जिला स्तरीय सेमीफाइनल के द्वितीय क्रिकेट मैच में रतलाम ने पहली पारी में 215 रन बनाये
जिला स्तरीय सेमीफाइनल के द्वितीय मैच में रतलाम ने पहली पारी में 215 रन बनाये
अक्षय मरमट ने 67 व विराट ठाकुर ने खेली 62 रन की शानदार पारी
मन्दसौर। उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन व मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान स्थानीय नूतन स्टेडियम में 21 से 24 फरवरी तक चार दिवसीय अंडर-13 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें दूसरा सेमीफायनल नीमच व रतलाम के बीच गुरूवार को शुरू हुआ। जिसमें रतलाम ने पहली पारी में 215 रन बनाये एवं नीमच पहले दिन की समाप्ति तक बिना कोई नुकसान के 28 रन बनाये। द्वितीय दिवस का मैच आज प्रातः 9.30 से सायं 4.30 बजे तक नूतन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल मैच में जीतने वाली टीम उज्जैन में फाइनल मैच खेलेगी।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन मंदसौर के सह सचिव श्री नवीन खोखर ने बताया कि दो दिवसीय द्वितीय मैच में रतलाम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। रतलाम ने पहली पारी में 84.8 ओवर में 215 रन बनाकर ऑल आउट हुई। रतलाम के बल्लेबाज अक्षय मरमट ने 67 रन की शानदार पारी खेली उनका साथ विराट ठाकुर ने देकर 62 रन बनाये। नीमच के गेंदबाज हार्दिक सिंहल ने 5 विकेट तथा मयंक सोनी ने 4 विकेट लिये।
जवाब में नीमच ने पहला दिन की समाप्ति तक बिना विकेट खोये 6 ओवर में 28 रन बनाये। ओपनर बल्लेबाज मयंक सोनी 19 रन व मित्रजीत श्रीवास्तव 6 रन पर खेल रहे है। आगे का मैच आज खेला जाएगा।मैच में अम्पायर श्री शाहिद खान, श्री धीरेन्द्र नोगीया व स्कोरर श्री नीरज सिसोदिया (उज्जैन) है।
मैच के दौरान मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मुकेश काला, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सदस्य डॉ एस एस भाटी, सचिव श्री आदित्यसिंह चौहान, सह सचिव श्री नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया, राजू अखेरिया, स्टेडियम मैनेजर शाईन कुरेशी, आमिन चौधरी, मुकेश कुमावत, निलेश खोखर, सन्नी गोसर सहित खेल प्रेमियों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।