसभा क्षेत्र करोड़ो के विकास कार्यो की स्वीकृति से विकसित क्षेत्र की ओर अग्रसर हो रहा है।

उक्त विचार विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने विकास यात्रा के अंतिम दिवस ग्राम पिंगराला, बरखेड़ी व ग्राम जड़वासा में जनसंवाद करते हुए व्यक्त किये। इस दौरान एक करोड़ 68 लाख रु की लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। जावरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा जावरा व पिपलौदा विकासखण्ड की 90 ग्राम पंचायतों ,नगर पालिका जावरा व नगर परिषद पिपलोदा में निरन्तर रूप से संचालित की गई। इस दौरान लगभग 42 करोड़ रु की लागत से अधिक के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान कन्या पूजन,कलश यात्रा,स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी व क्षेत्रीय कार्यो की प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को हित लाभ वितरण, उन्नत कृषकों, श्रेष्ठ छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया।रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा में अधिकांश स्थानों पर उपस्थित विधायक डॉ पांडेय ने जनमानस को विभिन्न विकास कार्यो की बधाई भी दी।इसकेअलावा ग्रामीणों के आवास,पेंशन,नामांतरण,बटवारे,आवासीय पट्टो, विद्युत लाईन सुधार,ट्रांसफार्मर लगाने,ग्रामीण मार्ग व खेल मैदानों के मरम्मत करने जैसे विभिन्न निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा, मंडल अध्यक्ष अमित पाठक,गोकुल पटेल,सुरेश धाकड़,रितिक जोशी,जगदीश आंजना, इशाक पटेल,लक्ष्मण पटेल,प्रांजल पाण्डेय,सीईओ अल्फिया खान, नायब तहसीलदार चंदन तिवारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतिम कार्यक्रम में विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने विकास यात्रा में साथ रहे विकासखण्ड के विभागीय अधिकारियों का सम्मान करते हुए कहा कि शासन व प्रशासन विकास के दो पहिये है।विभागीय अमले की सक्रियता व सजगता से योजनाओं की सफलता निर्भर होती है।विधायक डॉ पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को शाल श्रीफल व भेंट देकर सम्मानित किया।

==================-

स्वरोजगार मेले का आयोजन 23 फरवरी को रतलाम में10 हजार से अधिक हितग्राही प्राप्त करेंगे 131 करोड़ के लाभ

रतलाम ।कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में 23 फरवरी को रतलाम में स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय बड़बड़ विधायक सभागृह पर प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित स्वरोजगार मेले में जिले के 10 हजार 103 हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं में 131 करोड़ 23 लाख 94 हजार रुपए के लाभ प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे।

रोजगार मेले में जिन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा उनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, पीएम स्व निधि, सीएम स्ट्रीट वेंडर, स्वयं सहायता समूह, केसीसी, आचार्य विद्यासागर योजना, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना, संत रविदास सावित्रीबाई फुले योजना, बिरसा मुंडा योजना, टंट्या मामा योजना आदि शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}