विवेकानंद हाई स्कूल में गायन एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पंजीयन अंतिम तिथि 25 फरवरी
**************************
सीतामऊ।नगर के छात्र /छात्राओं हेतु निशुल्क गायन एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानन्द सरस्वती शिशु मंदिर & उमावि सीतामऊ में बच्चों की प्रतिभा को खोजने का एक अनूठा प्रयास कार्यक्रम होने जा रहा है
आयोजन प्रतियोगिता की 26 फरवरी 2023 रविवार को दोपहर 3.00 से 5.30 तक जिसमें भाग लेने वाले प्रभागी 03 वर्ष से 15 वर्ष तक आयु सीमा के छात्र छात्राओं हेतु विवेकानन्द सरस्वती शिशु मंदिर & उमावि सीतामऊ में अपना रजिस्ट्रेशन का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 03 बजे तक। अंतिम तिथि दिनांक 25 फरवरी 2023.शनिवार दोपहर 03 बजे तक करवा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करें।
विद्यालय के संचालक अशोक जैन ने अभिभावक बंधुओं से अनुरोध किया कि बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बच्चों को प्रेरित करने का प्रयास करे ।प्रतिभावान छात्रों का चयन विशिष्ठ जनों द्वारा किया जाकर संस्था में ससम्मान पुरस्कृत किया जाएगा ।