==========================
सिंगोली । सीमावर्ती सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलस्वा महादेव मंदिर परिसर स्तिथ मंदिर गेट के बाहर आज तीन युवकों द्वारा दिन दहाड़े मंदिर के पदाधिकारियों के साथ मारपीट कर 2 लाख रुपए ओर कान की मरकी (झोला)-लूट ली। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश चन्द्र अहीर ओर ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ के साथ मारपीट कर 2 लाख की नगदी के साथ अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर के कानो के मरकी तोड़ लिए। मारपीट में अध्यक्ष के कानों से मरकी को खींचने से अध्यक्ष का कान कट गया वही अन्य युवकों द्वारा पत्थरों से हमला कर मंदिर ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।घटना की सूचना के बाद मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चन्द्र अहीर के परिजन गंभीर घायल अवस्था मे उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए लाए,जहां पुलिस द्वारा उनका मेडिकल कराया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना-
ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चन्द्र अहीर ने बताया की बुधवार सुबह सुबह 8 बजे वो और मंदिर ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ तिलस्वा महादेव मंदिर गेट के बाहर बातचीत कर रहे थे, इस दौरान तिलस्वा निवासी अर्जुन पिता रामचंद्र अहीर, रंजीत पिता अर्जुन अहीर,गोविंद पिता नंद अहीर ने आकर मारपीट शुरू कर दी और कान में पहनी एक सोने की लगभग 2 तोले की मरकी के साथ दो लाख की नकदी लूट कर ले गए। घटना में उन्हें कान, सिर एवं सीने में चोट आई है। सचिव मांगीलाल धाकड़ के हाथ में गंभीर चोट लगी है मामले को लेकर मंदिर पदाधिकारियो की ओर से पुलिस को इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
रमेशचन्द्र अहीर- अध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट
जानकारी में सामने आया हैं कि मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी अध्यक्ष द्वारा एसपी को कई बार शिकायत कर आरोपियों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई है लेकिन कार्रवाई नहीं होने से उक्त आरोपियों द्वारा आज मंदिर परिसर के बाहर आकर मारपीट कर घटना को अंजाम दे दिया